31.12.12

मिट्टी



मिट्टी है तो
मिट्टी होगी

सूखी होगी
गीली होगी
ठंडी होगी
तपती होगी
कुछ खट्टी कुछ
मीठी होगी
मिट्टी है तो
मिट्टी होगी।

मिट्टी को आकार दिया तो
रंगों का संसार दिया तो
प्राणों का उपहार दिया तो
माया का बाजार दिया तो

गुड्डा होगा
गुड्डी होगी
लड़का होगा
लड़की होगी
बुढ्ढा होगा
बुढ्ढी होगी
लेकिन फिर भी
मिट्टी होगी।

चोर-सिपाही
भी हो सकते
नेता-डाकू
भी हो सकते
भांति-भांति के
जीव भी होंगे
थलचर-जलचर-नभचर होंगे
दुर्जन होंगे, सज्जन होंगे
राक्षस होंगे, मानुष होंगे

प्राणों से जब
कट्टी होगी
सबकी एक दिन
छुट्टी होगी
मिट्टी फिर से
मिट्टी होगी।

मध्य रात्रि फिर छाने को है
नया साल फिर आने को है
दो पल हँस लो, दो पल गा लो
झूठी उम्मीदें मत पालो

ईश्वर को अब
चिट्ठी लिख दो
सब बातें अब
सच्ची लिख दो
लिख दो मिट्टी
गंदी है अब
इंसानों की
मंदी है अब
हे ईश्वर! अब
कट्टी लिख दो
सब मिट्टी को
मिट्टी लिख दो

सागर के खारे पानी से
पूरी मिट्टी को नहलाओ
ज्वालामुखी के अंगारों से
बार-बार फिर इसे तपाओ

मिट्टी फिर से
मिट्टी होगी

सूखी होगी
गीली होगी
ठंडी होगी
तपती होगी 

मिट्टी फिर से
मिट्टी होगी।
................. 

32 comments:

  1. नववर्ष की ढेरों शुभकामना!
    आपकी यह सुन्दर प्रविष्टि आज दिनांक 01-01-2013 को मंगलवारीय चर्चामंच-1096 पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    ReplyDelete
  2. सच है ....मिट्टी तो मिट्टी ही होगी,,,,,,नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  3. ...क़ाश,मिट्टी भी सबको नसीब हो !

    ReplyDelete
  4. नूतन वर्षाभिनंदन मंगलकामनाओं के साथ.

    ReplyDelete
  5. इस मिट्टी तन को मिट्टी में मिल जाना है।
    फिर किस बात का इतना रोना गाना है।
    आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  6. गहन अर्थ लिए रचना...
    आपको सहपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ....
    :-)

    ReplyDelete
  7. G A J A B

    मंगलमय नव वर्ष हो, फैले धवल उजास ।
    आस पूर्ण होवें सभी, बढ़े आत्म-विश्वास ।

    बढ़े आत्म-विश्वास, रास सन तेरह आये ।
    शुभ शुभ हो हर घड़ी, जिन्दगी नित मुस्काये ।

    रविकर की कामना, चतुर्दिक प्रेम हर्ष हो ।
    सुख-शान्ति सौहार्द, मंगलमय नव वर्ष हो ।।

    ReplyDelete
  8. शानदार !

    दिन तीन सौ पैसठ साल के,
    यों ऐसे निकल गए,
    मुट्ठी में बंद कुछ रेत-कण,
    ज्यों कहीं फिसल गए।
    कुछ आनंद, उमंग,उल्लास तो
    कुछ आकुल,विकल गए।
    दिन तीन सौ पैसठ साल के,
    यों ऐसे निकल गए।।
    शुभकामनाये और मंगलमय नववर्ष की दुआ !
    इस उम्मीद और आशा के साथ कि

    ऐसा होवे नए साल में,
    मिले न काला कहीं दाल में,
    जंगलराज ख़त्म हो जाए,
    गद्हे न घूमें शेर खाल में।

    दीप प्रज्वलित हो बुद्धि-ज्ञान का,
    प्राबल्य विनाश हो अभिमान का,
    बैठा न हो उलूक डाल-ड़ाल में,
    ऐसा होवे नए साल में।

    Wishing you all a very Happy & Prosperous New Year.

    May the year ahead be filled Good Health, Happiness and Peace !!!

    ReplyDelete
  9. ईश्वर को अब................

    वाह वाह देव बाबू ....बहुत ही सुन्दर।

    ReplyDelete
  10. अति सुन्दर .

    एक स्वस्थ, सुरक्षित और सम्पन्न नव वर्ष के लिए शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  11. मिट्टी को सुधारने का वक्‍त आ गया है। बहुत ही अच्‍छी कविता।

    ReplyDelete
  12. सत्य से अवगत करवाया. सादर धन्यवाद

    ReplyDelete
  13. छू गयी दिल को यह रचना और यह नव वर्ष का सन्देश..
    /
    वो माटी की गुडिया जो माटी में मिल गयी समय से पहले.. शायद परमात्मा से मिलकर आपका सन्देश कह पायेगी..

    ReplyDelete
  14. मिट्टी है तो मिट्टी होगी . शाश्वत सत्य .

    ReplyDelete


  15. ♥(¯`'•.¸(¯`•*♥♥*•¯)¸.•'´¯)♥
    ♥नव वर्ष मंगलमय हो !♥
    ♥(_¸.•'´(_•*♥♥*•_)`'• .¸_)♥




    सागर के खारे पानी से
    पूरी मिट्टी को नहलाओ
    ज्वालामुखी के अंगारों से
    बार-बार फिर इसे तपाओ

    मिट्टी फिर से
    मिट्टी होगी

    सूखी होगी
    गीली होगी
    ठंडी होगी
    तपती होगी

    मिट्टी फिर से
    मिट्टी होगी।

    वाह ! वाऽह ! क्या बात है !
    आदरणीय बंधुवर देवेन्द्र पाण्डेय जी
    बहुत उत्कृष्ट रचना लिखी आपने ...
    बहुत अर्थपूर्ण !
    ... और प्रवाह देखते ही बनता है !

    जितनी तारीफ़ की जाए कम होगी...
    आपकी लेखनी से ऐसे ही सदैव सुंदर , सार्थक , श्रेष्ठ सृजन होता रहे …
    नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित…
    राजेन्द्र स्वर्णकार
    ◄▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼►

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी प्रशंसा पा कर आनंद आ गया।..आभार।

      Delete
  16. सच है मिट्टी को जैसा ढालेंगे वही होगी ...
    इस बार मिट्टी को न्याय का प्रतीक मानें ... अन्याय के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा मानें ...
    आपको २०१३ शुभ हो ....

    ReplyDelete
  17. वाह मिट्टी को तो आपने क्या क्या बना दिया !
    जबरदस्त रचना

    ReplyDelete
  18. बहुत बढ़िया नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ....

    ReplyDelete
  19. लेकिन फिर भी मिट्टी होगी ...
    एक ही तथ्य दो प्रकार से असर करता है ...कोई सुधर जाता है , कोई बिगड़ जाता है !
    नव वर्ष की बहुत शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  20. ग़ज़ब भाव व्यक्त किये हैं, प्रणाम।

    ReplyDelete
  21. "यों तो बच्चों की गुडिया सी , मिट्टी की भोली हस्ती क्या,आँधी आए तो उडजाए ,पानी बरसे तो बह जाए । मिट्टी गल जाती है पर उसका विश्वास अमर होजाता है....".डा. शिवमंगल सिंह सुमन ।

    आपकी कविता भी कुछ कम नही ।

    ReplyDelete
  22. हे ईश्वर,
    इस मिट्टी को
    फिर फिर गलाओ
    फिर फिर तपाओ
    फिर ढालो सुघड़
    सांचे में ...

    ReplyDelete
  23. मिट्टी हिन्दुस्तान की खो गई अपनी ,गंध ,खुश्बू ,उर्वरकता .हिन्दुस्तान का दर्द लिए है यह रचना .

    ReplyDelete
  24. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  25. एक मिट्टी के कितने रूप दिखाए हैं लेकिन सबका अंत एक , सब मिट्टी का बना है सब मिट्टी में मिल जाएगा |
    ईश्वर इस मिट्टी को दुबारा पहले जैसा शुद्ध बना दे |

    सादर

    ReplyDelete
  26. वाकई इन्सानों की मंदी है .... अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  27. वाह,बहुत सुन्दर रचना.आदमी वास्तव में अब फिर-से रचा जाय तो बेहतर हो.२१/१२/१२ का अफवाह सही होता तो बेहतर होता. न जाने कब सही मायने में प्रलय होगा और आज के आदमी की जगह कोई और आकार-प्रकार में किसी बेहतर जीव का सृजन होगा.

    ReplyDelete
  28. bahut suder, saras rachna hai....

    ReplyDelete
  29. उर्वरक हो या बंजर हो
    मिट्टी मिट्टी है
    बिना उसके क्या !

    ReplyDelete
  30. Thanks for sharing, nice post! Post really provice useful information!

    Giaonhan247 chuyên dịch vụ vận chuyển hàng đi mỹ cũng như dịch vụ ship hàng mỹ từ dịch vụ nhận mua hộ hàng mỹ từ trang ebay vn cùng với dịch vụ mua hàng amazon về VN uy tín, giá rẻ.

    ReplyDelete