बहुत दर्द होता है
मरने से पहले
एक बार मर जाओ
तो आसान होता है जीना!
मरने से पहले
एक बार मर जाओ
तो आसान होता है जीना!
हँसो मत
अपने जीवित होने का सुबूत दो
मरने के बाद
जानते हो क्या होता है?
आदमी
ट्रेन में बैठ कर
मेरी तरह
पटरी-पटरी भागता है!
एक कदम चले बिना
मीलों की दूरी का हिसाब मांगता है
बैठे-बैठे
खिड़की से
मजदूरों, किसानों को धूप में काम करते देख
उन्हें मुर्दा
खुद को जिंदा समझता है!
बहुत आसान है
मरने के बाद
पटरी पकड़ कर
चलते चले जाना
अपने जीवित होने का सुबूत दो
मरने के बाद
जानते हो क्या होता है?
आदमी
ट्रेन में बैठ कर
मेरी तरह
पटरी-पटरी भागता है!
एक कदम चले बिना
मीलों की दूरी का हिसाब मांगता है
बैठे-बैठे
खिड़की से
मजदूरों, किसानों को धूप में काम करते देख
उन्हें मुर्दा
खुद को जिंदा समझता है!
बहुत आसान है
मरने के बाद
पटरी पकड़ कर
चलते चले जाना
यकीन न हो तो
मरने से पहले का दर्द
और
मरने के बाद का सुकून
उस किसान से पूछो
जिसने जीवन के बोझ से घबड़ाकर
आत्महत्या कर लिया
मरने से पहले का दर्द
और
मरने के बाद का सुकून
उस किसान से पूछो
जिसने जीवन के बोझ से घबड़ाकर
आत्महत्या कर लिया
जीना सरल नहीं है
मरना तो और भी कठिन है
आसान है तो बस्स
मरने के बाद
जीते चले जाना
मरना तो और भी कठिन है
आसान है तो बस्स
मरने के बाद
जीते चले जाना
क्या कहा?
आत्महत्या करेंगे!
तब तुम
मेरी बात समझ ही नहीं पाये
आत्महत्या
वही कर पाता है
जो जीवित है।
आत्महत्या करेंगे!
तब तुम
मेरी बात समझ ही नहीं पाये
आत्महत्या
वही कर पाता है
जो जीवित है।