17.2.13

दुन्नो हाथे लढ्ढू



दुन्नो हाथे में लढ्ढू 'हीरो' कब्बो ना मिली
लड़की चहबे फैंटास्टिक, नखरा झेले के परी।

दुन्नो हाथे में लढ़्ढू 'राजा' कब्बो ना मिली
लड़की बोली इंगलिश-विंगलिश, करवाचौथ ना करी।

दुन्नो हाथे में लढ्ढू 'प्यारे' कब्बो ना मिली
जब कमाई चौचक त चूल्हा फूंके के परी।

दुन्नो हाथे में लढ्ढू चाहे भारत सरकार
पूँजीपती चाभें माल, जनता करे जय जयकार।

दुन्नो हाथे में लढ्ढू चाहें नेता हमार
करें एक्को नाहीं काम, जीत होखे बारम्बार।

दुन्नो हाथे मे लढ्ढू, नौकरीशाही कs प्यार
नता कहे ईमानदार, करी चौचक भ्रष्टाचार।

दुन्नो हाथे में लढ्ढू 'राजा' कब्बो ना मिली
मालिक होई लालम लाल, जनता रोइबे करी।

दुन्नो हाथे में लढ्ढू 'प्यारे' कब्बो ना मिली
जैसन करबा तू काम, वैसन भरे के परी।

दुन्नो हाथे में लढ्ढू 'साहब' कब्बो ना मिली
करबा चोरी त सब चोर कहबे करी।

दुन्नो हाथे में लढ्ढू, हउवे लोभी सपना
जेतना देखी जे ओतना नचबे करी।
...................................................................

11.2.13

आलू-चना।


अच्छा खासा रविवार था। अच्छा इसलिए कि छुट्टी थी और खासा इसलिए कि मुझे कोई खास काम नहीं था। फरवरी की उतरती ठंड थी, नहाया था और स्वच्छ वस्त्र धारण किये, गुनगुनी धूप में बैठकर सरसों के फूल.. नहीं, तेल में तला आलू-चना खा रहा था।

बदरी कभी बताकर नहीं छाती। काली घटा कभी भी घिर कर आ सकती है।  मैं प्रसन्न था तभी एक हादसा हो गया! मुक्त छंद वाले एक कवि मित्र, उन्मुक्त भाव से छत पर चढ़े चले आ रहे थे। उन्हें देखते ही मैं हकबकाहट में आलू-चने के बीच श्रीमती जी द्वारा प्यार से समर्पित हरा मिर्चा पूरा खड़ा चबा गया। इधर मैं तीते से सी-सी कर रहा था उधर मेरे कवि मित्र तेजी से सीढ़ी चढ़ने के कारण हाँफ रहे थे। दोनो की सांसें तेज-तेज चल रही थीं। मुझे देखते ही बोल पड़े..मिर्ची लगी क्या ? फिर नमस्कार के बाद बिला सकुचाए कबूतर की तरह गुटरियाने लगे,  "हें.. हें.. हें.. लगता है धूप में बैठकर कुछ खा रहे हैं! क्या खा रहे हैं?  हमने आज एक नई कविता लिखी है। सुनिये, सुना रहे हैं।" उन्होने मुझे कुछ कहने का अवसर नहीं दिया। मैने दुखी मन से पानी पीया और उन्हें देर तक मिर्च जलित, अश्रुपूरित निगाहों से अवाक हो देखता रहा।

यह लोगों की आदत होती है कि आपको जो करते देखते हैं वही पूछ बैठते हैं। आप सुबह चाय की दुकान में बैठकर अखबार पढ़ना शुरू किये नहीं कि कोई धप्प से आपकी खोपड़ी पर सवार हो प्रश्न का हथौड़ा जमा देगा, "अखबार पढ़ रहे हैं?" आप बीबी से झगड़ कर चाय पीने नहीं आये हैं तो ठीक वरना क्रोध में कह सकते हैं, "नहीं, पढ़ नहीं रहे हैं, इसको अपना चेहरा दिखा रहे हैं! पढ़ तो अखबार हमको रहा है।"

बहरहाल जोश से भरे कवि जी को रोकने की गरज से मैने कहा, "रूकिये! पानी-वानी पी लीजिए, थोड़ा आराम कर लीजिए, इत्ती जल्दी क्या है? वे बोले, "नहीं, नहीं... ठीक है। हम घर से अभी खा पी कर चले हैं। फारमेल्टी की कोई जरूरत नहीं है, आप बस हमारी कविता सुन लीजिए और बताइये कैसी है? आपको तो पता ही चल गया होगा कि अफ़जल गुरू को फाँसी दे दी गई! उसी पर लिखा है। मेरे कुछ कहने से पहले ही वे शुरू हो गये...

अच्छा किया कसाब को फाँसी चढ़ा दिया
अच्छा किया अफ़जल को फाँसी चढ़ा दिया

बलात्कार किया जिन पापियों ने बस में
सबको अब चुन-चुन के फाँसी पे चढ़ा दो।
..........................................................

मैं यही सब सुन-सुन कर पहले से ही बहुत पका हुआ था।  खीझकर  सच बोल दिया..."कविता सुना रहे हैं या सड़क पर खड़े होकर चुनावी नारा लगा रहे हैं!" इत्ता सुनना था कि कवि जी सकपका  गये। आश्चर्य से बोले, "यह तो आलोचना है!" मुझे भी शब्द भ्रम हो गया। मैने समझा, वे जान गये कि मैं आलू-चना खा रहा हूँ! बोला,  "हाँ, आलू-चना है। बढ़िया है।"

बहुतों की यही कमजोरी होती है। कटु आलोचना के बीच भी एकाध शब्द को अपनी प्रशंसा मान फूले नहीं समाते। वे मेरे अंतिम शब्द को सुनकर थोड़े खुश हुए फिर अचानक से अकबका गये..

बढि़या है तो आलोचना कैसे है? तारीफ हुई!!! हें हें हें.. आप मजाक अच्छा कर लेते हैं।

मैने कहा, "मजाक नहीं कर रहा यार! यह वाकई आलू-चना है। मैं आपकी कविता की आलोचना की नहीं अपने आलू-चना की बात कर रहा हूँ। आपकी कविता बेकार है, खाकर देखिये यह बहुत बढ़िया है।"

वे अब बात पूरी तरह समझ चुके थे। गुस्से से उठे और जैसे चढ़े थे वैसे ही बड़ाबड़ाते हुए उतर गये- "पढ़े-लिखे लोगों का यह हाल है तो अनपढ़ों से क्या उम्मीद की जाय! कविता की समझ अब किसी में नहीं रह गई है। इस देश को अब भगवान ही बचा सकता है।"

मैं ठगा सा उनको जाते हुए देखता रहा। मैने महसूस किया कि मुझसे गलती हो गई। उनकी कविता नहीं सुनी, नहीं सुनी लेकिन बेवकूफी से अपना भी तो एक अच्छा पाठक गवा दिया! :) अच्छा खासे रविवार पर शनी की कृपा कुछ ऐसे भी होती है।
...........................

10.2.13

ब्लॉगर को सम्मान

जनसंदेश टाइम्स, बनारस के 6 फरवरी 2013 को एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनीवार, 9 फरवरी को बनारस के होटल आइडियल टॉवर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीईआरटी के पूर्व चेयरमैन श्री जगमोहन सिंह राजपूत थे। इनके अलावा असम के डीजीपी, विद्यापीठ के पूर्व वाइस चांसलर प्रो0 एस एस कुशवाहा, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री सुरेंद्र पटेल, विधायक श्री अजय राय, श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव, श्री दीपक मधोक, सम्मानित मेयर समेत बनारस के कई विशिष्ट और गणमान्य लोगों की मौजूदगी ने आयोजन को भव्य बना दिया।  इस कार्यक्रम में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें विषय था-काशी के विकास में मीडिया की भूमिका। सभी वक्ताओं ने विषय  केद्रित अपने सारगर्भित विचारों से आयोजन को पूर्णतया सफल बनाया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में अखबार के बनारस यूनिट में बेहतर काम करने वाले मीडिया कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। 


मेरे लिए इस आयोजन का सबसे सुखद पल तब आया जब ब्लॉग जगत में सभी के अत्यधिक प्रिय ब्लॉगर डा0 अरविंद मिश्र जी का नाम पुकारा गया। उन्हें यह सम्मान विज्ञान लेखन में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया। 


डा0 अरविंद मिश्र अपने मित्र के साथ सम्मान प्राप्त कर मंच से नीचे उतरते हुए । मैने कहा..ठहरिये महाराज !कहाँ चले जा रहे हैं, बिना फोटू खिंचाये?  कहना न होगा कि मुझे वहाँ पा कर वे अतिप्रसन्न हुए।


भोजनोपरांत मित्र के साथ फुरसत और सुकून के दो पल। 



9.2.13

शब्दों की रोशनी

अंधेरी राह में
घने वृक्षों के पास
कुछ शब्द दिखे
गुच्छ के गुच्छ!

जुगनुओं की तरह
आपस में टकराते,
बिखरते,
फिर लौट आते...
शायद वहीं
जहाँ से
उड़ना शुरू किये थे।

तेजी से
बदल रहे थे
शब्दों के क्रम
हो रहा था
चमत्कार!

मैं
मुग्ध हो
उनके अर्थ तलाशता रहा  रात भर
और
सुबह हो गई।

...........