12 तक 11 होगा
अगले पल फिर 12 होगा
एक लाभ तो हुआ सुनिश्चित
11 से अब 12 होगा
बड़े लोग हैं बड़े दिवाने
रात रात भर दुआ करेंगे
इक दूजे को बड़े प्यार से
देखेंगे और छुआ करेंगे
बजा-बजा कर बम पटाखा
रात रात भर धुआँ करेंगे
दुःख देंगे धरती माता को
हमको भी सोने ना देंगे
लगता है
सबका सारा गम
अब तो नौ दो ग्यारह होगा
नई सुबह की पौ फटते ही
पौ सबका अब
बारह होगा
ले लो-ले लो
मेरी बधाई
नींद आ गई
सो जायेंगे
अंधियारे जो माल कटेगा
धर देना
उठकर खायेंगे
एक लाभ के स्वप्न लोक में
घूमो यारों
तभी मजा है
एक बरष की उम्र कम हुई
सोचोगे तो
क्या पाओगे।
.......................................
नव वर्ष मंगलमय हो।
Naye saal ke liye anek mangal kamnayen!
ReplyDeletenaye varsh kee achhi shuruaat ho ...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर....नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
ReplyDeleteबहुत बहुत सुन्दर
ReplyDeleteनव वर्ष की मंगल कामनाये
शायर जावेद साहब फिल्मों में काम करते हैं और गिनतियां गिनते वक़्त उनके जेहन में माधुरी दीक्षित मौजूद थीं ! अब आप ब्लागिंग में काम करते हैं तो गिनतियों के वक़्त आपके जेहन में कौन था :)
ReplyDeleteनव वर्ष के लिए अनंत शुभकामनाएं :)
अरे वाह, क्या खूब खेल खेला है अंकों का।
ReplyDeleteनव वर्षस्य शुभाशया!
आपको और आपके परिवार को भी नव वर्ष की शुभकामनाएं......
ReplyDeleteनया साल आपके जीवन में समृध्दि और खुशहाली लेकर आए.....
Nice post .
ReplyDeleteशांति स्वर्ग से है। जो शांति को महसूस करता है, वह अपने अंदर स्वर्ग के आनंद को महसूस करता है। यही वह स्वर्ग का राज्य है जिसे धरती पर लाना है। ईश्वर की इच्छा यही है कि हम उसके नाम से शांति पाएं। नमाज़ के लिए वह हमें इसीलिए बुलाता है ताकि हम शांति पाएं।
शांति क़ायम करना और उसे क़ायम रखना इंसान की बुनियादी ज़रूरत है और इसी को मालिक ने हमारा बुनियादी कर्तव्य और हमारा धर्म निर्धारित कर दिया है।
शांति हमारी आत्मा का स्वभाव और हमारा धर्म है।
शांति ईश्वर-अल्लाह के आज्ञापालन से आती है।
नया साल आ गया है,
नए मौक़े लेकर आया है,
सबको नव वर्ष की शुभकामनाएं।
बहुत सुन्दर
ReplyDeleteआपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
संजय भास्कर
मचा रहे हैं हर पल बमचक
ReplyDeleteआ रहे हैं
ReplyDeleteआप भी चउचक!
सुन्दरम अति सुन्दरम
ReplyDeleteबहुत सुन्दर,आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
ReplyDelete