चाणक्य के जासूस पढ़ने के बाद से ही इस पुस्तक के लेखक 'श्री त्रिलोक नाथ पांडेय' सर के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने की इच्छा थी। महीनों से मन में एक अपराध बोध था कि गुरुदेव इसी शहर में रहते हैं और मैं उनसे आज तक नहीं मिल पाया। दूसरे शहर में नौकरी और छुट्टी के दिन प्रातः की साइकिलिंग, भ्रमण, घर के काम और शाम को साहित्यिक गोष्ठियों में जाने के शौक के कारण मित्रों से भी मुलाकात के लिए समय निकालना कठिन हो जाता है। बहुत सोचने के बाद तय किया कि क्यों न एक छुट्टी के दिन साइकिल गुरुदेव के घर की ओर मोड़ दिया जाय! अपनी साइकिलिंग/प्रातः भ्रमण भी हो जाएगी, गुरुदेव का आशीर्वाद भी मिल जाएगा।
आज बुद्ध पुर्णिमा की छुट्टी थी तो मन ही मन आज भोर का दिन तय किया। गुरुदेव DLW मार्ग में निराला नगर कॉलोनी, महमूरगंज के पास रहते हैं। भोर में उठकर गूगल सर्च किया तो मैप मेरे घर से निराला नगर की दूरी 11 किमी दिखा रहा था। सोचा, नमो घाट १० किमी दूर है, वहां तक तो जाता ही रहता हूं, बस एक कि.मी. ही अधिक चलना पड़ेगा, जाया जा सकता है, इतनी सुबह गुरुदेव मिल ही जाएंगे।
जब घर से निकला, भोर के 4.30 हुए थे, आकाश में भोर वाले तारे और पूनम का चांद खिला हुआ था,सड़कों पर लैंप पोस्ट की सभी बत्तियां जल रही थीं, बनारस शहर के मध्य मार्ग से जाना था, भीड़ तो होनी ही थी लेकिन अभी वाहन कम थे और इक्का दुक्का मॉर्निंग वॉकर भी दिखाई दे रहे थे।
पांडेपुर चौराहे से होते हुए वरुणापुल, चौकाघाट पहुुंच कर वरुणा नदी के दर्शन करने लगा। पुल के दोनो ओर झालर जल रहे थे, G20 के कारण शहर की सजावट की गई थी, वह अभी दिख रही थी। रुककर एक तस्वीर खींचकर ज्यों ही आगे बढ़ा, साइकिल ने चलने से इनकार कर दिया! उतरकर देखा तो चकित रह गया, पिछले पहिए में हवा ही नहीं थी! यह कैसे हुआ? घर से निकलने से पहले मैंने खूब हवा भरी थी, कहीं कोई कील तो नहीं धंस गई!!! पहिया घुमाकर ध्यान से देखने पर जल्दी ही एक लम्बी कील हाथ में आ गई। समझ गया, भरत मिलाप से पहले लंका कांड यहीं हो गया। वरुणापुल पर बैठे एक ठेले वाले से पंचर बनाने वाले के बारे में पूछा तो उसने ठगा सा जवाब दिया, "आठ बजे से पहिले केहू ना मिली, इतना सबेरे के आई?"
अब मेरे सामने दो ही विकल्प था, पैदल वापस लौट चलूं या हिम्मत कर आगे बढूं, शायद कोई पंचर बनाने वाला मिल जाय! वापस लौटना बुजदिली होती, मैने हिम्मत दिखाई और पैदल पैदल आगे बढ़ चला। सोचा, कोई पंचर बनाने वाले की दुकान दिख जाय बस, वह नहीं होगा तो साइकिल वहीं लॉक करके ऑटो पकड़ लुंगा, गुरुदेव से मिलकर वापस लौट कर पंचर बनवाऊंगा।
चौका घाट चौराहा पार कर लगभग 100 मीटर आगे बढ़ा तो पटरी पर बाईं तरफ एक पंचर बनाने वाला दिख गया! उस समय मुझे वह बहुत प्यारा लगा। साइकिल वहीं खड़ी कर मैने सबसे पहले उसका नाम पूछा, उसने न केवल प्रेम से अपना नाम बताया, बल्कि मेरे साइकिल का ट्यूब भी खोलने लगा। ट्यूब की जांचकर ओम प्रकाश ने बताया, "दू जगह कटिया छेद कइले हौ।" मैने कहा, "तू मिल गइला, अब कउनों चिंता नाहीं, दू जगह पंचर होय या तीन जगह, कै बजे दुकाने आवला?" उसने हंसते हुए कहा, "हम त भोरिए में पांचे बजे आ जाइला मालिक!"
वहीं चबूतरे पर बैठे-बैठे मन ही मन वरुणापुल के ठेले वाले की बात याद करने लगा, "आठ बजे से पहिले केहू ना मिली, इतना सबेरे के आई?" अगर उसकी बात से डर कर लौट गया होता तो कितनी बड़ी बेवकूफी होती! आम आदमी जिस विषय में कोई ज्ञान नहीं होता, वहां भी वह अपनी राय देने से नहीं चूकता! नहीं पता हो तो कह सकता था, 'हमको नहीं पता' लेकिन नहीं, उस विषय में भी ज्ञान देना है जिसकी उसको कोई जानकारी नहीं!!!"
पंचर बनवाकर लगभग 2 किमी आगे मलदहिया चौराहे से काशी विद्यापीठ का मार्ग पकड़ा तो दिखा, दाईं ओर फूलों की मंडी सजी हुई थी, गेंदों के फूलों की बड़ी-बड़ी मालाएं बिक रही थीं, और भी कई प्रकार के फूल थे, वहीं रुककर सब नजारे देखने लगा फिर सोचा, इतनी सुबह बिना बताए किसी के भी घर जाना अच्छी बात तो नहीं, पता नहीं गुरुदेव किस हाल में होंगे! जगे भी होंगे या नहीं, आज बुद्ध पुर्णिमा है कहीं गंगा स्नान को निकल गए होंगे तो जाना बेकार ही होगा! हालांकि गुरुदेव से फेसबुक चैट के माध्यम से बहुत पहले घर का पता और मोबाइल नंबर ले लिया था लेकिन सोचा, पता पूछने के बहाने कम से कम अपने आने की सूचना दे दी जाय और गुरुदेव का हाल तो ले ही लिया जाय, न होंगे तो यहीं से लौटने में भलाई है, अभी भी गूगल 4 किमी की दूरी बता रहा है, पर्याप्त साइकिलिंग तो हो ही चुकी। यही सब सोचते सोचते मैने मोबाइल लगा ही दिया।
गुरूदेव अभी सो कर उठे थे। खूब उत्साह से उन्होंने रास्ता बताया और आने के लिए स्वागत किया। यह उनकी विनम्रता है कि फेसबुक मित्र सूची में होने के कारण वे मुझे मित्र संबोधित करते हैं, यह अलग बात है कि उनकी उम्र और योग्यता के आगे नतमस्तक होने के कारण मैं उन्हें गुरुदेव मानता हूं। उनकी बातें सुनकर मेरा उत्साह दूना हो गया और साइकिल की पैडिल तेज चलने लगी।
बनारस के पक्के महाल की गलियों की तरह संकरी गलियों से गुजरते हुए, उनके बताए पते पर जब मैं पहुंचा तो वे घर के दरवाजे पर ही खड़े मिले। खूब आत्मीयता से उन्होंने मेरा स्वागत किया और घर की एक मंजिल ऊपर बने बैठके में प्रेम से बिठाया। सबसे पहले तो घर की बनी मिठाई और पानी ले आए फिर कहा, "दूर से साइकिल चलाकर आए हैं, पहले आराम कीजिए। चाय कैसी पिएंगे? शुगर फ्री या चीनी वाली?" वे फुर्ती से एक मंजिल उतरकर पानी लाते, चाय लाते और मैं शर्म से गढ़ा जा रहा था, "आज मैने देव को कितना कष्ट दिया!"
बहुत देर तक गुरूदेव से पारिवारिक/सेवा/लेखन संबधी बातें हुईं, शरीर स्वस्थ, मन प्रसन्न और आत्मा तृप्त हुई। गुरूदेव ने बताया, "देर से सोते हैं, देर से उठते हैं, आपकी तरह घूमने कहीं नहीं जाते, घर में ही पड़े रहते हैं। अभी मेरे और पत्नी के अलावा घर में कोई नहीं रहता, बच्चे अपने-अपने काम के स्थान पर हैं।"
गुरुदेव किसी परिचय के मोहताज नहीं, जितना श्रम उन्होंने सेवा के समय किया होगा, उसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने लेखन शुरू किया और एक से बढ़कर एक साहित्यक सृजन अनवरत जारी है। अंग्रेजी का विद्वान सेवानिवृत्ति के बाद हिंदी साहित्य को इतना कुछ दे रहा है, यह अचरज की बात है। प्रेम लहरी, चाणक्य के जासूस, खुपिया गिरी युगे-युगे, काशी कथा जैसी अनवरत जारी इस शृंखला में 'चाणक्य के जासूस' पढ़कर मैं इनका मुरीद तो बहुत पहले हो चुका हूं, अभी 'राज कमल प्रकाशन' से प्रकाशित एक ताजा कृति 'महाब्राह्मण' पढ़ने के लिए मेरे पास धरी है। बातों ही बातों में पता चला कि अभी हनुमान जी की आत्मकथा पर उनकी लेखनी चल रही है! इतना कुछ पढ़ने/लिखने के बाद भी कितनी सहजता से कहते हैं, "कुछ नहीं करता, घर पर ही पड़ा रहता हूं!" जीवन में अपनी थोड़ी सी उपलब्धि पर गौरवान्वित होने और अहंकार में डूब जाने वाले व्यक्ति बहुत देखे हैं लेकिन इतना सफल जीवन जीने के बाद, इतनी सरलता कम ही लोगों में दिखती है। ईश्वर से बस यही प्रार्थना है कि उनको खूब लम्बा और स्वस्थ जीवन दे ताकि हमें उनसे बहुत कुछ पढ़ने/सीखने को मिले।
भोर में साइकिल चलाना आनंद दायक है, धूप निकलने के बाद साइकिल चलाना कष्टप्रद होता है। सुबह के 7.30 होने जा रहे थे, धूप सर पर सवार हो चुकी होगी, अब निकलना चाहिए, सोचकर मैने देव से जाने की अनुमति मांगी और फिर आने का वादा कर आशीर्वाद लिया और घर की ओर लौट चला। आज की साइकिलिंग सबसे अच्छी और यादगार रही।
..................
No comments:
Post a Comment