5.7.12

सरकारी अनुदान



झिंगुरों से पूछते, खेत के मेंढक...

बिजली कड़की
बादल गरजे
बरसात हुयी

हमने देखा
तुमने देखा
सबने देखा

मगर जो दिखना चाहिए 
वही नहीं दिखता !

यार ! 
हमें कहीं, 
वर्षा का जल ही नहीं दिखता !


एक झिंगुर 
अपनी समझदारी दिखाते हुए बोला-

इसमें अचरज की क्या बात है !

कुछ तो 
बरगदी वृक्ष पी गए होंगे

कुछ 
सापों के बिलों में घुस गया होगा

मैंने 
दो पायों को कहते सुना है

सरकारी अनुदान
चकाचक बरसता है 
फटाफट सूख जाता है !

हो न हो
वर्षा का जल भी 
सरकारी अनुदान हो गया होगा..! 
.................................

नोटः यह एक पुरानी कविता है जिसे दो वर्ष पहले पोस्ट किया था। पुनः पोस्ट कर रहा हूँ। उन पाठकों के लिए जो मुझसे इधर जुड़े और जानता हूँ पुरानी पोस्ट कोई खंगाल कर नहीं पढ़ता।

( चित्र गूगल से साभार )

22 comments:

  1. वाकई भैया हम भी उन्हीं पाठकों में से हैं जो बाद में जुड़ें है..

    वर्षा का जल भी सरकारी अनुदान हो गया.
    कविता बढिया लगी....

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब . बढ़िया व्यंग . सरकारी अनुदान की बारिस में कुछ बेचारे जीव जंतु बेमौत मारे जाते हैं .

    ReplyDelete
  3. सच कह रहे हैं, यही लगता है..

    ReplyDelete
  4. वाह, क्या बात है! यहाँ तो लगता है सबकुछ ही सरकारी अनुदान हो गया है पानी, बिजली और व्यवस्था सब.
    घुघूतीबासूती

    ReplyDelete
  5. पढ़ने के बाद एक ही शब्द ध्यान में आया ...
    प्रभावशाली !!
    सच्ची ..
    :)

    ReplyDelete
  6. अच्छा किया दुबारा पोस्ट किया.हमें पढ़ने को मिल गई और आज भी यह कविता उतनी ही प्रासांगिक हैं.
    सरकारी अनुदान सही है..बढ़िया एकदम.

    ReplyDelete
  7. वाह ! बखिया उधेड़ दी
    लाजवाब

    ReplyDelete
  8. बरसात का जल तो फिर भी बिना भेद किये बरसता है,सरकार-बहादुर की बारिश पहचान-पहचान कर और छनकर पहुँचती है.

    ....इसी बहाने सही,सरकार-बहादुर के कान उमेंठे तो...!

    ReplyDelete
  9. निशाना सरकार पर है या फिर ईश्वर पर :)

    ReplyDelete
  10. प्रकृति में ईश्वर है। प्रकृति उसकी सुनती है जो उसके साथ इज्जत से पेश आते हैं। मेढकों, झिंगुरों को इतना पता नहीं होता। वे असमान वितरण ही देख पाते हैं। हो सकता है वे ईश्वर को ही कोस रहे हों।:)

    ReplyDelete
  11. **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    *****************************************************************
    बेहतरीन रचना

    सावधान सावधान सावधान
    सावधान रहिए



    ♥ आपके ब्लॉग़ की चर्चा ब्लॉग4वार्ता पर ! ♥

    ♥ सावधान: एक खतरनाक सफ़र♥


    ♥ शुभकामनाएं ♥

    ब्लॉ.ललित शर्मा
    **************************************************
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**

    ReplyDelete
  12. पुरानी बोतल में नयी शराब के बजाय नयी बोतल में पुरानी बरसात

    ReplyDelete
  13. सहमत कोई पुरानी पोस्ट नहीं पढता :-(

    सुन्दर कविता दो पाए और उनकी सरकार....क्या कहें और।

    ReplyDelete
  14. Jee Dhyaan me aa
    rahi hai yah rachna |

    aabhaar

    ReplyDelete
  15. बहुत ही बढ़िया व्यक्गात्म्क प्रस्तुति सरकारी अनुदान एकदम सही है सटीक रचना। समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आका स्वागत है
    http://mhare-anubhav.blogspot.co.uk/

    ReplyDelete
  16. बरगदी बृक्ष पी गए होगे

    इस सोच के लिए धन्यवाद .

    ReplyDelete
  17. :) :) एकदम मस्त टाईप की कविता है :)

    ReplyDelete
  18. मेरा कमेन्ट नहीं दिखाई दे रहा है.कविता बहुत सुन्दर है,सटीक ब्यंग है.

    ReplyDelete