1.12.12

संभावना


हो नहीं पाया अभी
पूरा वणिक ही
हो नहीं पाया अभी
इतना विवश भी
खेत में न छोड़ पाये चार दाने
कृषिजीवी
हैं अभी भी
अन्नदाता
देखिये न!
परिंदे,
उड़ रहे हैं गगन में।

माना प्रदूषित
हो चुकी हैं शैलबाला
आचमन भी असंभव
कूल में अब
प्राण रक्षक
हैं अभी कल्लोलिनी ही
देखिये न!
मछलियाँ,
तैरतीं अब भी नदी में।

आदमी भी रहेगा इस धरा में
जायेगा फिर
इस सदी से उस सदी में
होगी नहीं उसकी कभी
यात्रा अधूरी
देखिये न!
प्रेम है,
दर्द भी है हृदय में।
...................................................

31 comments:

  1. दृश्य और कविता...दोनो खूबसूरत !!

    ReplyDelete
  2. दृश्य प्रभावशाली है।
    जिसने मनुष्य को बनाया है , उसी ने अन्य जीवों को भी जिंदगी दी है।
    फिर भी जीव जीव को ही खाता है। अज़ब दुनिया है ये।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही ख़ूबसूरत दृश्य और उतनी ही सुन्दर कविता

    ReplyDelete
  4. मनुष्यता के चिरन्तन भविष्य के प्रति आश्वस्त करती एक बहुत खूबसूरत वैचारिक कविता!

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुंदर प्रतिक्रिया के लिए आभार सर जी। मैं डर रहा था कि कविता अभिव्यक्त हुई है या नहीं। आज ही लिखी और आज ही पोस्ट कर दी..।

      Delete
  5. बहुत कुछ बचा है
    नदी पहाड़ जंगल
    मेरे लिए !

    ReplyDelete
  6. थोड़े से हम थोड़े से वो,
    दोनों है तभी तो ये है।

    अमाँ ये तो कविता सी हो गई:)

    ReplyDelete
    Replies
    1. अमाँ पूरी कर ही डालिये..कविता ऐसे भी बनती है। :)

      Delete
  7. प्रकृति‍ नि‍र्बाध अपने कर्म में लगी रहती है

    ReplyDelete
  8. आशान्वित करती कविता। बिल्कुल शुद्ध और नए बिम्ब!

    ReplyDelete
  9. सुन्दर....बहुत सुन्दर कविता.

    अनु

    ReplyDelete
  10. व्यवहारिकता के बीच भी कही कुछ सहज बचा ही हुआ है !
    तभी अब भी धरती , सूरज ,चाँद , हवा , पौधे , खुशबू , पक्षी हैं , रहेंगे !

    ReplyDelete
  11. प्रिय ब्लॉगर मित्र,

    हमें आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है साथ ही संकोच भी – विशेषकर उन ब्लॉगर्स को यह बताने में जिनके ब्लॉग इतने उच्च स्तर के हैं कि उन्हें किसी भी सूची में सम्मिलित करने से उस सूची का सम्मान बढ़ता है न कि उस ब्लॉग का – कि ITB की सर्वश्रेष्ठ हिन्दी ब्लॉगों की डाइरैक्टरी अब प्रकाशित हो चुकी है और आपका ब्लॉग उसमें सम्मिलित है।

    शुभकामनाओं सहित,
    ITB टीम

    पुनश्च:

    1. हम कुछेक लोकप्रिय ब्लॉग्स को डाइरैक्टरी में शामिल नहीं कर पाए क्योंकि उनके कंटैंट तथा/या डिज़ाइन फूहड़ / निम्न-स्तरीय / खिजाने वाले हैं। दो-एक ब्लॉगर्स ने अपने एक ब्लॉग की सामग्री दूसरे ब्लॉग्स में डुप्लिकेट करने में डिज़ाइन की ऐसी तैसी कर रखी है। कुछ ब्लॉगर्स अपने मुँह मिया मिट्ठू बनते रहते हैं, लेकिन इस संकलन में हमने उनके ब्लॉग्स ले रखे हैं बशर्ते उनमें स्तरीय कंटैंट हो। डाइरैक्टरी में शामिल किए / नहीं किए गए ब्लॉग्स के बारे में आपके विचारों का इंतज़ार रहेगा।

    2. ITB के लोग ब्लॉग्स पर बहुत कम कमेंट कर पाते हैं और कमेंट तभी करते हैं जब विषय-वस्तु के प्रसंग में कुछ कहना होता है। यह कमेंट हमने यहाँ इसलिए किया क्योंकि हमें आपका ईमेल ब्लॉग में नहीं मिला।

    [यह भी हो सकता है कि हम ठीक से ईमेल ढूंढ नहीं पाए।] बिना प्रसंग के इस कमेंट के लिए क्षमा कीजिएगा।

    ReplyDelete
  12. संभावना.. वही देख सकता है जिसके ह्रदय में आप जैसी भावना हो... यह कविता मानवता/मनुष्यता और प्रकृति के सहअस्तित्व को भूतकाल से खींचकर भविष्य में ले जा रही है, देखती हुई एक संभावना के तौर पर!!
    आपके चित्र, आपके चित्रों के कैप्शन, आपके यात्रा वृत्तान्त और आपकी कवितायें.. आनन्द प्रदान करती हैं!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी प्रशंसा से पुलकित हूँ।

      Delete
  13. प्रेम है,दर्द है, और दर्द के साथ प्रेम है...

    ReplyDelete
  14. तीन गुणों में नित उतराती अपनी राम कहानी है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. संक्षिप्त सार बताना प्रवीण जी की निशानी है।

      Delete
  15. a difficult poem to understand,after reading 3 times,could follow it,and a pleasure felt in the heart.Don know exactly what will happen in futre,but at prsent the faith on life should be present as u wrote.It`s a nice poem,but the meaning of "kallolini"don know.

    ReplyDelete
    Replies
    1. 'कल्लोलिनी' भी नदी का पर्यायवाची है।

      Delete
  16. कहीं कुछ है जो बांधे रखता है ..... सुंदर रचना

    ReplyDelete
  17. बहुत ही खुबसूरत प्रस्तुति । मेरे नए पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  18. वाह! देवेन्द्र जी। अच्छी प्रस्तुति सामयिक समस्या पर। चिन्तित बधाई!

    ReplyDelete
  19. सुन्दर कृति

    ReplyDelete
  20. परिवर्तन शील युग में मानव रहेगा हर रूप में इस प्राकृति के साथ ...
    शशक्त प्रभावी रचना है देवेन्द्र जी ...

    ReplyDelete
  21. sach hai devendra ji niyati ki zindagi kabhi khatm nahi hoti .bahut hi sundar kvita

    ReplyDelete