11.9.11

जीने की कला


वह
एक पंथ
दो काज करता है
कल के लिए
आज मरता है

डरते-डरते हँसता
हँसते-हँसते रोता है
पाने की कोशिश में
खुद को भी खोता है

मार्निंग वॉक के समय
तोड़ लाता है
सार्वजनिक उद्यान से
पूजा के लिए फूल

अखबार पढ़ते-पढ़ते
पी लेता है चाय

नहाते वक्त
गा लेता है गीत

पूजा के समय
दे देता है
पूरे घर को उपदेश

खाते-खाते
देख लेता है टी0वी0

मोटर साइकिल चलाते-चलाते
कर लेता है
जरूरी काम की बातें

दफ्तर में काम करते-करते
कर लेता है
क्रिकेट, राजनीति, मौसम या फिर
देश के हालात पर चर्चा

कम्प्युटर में
सुनता है म्युजिक
करता है चैट
देखता है ब्लॉग
और....
थककर सोते समय़
कर लेता है
रिश्तों की चिंता

सभी कहते हैं
वह बहुत 'स्मार्ट' है !
क्या जीने का
यही 'आर्ट' है ?

.........................................


38 comments:

  1. वर्तमान में मानव के जीवन को देखें तो यही कुछ उसके जीवन का हिस्सा है .....उसका दिमाग एक दिशा में नहीं बल्कि कई दिशाओं में कार्य करता है ....आपका आभार

    ReplyDelete
  2. क्या बात है! क्या बात है! मजे आ गये सबेरे-सबेरे! :)

    एक कविता में हम लिखे थे:

    ये दुनिया बड़ी तेज चलती है
    बस जीने के खातिर मरती है
    पता नहीं कहां पहुंचेगी
    वहां पहुंचकर क्या कर लेगी। :)

    ReplyDelete
  3. भइया, ई तौ जद्दोजहद रहतै है! बाहर औ भीतर कै अस संबाद संबेदनसील मनई कीनै करत है। अंतिम मा ‘ब्लोग’ संदर्भ जोड़ि के हमैं लाग कि आप आप बीती कहिन जैसे! सुंदर !

    ReplyDelete
  4. कम्प्युटर में
    सुनता है म्युजिक
    करता है चैट
    देखता है ब्लॉग
    और....
    थककर सोते समय़
    कर लेता है
    रिश्तों की चिंता

    सभी कहते हैं
    वह बहुत 'स्मार्ट' है !
    क्या जीने का
    यही 'आर्ट' है ?
    sarthak kataksh

    ReplyDelete
  5. @अनूप शुक्ल....

    हम लिखे थे...पूरी पढ़े। इसी मूड में लिखी गई मस्त कविता है। मजा आ गया सबेरे-सबेरे।

    ReplyDelete
  6. वाह, समय के साथ चलना ही पड़ता है।

    ReplyDelete
  7. @अमरेन्द्र भाई..

    न फूल तोड़त हैं न पूजा करत हैं बकिया आप बीती मानही लें तो कौनो हरज नाहीं ।
    अवधी, तुलसी बाबा के परेम में परसाद जस रचिके मिलीगा..अब आप सिखाई दें तS हमहूँ जानकार कहाउब एहमा कौनो संदेह नाहीं हमका।

    ReplyDelete
  8. सुन्दर रचना,सबकी बीती यही है.मगर ये जीने की कला तो नहीं.होना तो यह चाहिए कि हम, एक काम इस तरह करें कि उसमे पूरा डूब जाएँ.

    ReplyDelete
  9. एक आम आदमी के जीवन की यही कहानी है । यही है उसकी आर्ट ऑफ़ लिविंग । इसी मस्ती me जिंदगी कट जाती है ।

    बढ़िया लिखा है भाई ।

    ReplyDelete
  10. वाह! सच में आपबीती जैसा ही है।

    ReplyDelete
  11. सोते-सोते जगते हैं हम,जगते-जगते सोते,
    मर-मर कर जीते हैं,जाते हैं तब रीते !!

    ReplyDelete
  12. आपने जो विषय पकड़ा है वह लाजवाब है....कविता से बहुत ज्यादा अच्छा...

    ReplyDelete
  13. रोजमर्रा के सच को प्रतिबिम्बित करती बेहतरीन रचना...

    ReplyDelete
  14. फिर इंसान कहता है कि शांति नहीं !!!

    ReplyDelete
  15. दफ्तर में काम करते-करते
    कर लेता है
    क्रिकेट, राजनीति, मौसम या फिर
    देश के हालात पर चर्चा

    कम्प्युटर में
    सुनता है म्युजिक
    करता है चैट
    देखता है ब्लॉग

    क्या बात है...बहुत खूब...दफ्तर में इतना समय जो निकाल लेते हैं ...वरना जीने की ये कला सब के नसीब में कहां....
    इस भावपूर्ण कविता के लिए हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर लिखा है आपने ! गहरे भाव और अभिव्यक्ति के साथ ज़बरदस्त प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  17. पांडे जी!
    जगबीती है ये तो.. एक पंथ के अलग अलग मुसाफिर साथ हो लिए.. एक ही ऑफिस के लिए, एक जगह से तीन गाड़ियों में बैठकर ऑफिस क्यों जाना.. एक गाड़ी में तीन लोग बैठकर जाएँ!!
    अच्छा ओब्ज़र्वेशन है आपका, हमेशा की तरह!!

    ReplyDelete
  18. सभी कहते हैं
    वह बहुत 'स्मार्ट' है ??????


    बढ़िया प्रस्तुति |
    बधाई ||

    ReplyDelete
  19. आजकल यह ‘आर्ट’ काफ़ी फल फूल रहा है। कविता में निहित अलग सोच ने प्रभावित किया।

    ReplyDelete
  20. समय के साथ चलना ही पड़ता है। बढ़िया प्रस्तुति|

    ReplyDelete
  21. वक्त की कमी हो तो यही करना पड़ता है ..आज यही ढंग हो गया है जीने का ..यथार्थ कहती अच्छी रचना

    ReplyDelete
  22. सुन्दर कविता भाई पाण्डेय जी

    ReplyDelete
  23. आज आपका रंग देख कर झूम गये, बस आनन्द ही आ गया। कितनी जल्दी में है स्मार्ट मानव।

    ReplyDelete
  24. देव बाबु आज के 'स्मार्ट' आदमी की पूरी कलई खोल दी है..........अजी इंसान बचे ही कहाँ है अब जो थोड़े बहुत है वो भी नए युग से जूझ रहे हैं........ये 'स्मार्ट' तो मशीने हैं.....होड़ ये है कौन ज्यादा 'स्मार्ट' है|

    हैट्स ऑफ आपको इस पोस्ट के लिए|

    ReplyDelete
  25. क्या बात है ......बहुत खूब लिखा है आपने

    ReplyDelete
  26. मेरी तेरी हम सबकी रोजमर्रा की बात .काव्यात्मक अंदाज़ ,अल्फाजों की परवाज़

    ReplyDelete
  27. ओह....कितना सही.....

    कमाल......!!!!!

    ReplyDelete
  28. बहुत लाजवाब.

    रामराम

    ReplyDelete
  29. सबका यही हाल है। शायद यह भी एक आर्ट तो है ही।

    ReplyDelete
  30. आपको अग्रिम हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी "मातृ भाषा" का दिन है तो आज से हम संकल्प करें की हम हमेशा इसकी मान रखेंगें...
    आप भी मेरे ब्लाग पर आये और मुझे अपने ब्लागर साथी बनने का मौका दे मुझे ज्वाइन करके या फालो करके आप निचे लिंक में क्लिक करके मेरे ब्लाग्स में पहुच जायेंगे जरुर आये और मेरे रचना पर अपने स्नेह जरुर दर्शाए...
    BINDAAS_BAATEN कृपया यहाँ चटका लगाये
    MADHUR VAANI कृपया यहाँ चटका लगाये
    MITRA-MADHUR कृपया यहाँ चटका लगाये

    ReplyDelete
  31. @@क्या जीने का
    यही 'आर्ट' है ?..
    वाह भैया वाह.गजब का दर्शन दे दिए हैं आप.
    सुंदर लेखनी,हम देर से आके पछता रहे हैं,बहुत आभार.

    ReplyDelete
  32. जीवन का आर्ट ..इन शार्ट !

    ReplyDelete
  33. रोज जीता हुआ रोज मरता हुआ
    अपनी ही लाश का खुद मजार आदमी
    आप कहत बानी इ हई स्मार्ट................................आदमी तो स्मार्ट आदमी :( :( :( :(

    ReplyDelete