11.6.13

बारिश

फिर पसीना
पोछ कर
पढ़ने लगा
उनके शहर में
आज फिर 
बारिश हुई!

देखा है हमने
अपने शहर से
बादलों को
रूठकर जाते हुए 
औ. सुना है..
देखा है तुमने
बादलों को
झूमकर
गाते हुए!

कहो न!
क्या सच में 

तुम्हारे भी शहर में
बारिश हुई!


यार! 
बिजली भी नहीं
अपने शहर में
इनवर्टर बुझ जाये कब
पता नहीं है
तपता रहा
धूप में

दिन भर यहाँ
उतार कर
फेंके हुए शर्ट से
श्वेत चकत्ते
हँस रहे
मुझ पर
झर रहे हैं
स्वेद कण
अब भी

और तुम
लिखते हो कि
मौसम सुहाना है!

झूठ मत बोलो, बताओ
क्या सच में
तुम्हारे ही शहर
बारिश हुई!


यार!
जब बारिश हुई तो क्या, 

सूँघ पाये
उस सोंधी सुगंध को
जो निकलती है धरा से
पहली बारिश में!
महसूस भी कर पाये 
खुशबू जरा सी
जो बिखरती है हवा में
बाट जिसकी जोहते थे
पागलों की तरह
हर साल हम!

क्या
भीग पाये बारिश में?
या 
ओढ़ छाता
खरीद कर
आलू-नेनुआ
डांटते हुए बच्चों को
घुस गये
घर में
बाबूजी की तरह!

झूठ लगती हैं मुझे 
बातें तुम्हारी
भीगे नहीं होगे 
तुम अभी, पूरी तरह
देखकर छींटे जरा सी
चीखते हो क्यूँ?
आज मेरे शहर
बारिश हुई!

फिर पसीना
पोछ कर
पढ़ने लगा
उनके शहर में
आज फिर
बारिश हुई!
.........




25 comments:

  1. पहली बारिश के बहाने कई यादें ताज़ा कर गई आपकी ये रचना ...
    कई चित्र केनवस पे उभर आए ...

    ReplyDelete
  2. हमारे यहां तो मान्सून आ पहुंचा है, आपके यहां भी आता ही होगा, सुंदर रचना.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. बढ़िया .....
    पूरी रचना एक साथ पढना अच्छा लगा..

    अनु

    ReplyDelete
  4. प्रवाहमय सुंदर रचना,बढ़िया प्रस्तुति ,,,

    recent post : मैनें अपने कल को देखा,

    ReplyDelete
  5. होगी बरिश , और इस बार सब भींग भी लेगें ! :)

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर ...

    ReplyDelete
  7. मौसमों की राह नही तकती बदली
    मेरी पलकों में छुप जाती है
    जब भी उसका मन चाहे
    बिन मौसम ही बरस जाती है...

    ReplyDelete
  8. वर्षा , बरखा , नेहा , मेघा -- सब दुःख देती हैं। :)

    ReplyDelete
  9. जो भी हो बारिश का बेकरार इंतज़ार है

    ReplyDelete
  10. आ रही है वह ,आहट आने लगी,कभी भी झमकती आ खड़ी होगी सिर पर !

    ReplyDelete
  11. बारिश की आहट आई तो है ......बहुत सी यादों को समेटे सुंदर रचना

    ReplyDelete
  12. आपने लिखा....हमने पढ़ा
    और लोग भी पढ़ें;
    इसलिए कल 13/06/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    आप भी देख लीजिएगा एक नज़र ....
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  13. आज बरसी है बदली
    आती चली जाती थी
    बूंदें गिरी और बह गईं
    सोंधी खुशबु नहीं मिली
    बहुत सुन्दर रचना... शुभकामनायें

    ReplyDelete
  14. वाह क्या बारिश हुई है उनके शहर में ही सही । य़हां भी होगी और आप मुस्कुरायेंगे, कि मेरे शहर में भी आज बारिश हुई ।

    ReplyDelete
  15. वाह.......अति सुन्दर ......

    ReplyDelete
  16. वाह... बारिश के बहाने सम्वाद... सुन्दर रचना... बारिश की बधाई

    ReplyDelete
  17. बहुत सुंदर रचना प्रभावशाली प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  18. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  19. बारिश की बूंदों सी भीगी-भीगी रचना... बहुत बहुत बधाई...

    @मानवता अब तार-तार है

    ReplyDelete