16.9.11

दिमाग तो सात तालों में बंद है.....!


स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के लम्बे सफर के बाद
ज्ञान हुआ
मेरे पास भी दिमाग है
लेकिन जब भी काम लेना चाहता
धोखा देता
काम नहीं आता

काफी ठोकरें खाने के बाद
जान पाया कि
दिमाग तो
सात तालों में बंद है
और चाभियाँ
गुरूजी के पास हैं !

सबसे पहले स्कूल वाले गुरूजी को पकड़ा
गुरूजी !
आपने जो दिमाग दिया था
वह तो ताले में बंद हो गया है
काम नहीं करता
चाभी घुमाइये न गुरूजी

थक हार कर
गुरूजी बोले
इसमें तो धर्म का ताला लगा है
मैं नहीं खोल सकता !

भागा भागा
कॉलेज वाले गुरूजी के पास गया
उन्होने भी प्रयास किया
हार कर बोले
इसमें तो
जाति का भी ताला लगा है
मैं नहीं खोल सकता !!

विश्वविद्यालय पहुँचा
गुरूजी बोले
इसमें धर्म जाति का ही नहीं
काम क्रोध लोभ मोह
कई प्रकार के ताले लगे हैं
और तो और
भ्रष्ट आचरण की जंग ने
सभी को
मजबूती से जकड़ रखा है
इन्हें तो मैं भी नहीं खोल सकता !!!

तो मैं क्या करूँ गुरूजी ?
क्या मान लूँ कि
यह जीवन व्यर्थ ही बीत गया ?

गुरू जी हंसकर बोले
नहीं नहीं....
तुम्हारा दिमाग काम नहीं कर रहा इसलिए समझ नहीं रहे
तुम्हारी तरह बहुत से लोग ऐसे हैं
जो अपनी जेब नहीं तलाशते
और मेरे पास आते हैं
दिमाग पर ताले
किसी और ने नहीं तुम्हीं ने लगाये हैं
इसलिए इनकी चाभियाँ भी
तुम्हारे ही पास हैं

देखो !
अहंकार के तले कहीं दबा होगा
मिल जायेगा।

………………………………………………………………………

37 comments:

  1. rchna to bhut bhtrin hai jnab lekin me samajhta hun ke manmohn ji ka dimag saat taalon me bnd hai ...akhtar khan akela kota rajsthan

    ReplyDelete
  2. बहुत आसानी से कह दी आपने सच्ची बात मान गए पाण्डेय जी बधाई हो

    ReplyDelete
  3. @@
    दिमाग पर ताले
    किसी और ने नहीं तुम्हीं ने लगाये हैं
    इसलिए इनकी चाभियाँ भी
    तुम्हारे ही पास हैं
    देखो !
    अहंकार के तले कहीं दबा होगा
    मिल जायेगा।..
    ---सही बात.

    ReplyDelete
  4. तुम्हारी तरह बहुत से लोग ऐसे हैं
    जो अपनी जेब नहीं तलाशते
    और मेरे पास आते हैं
    दिमाग पर ताले
    किसी और ने नहीं तुम्हीं ने लगाये हैं
    इसलिए इनकी चाभियाँ भी
    तुम्हारे ही पास हैं

    बहुत सही लिखा है आपने...

    ReplyDelete
  5. इसे पढ़कर अपनी ही एक रचना याद आ गई --आज के रावण के दस रूप ।
    बहुत बढ़िया लिखा है ।
    बधाई ।

    ReplyDelete
  6. तालों और सीकड़ों में कैद वजूद -बढियां लिखा है -दर्दनाक हकीकत यही है !

    ReplyDelete
  7. देखो !
    अहंकार के तले कहीं दबा होगा
    मिल जायेगा।
    sunder darshnik kavita .bhavon ka prabhav kamal hai aapki soch ko naman
    rachana

    ReplyDelete
  8. ताले भी कई हैं और जिनके तले कुंजी दबी हैं वे भी कई हैं।
    गहरी बात कह गये बंधु और कुछ सोचने को मजबूर करती है आपकी प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  9. दिमाग पर ताले
    किसी और ने नहीं तुम्हीं ने लगाये हैं
    इसलिए इनकी चाभियाँ भी
    तुम्हारे ही पास हैं


    बहुत सार्थक पंक्तियां....

    ReplyDelete
  10. ताले की कुंजी यदि स्वयम के पास हो तो कुछ हल भी निकले परन्तु यदि कुंजी किसी और के पास हो तो फिर कोई क्या कर सकता है ....बहुत बढ़िया लेख

    ReplyDelete
  11. गिनते गिनते ताले,
    जीभ में पड़ गये छाले।

    ReplyDelete
  12. बहुत खूब ....
    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  13. अहंकार ही ले डूबता है ..सार्थक लेखन ..

    ReplyDelete
  14. पांडे जी!
    इस दर्शन पर तो सादर खड़े होकर ताली बजाने को जी कर रहा है!! अद्भुत ज्ञान है यह.. देवता भी मेरे तेरे, प्रार्थना गृह भी मेरे-तेरे के तले और तो और जीवन की चर्या में भी भला उसकी कमीज़ मेरी कमीज़ से सफ़ेद कैसे का भाव!! यह सब हमारे दिमाग की कुंजी को छिपा देते हैं.. आज कोई मजाक नहीं.. बस नमन!!

    ReplyDelete
  15. गुरू जी हंसकर बोले
    नहीं नहीं....
    तुम्हारा दिमाग काम नहीं कर रहा इसलिए समझ नहीं रहे
    तुम्हारी तरह बहुत से लोग ऐसे हैं
    जो अपनी जेब नहीं तलाशते
    और मेरे पास आते हैं
    दिमाग पर ताले
    किसी और ने नहीं तुम्हीं ने लगाये हैं
    इसलिए इनकी चाभियाँ भी
    तुम्हारे ही पास हैं

    देखो !
    अहंकार के तले कहीं दबा होगा
    मिल जायेगा।
    bahut khoob

    ReplyDelete
  16. गुरु जी...........आप और आपकी रचनाएँ वाकई अलग हैं.........कितनी सहजता से आप बात को कितनी गहराई में ले जाते हैं.....आपके ब्लॉग पर पढ़ी उत्कृष्ट रचनाओं में से एक लगी ये पोस्ट............हैट्स ऑफ इसके लिए |

    ReplyDelete
  17. दिमाग पर ताले
    किसी और ने नहीं तुम्हीं ने लगाये हैं
    इसलिए इनकी चाभियाँ भी
    तुम्हारे ही पास हैं
    वाह ...बहुत ही बढि़या ।

    ReplyDelete
  18. बढ़िया है भाई जी .

    ReplyDelete
  19. 'कस्तूरी कुंडली बसे ,मृग ढूँढे बन माहिं ' लगभग यही हाल हो गया है छात्र का !लेकिन उसे याद तो गुरूजी ही दिलायेंगे !

    ReplyDelete
  20. भटकती आत्‍मा सुना था। खैर बेचैन होती होगी तभी भटकती भी होगी। खैर इसका समाधान तो इसमें है कि‍ हम खुद को जीते जी समझ लें।
    अंति‍म समाधान?

    ReplyDelete
  21. बहुत बढ़िया प्रस्तुति ||

    आपको हमारी ओर से

    सादर बधाई ||

    ReplyDelete
  22. सार्थक प्रस्तुति। बात में सच्चाई है।

    ReplyDelete
  23. http://premchand-sahitya.blogspot.com/

    यदि आप को प्रेमचन्द की कहानियाँ पसन्द हैं तो यह ब्लॉग आप के ही लिये है |
    हिन्दी लेखन को बढ़ावा दें | हिन्दी का प्रचार - प्रसार खुद भी करें तथा करने वालों को प्रोत्साहित भी करें |

    यदि यह प्रयास अच्छा लगे तो कृपया फालोअर बनकर उत्साहवर्धन करें तथा अपनी बहुमूल्य राय से अवगत करायें |

    ReplyDelete
  24. सच है , अहंकार के ताले ही मतिभ्रम पैदा कर देते हैं। कुंजी हम व्यर्थ तलाशते फिरते हैं।

    ReplyDelete
  25. पहले तो पता ही नहीं लगता कि अक्ल पर ताले जड़े हैं . और जिस स्तर पर यह बोध जागा ,एक तो वहाँ तक पहुँचना मुश्किल. पहुँचने पर जिसने चेताया वही असली गुरु .
    'अप्प दीपो भव' की बहुत सुन्दर व्यंजना !

    ReplyDelete
  26. संदेश को जिस खूबसूरती से प्रस्तुत किया है ,बरम्बार सराहनीय है.अहंकार का नाश हो.

    ReplyDelete
  27. दिमाग पर ताले
    किसी और ने नहीं तुम्हीं ने लगाये हैं
    इसलिए इनकी चाभियाँ भी
    तुम्हारे ही पास हैं

    देखो !
    अहंकार के तले कहीं दबा होगा
    मिल जायेगा।

    बहुत बढ़िया प्रस्तुति.
    सादर बधाई.

    ReplyDelete
  28. गहन चिंतन दर्शाती ये कविता बहुत ही अच्छी लगी | ......आपका बहुत -बहुत धन्यवाद् ....

    ReplyDelete
  29. सुन्दर रचना .काश ! हम अहंकार से दूर हो पाते.
    प्रकृति ने अहंकार खुद की रक्छ्या करने के लिए दिया,मगर समाज ने अनेक तरह के अहंकार से बडा सा बोझ सर पे रख दिया.

    ReplyDelete
  30. behtareen rachna !!!

    kabhi kabhi to ye bodh saaree zindagee naheen ho pata shayad ki chabiyan hamare hi pas hain aur tale bhi ham ne hi lagae hain .

    ReplyDelete
  31. दिमाग पर ताले
    किसी और ने नहीं तुम्हीं ने लगाये हैं
    इसलिए इनकी चाभियाँ भी
    तुम्हारे ही पास हैं

    देखो !
    अहंकार के तले कहीं दबा होगा
    मिल जायेगा।

    ....लाजवाब प्रस्तुति। सच है हम अपने आप ही अपने दिमाग पर ताला लगा देते हैं।

    ReplyDelete
  32. वाह गुरु, आप तो गुरुतर, गुरुतम निकले.... बोले तो गुरु घंटाल!! क्या फलसफाना अंदाज है आपका...सच में धन्य हुए हम.

    ReplyDelete
  33. बहुत अच्छी प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  34. भई वाह..................... क्या कटाक्ष है दिमाग आपका तो किसी ताले में नहीं बंद है तभी तो इतना खूबसूरत लेखन सार्थक हुआ .

    ReplyDelete
  35. दिमाग अगर सात तालों में बंद हो जाता तो कितना अच्छा होता ......................
    कोई बलबा नहीं ,कोई हुजूम नहीं ,बस एक शांत दिमाग दुनिया की उथल पुथल से बेखबर होता और इंसान कितने सुकून में होता ...............ये इंसान है पूरा दिमाग तिकडमों में लगाता है ..............गलत आचरण करता है और फिर बहाने बनाता है कि दिमाग तो ससुरा .............
    पर निश्चित ही आपका दिमाग किसी भी ताले में बंद नहीं है इसलिए इतना खूबसूरत लेखन सार्थक हुआ है ........
    अच्छा तो आप लिखते ही है

    ReplyDelete