मैं नहीं जानता कि सेंचुरियन का वास्तविक अर्थ क्या है ! दक्षिण अफ्रिका के इस खेल मैदान को सेंचुरियन क्यों कहते हैं ? गूगलिंग करके जानने का प्रयास किया तो हर बार सेचुरियन खेल मैदान का ही जिक्र। माथा खराब होता और गूगलिंग बंद कर देता। आज जाना कि सेंचुरियन का मतलब है सचिन तेंदुलकर। काशीका बोली में 'ईयन' लगा देने से शब्द का बहुवचन हो जाता है। जैसे जंगली काबहुवचन 'जंगलियन'। लड़की का बहुवचन 'लड़कियन'। वैसे ही सेचुरी का बहुवचन 'सेंचुरियन' हुआ। एक सेंचुरी लगाने वाले को सेंचुरी बाज तो ढेर सारी सेंचुरी लगाने वाले को सेंचुरियन कहा जाय तो क्या गलत है ! सचिन ने तो आज सेचुरी का अर्द्ध शतक ही पूरा कर लिया है। पूरा राष्ट्र सचिन की इस सफलता से प्रसन्न है। बीच-बीच में आने वाले खुशी के ऐसे लम्हों से ही राष्ट्र गौरवान्वित होता है। आज सचिन ने अपने देशवासियों को नव वर्ष के पूर्व ही एक नायाब तोहफा दिया है। हमें सचिन पर गर्व है। हम उनकी इस महान सफलता के लिए उन्हें बधाई देने के साथ-साथ अपना आभार भी व्यक्त करते हैं। आज सचिन ने क्रिकेट के इतिहास में मील का एक और पत्थर पार कर लिया है। आज मुझे सेचुरियन का अर्थ भी ज्ञात हो गया। सेंचुरियन का मतलब है सचिन तेंदुलकर। आइए हम खुशियाँ मनाएं और उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दें।
(चित्र गूगल से साभार)
सच में यह ख़ुशी सेंचुरी (शताब्दी) में ही मिलती है। वक़्त ख़ुशी मनाने का है।
ReplyDeleteसेंचुरियन का मतलब सचिन तेंदुलकर ....सचिन के लिए शुभकामनायें ..
ReplyDeleteसहमत हे जी
ReplyDeleteफिलहाल मैं तो आपको शीघ्र ही ब्लॉगर सेंचुरियन बन्ने की शुभकामना देता हूँ !
ReplyDeleteसही है।
ReplyDeleteसचिन का एक फैन मैं भी हूँ ...शुभकामनायें इस महा नायक को जिसने देश का नाम ऊंचा रखने में बरसों से देश का झंडा हाथ में रखा है ! शुभकामनायें आपको !
ReplyDeleteआपने शुभकामनाएं भी नए अंदाज़ से दीं :)
ReplyDeleteहमें गर्व है की हमने सचिन की एक से लेकर ५० तक की सारी सेंचुरिज देखी ।
ReplyDeleteएक जीता जागता लेजेंड है सचिन ।
बहुत बहुत बधाईयाँ। और सचिन को शुभकामनायें कि आगे भी इसी तरह शतक मारते रहें।
ReplyDelete.सचिन के लिए शुभकामनायें ..
ReplyDeleteDevendra jee........ek dum aapne apne andaj me Sancturian ka meaning nikal liya.......aur ham bhartiya aapse sahmat bhi honge...........kash Tendulkar 100 sanctury banaye...:)
ReplyDeleteमै भी आपकी बात से सहमत हो गया कि सेंचुरियन का मतलब सचिन तेंदुलकर.सचिनको हार्दिक बधाई.
ReplyDeleteवाह वाह सचिन ! कमाल कर दिया.....हारते मैच में भी लोगों को प्रसन्न कर दिया.
अपने सचिन का बहुत सुन्दर फोटो लगाया,इसके लिये धन्यवाद.
सचिन को बधाई व टीम को संबल।
ReplyDeleteसचिन को ढेरों बधाइयाँ.
ReplyDeleteवैसे अब स्टेडियम का नाम बदल गया है, SuperSports Park.
और यह सर्वथा सही भी है, जीतता बेहतर Sports ही है.
Innings की हार के बाद ख़ुशी जैसा कुछ संभवत नहीं रहता मेरे लिए. खैर, खेल जीता. वही महत्वपूर्ण भी है.
अंत में, सचिन को फिर से सलाम.
VYAKTIGT TOUR PR SACHIN KO BADHAI ,LAKIN DURBHYAGY SE WAHI MATCH HUM PARI SE HAAR GAYE...
ReplyDeleteARTHAT SACHIN KE KHATE MAIN EK OR SATAK JBKI DESH KE NAAM EK OR HAAR.........
... badhaai va shubhakaamanaayen !!!
ReplyDeleteदेवेन्द्र जी सेंचुरियन पे एक कविता ही लिख देते .....
ReplyDeleteसचिन के लिए ....बल्ले-बल्ले ......!!
आपकी शुभकामना में हम भी साथ हैं .
ReplyDelete