9.1.13

कुत्ते


मुझे
जितना क्रोध
अपने पड़ोसी के कुत्तों पर आता है
उससे कम
पड़ोसी पर नहीं आता !
उसे इन्हें
रखना तो आता है
संभालना नहीं आता।

जब भी मैं
ताजी हवा के लिए खिड़कियाँ खोलता हूँ
या सुबह के स्वागत में पलकें बिछाये
उनिंदी आँखों से बैठता हूँ
ये मुझ पर
अनायास भौंकने लगते हैं!

मेरे घर की छत
उरी की पहाड़ियाँ तो नहीं
जो मुझे
यहाँ भी झेलनी पड़ती है
इतनी फज़ीहत!

ऐसा भी नहीं
कि जब ये आपस में
एक दूसरे के खून के प्यासे हो
लड़ते-मरते हैं
मैने इन्हें नहीं बचाया

इन सबके बावजूद
आखिर क्यों काटना चाहते हैं
मेरी गर्दन?
क्यों पकड़ना चाहते हैं
मेरी बाहें?
और क्यों सहता रहता हूँ मैं यह सब!!

क्या अच्छा पड़ोसी होना
सिर्फ मेरी ही जिम्मेदारी है?

..............................................

18 comments:

  1. "क्या अच्छा पड़ोसी होना सिर्फ मेरी ही जिम्मेदारी है?"
    - हुज़ूर इतना गज़ब न कीजिये ... पलट कर जवाब आएगा ... "हाँ" ... तो क्या कीजिएगा ???

    ReplyDelete
  2. पड़ोसी को भी लिंक भेज दीजिए शायद कुछ शर्म आ जाये

    ReplyDelete
    Replies
    1. पड़ोसी बेशरम है..कविता नहीं गोली की भाषा समझता है। कविता तो अपने मकान मालिक के लिए लिखा हूँ..शायद कुछ जोश आ जाये।

      Delete
  3. पड़ोसी न हुआ पाकिस्तान हो गया :)

    ReplyDelete
  4. मुझे तो लगता है कि कुत्ते को रोटी डाल के अपना बनालेना चाहिए और पड़ोसी जो जलाना चाहिए कि उसका कुत्ता किसी और के आगे दम हिलाता है |

    ReplyDelete
  5. सुन्दर चित्रण...उम्दा प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  6. मुझे व कुत्तों को सख्त आपत्ति है. कुत्तों को बदनाम मत कीजिए. वे कुत्ते होने लायक नहीं हैं.
    घुघूतीबासूती

    ReplyDelete
  7. अब बस बहुत हुआ , अब मुझे और भौंकना नहीं सहना , या तो पड़ोसी कुत्तों को निकाल फेंके या भूल जाएँ कि उनके पड़ोस में कोई अच्छा पड़ोसी भी रहता था |
    शठे शाठ्यम समाचरेत |

    सादर

    ReplyDelete
  8. वाह!! सटीक अभिव्यक्ति!! सटीक तुल्नात्मक चित्रण!!

    ReplyDelete
  9. आक्रोश लिए ... हम तो शायद खुल के नाम लेने का भी परहेज़ करना चाहते हैं ... पर उनको शर्म नहीं आती ...
    देश के तंत्र का भी इतना ही कसूर है ...

    ReplyDelete
  10. ....पर इतनी सी बात कुत्ते नहीं समझ पाते !

    ReplyDelete
  11. मैं क्या बताऊँ ....
    मेरे तो खुद रोक्की ,सैफू से पड़ोसी परेशान हैं .....:))

    ReplyDelete
    Replies
    1. अरे! आपके रोक्की, सैफू की बात कौन कर रहा है!!

      Delete
  12. कुत्ते भोंक भोंक के चुप हो जायेंगे. पड़ोसियों से सावधान रहिये.

    ReplyDelete
  13. यहाँ बात कुत्तों और पड़ोसियों दोनों की ही है (सुन्दर कटाक्ष) .......जब कुत्ता पागल हो जाता है तो उसे गोली मार देने में ही भलाई है......सहमत हूँ ।

    ReplyDelete
  14. और हम हैं कि समझाना छोड़ ही नहीं पा रहे हैं।

    ReplyDelete