21.4.12

तेरे आगे सब नंगे



तेरे आगे सब नंगे
हर गंगे, हर हर गंगे।

कोई पूरब से आता है
कोई आता पश्चिम से
कोई उत्तर से आता है
कोई आता दक्षिण से

धुलते हैं सब पाप उसी के
जो होते मन के चंगे।

एक नदी के नहीं ये झगड़े
तुमने माँ को बाँध दिया!
देख सको तो देखो पगले
ईश्वर ने दो आँख दिया!

कहीं धर्म के, कहीं चर्म के
चलते हैं गोरख धंधे।

जमके धोये हाथ उसी ने
जिसने गंगा साफ किया!
जिसके जिम्मे पहरेदारी
उसने गोता मार लिया!

माँ की गरदन टीप रहे हैं
कलजुग के अच्छे बंदे।

तनकर देखो तो मैली है
झुककर देखो तो दर्पण
तुम न करोगे तेरे अपने
कर देंगे तेरा तर्पण।

आ जायेगा चैन कि जिस दिन
मिल जायेंगी माँ गंगे।

हर गंगे, हर हर गंगे 
तेरे आगे सब नंगे।

..................................................

40 comments:

  1. @ कहीं धर्म के, कहीं चर्म के, चलते हैं गोरख धन्धे ...

    सत्य वचन! बहुत सुन्दर! हर गंगे, हर हर गंगे!

    ReplyDelete
  2. गंगा मैया को समर्पित प्यारी और पर्यावरणीय रचना !गंगा की विरासत को बचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है पर अर्थ की दौड़ में सब उसे अनदेखा किये बस भागे जा रहे हैं !

    ReplyDelete
  3. मां की दुर्दशा पर आखिर एक कवि की व्यथा होठों तक आ ही गयी

    ReplyDelete
  4. kai baras ho gaye ganga snan kiye, is saal jaayenge.
    har har gange

    ReplyDelete
  5. कैसे हैं ये हथकंडे,
    लूट रहे हैं भिखमंगे ,
    घोल-घोल कर विष जल मैं
    मुख से कहते 'हरगंगे '

    ReplyDelete
  6. तनकर देखो तो मैली है.
    झुककर देखो तो दर्पण
    तुम ना करोगे तेरे अपने
    कर देंगे तेरा अर्पण.

    माँ की दुर्दशा से विचलित होना स्वाभाविक है.

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छी गुहार है । किन्तु कवियों की सरकार सुनती ही कहाँ है ।

    ReplyDelete
  8. हर हर गंगे ।

    माँ को प्रणाम ।

    प्रभावी रचना ।।

    ReplyDelete
  9. पंडित जी ने लेख लिखा था,
    पाण्डे जी ने गीत रचा,
    किन्तु अभागिन गंगा मैया का
    न कोई सम्मान बचा.
    गंगा की संपदा को खोकर हम सब हैं बस भिखमंगे,
    माफ करो हे माता, कैसे बोलें हम हर हर गंगे!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. पंडित जी, ऊ का कहते हैं..म्यूज बन गये।:)

      Delete
  10. सच कहा है ... माँ गंगे तो सब कुछ आत्मसात कर रही है फिर भी कोशिश कर रही है पवित्र रहने और करने की ... पर उसके पुत्रों कों न जाने क्या होता जा रहा है ... सार्थक चिंतन ...

    ReplyDelete
  11. कितने युग, कितने जन देखे..

    ReplyDelete
  12. हर भाल दिखा उजला चाहे
    अन्दर नागों से फन देखे !!



    पंडित जी माहौल बड़ा खराब है मेरी खुद की हालत मां गंग सी हो गई है बुखार के बाद वैचारिक नंग धडंग से स्थिति है कविता लिखने की कोशिश भोथरी पड़ गई है ! अब मजबूरी में यह कह कर खिसक रहा हूं कि बुरा जो ढूंढन मैं चल्या ? ... ये ससुरा इंसान भी बहुत कुत्ती चीज है पैदा होते ही जन्म देने वाली मां पे ही गंद करना चालू कर देता है ज़रा भी पछतावा नहीं करता तो फिर तारने वाली कि चिंता कौन करे :(

    ReplyDelete
    Replies
    1. चलिये प्रवीण जी की और आपकी पंक्तियों को मिलाकर एक मुक्तक की शक्ल दें...

      कितने युग,कितने जन देखे
      युग-युग ने काले घन देखे
      हर भाल दिखा उजला चाहे
      अन्दर नागों के फन देखे।

      Delete
    2. अली साब ,आपकी सलामती हमारे लिए बहुत ज़रूरी है,पर अब ख्वाब वैसे न देखना...नंग-धड़ंग वाले !
      आज ही 'निरमल बाबा' से दुआ की थी, 'किरपा' चालू हो गई,आपके आने से !

      Delete
    3. हद हो गई संतोष जी अब आपका बस चले तो ख़्वाबों पे भी ड्रेस कोड लागू कर दीजियेगा :)

      Delete
  13. देर सवेर तो हम चेतेंगे, नहीं तो हर-हर गंगे!

    ReplyDelete
  14. गंगा फिर भी गंगा ही रहेगी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. गंगा फिर भी गंगा कैसे रहेगी? क्या इसका अर्थ यह लगाया जाय कि हमे चुपचाप बैठे रहना चाहिए, गंगा फिर भी गंगा ही रहेगी?

      Delete
  15. कल्पना कीजिये कि राजा भगीरथ आ गये हैं और गंगा की दुर्दशा से व्यथित हो आमरण अनशन पर बैठ गये है अब सरकार की प्रतिक्रिया क्या होगी?

    ReplyDelete
    Replies
    1. कौशलेन्द्र जी कल्पना करी ,

      अरे भाई राजा भागीरथ 'मरे' हुओं को तारने के लिए गंगा धरती पर लाये थे ! उन्हें अच्छे से पता था कि इस काम में दुर्दशा होती ही है सो अनशन में काहे बैठेंगे :)

      तो क्या हमें मरे हुओं से प्रतिक्रिया की उम्मीद भी करनी पड़ेगी :)

      Delete
  16. बढ़िया...........
    सुंदर सामायिक रचना..

    बधाई...

    अनु

    ReplyDelete
  17. कृपया चित्र देखने के लिए पन्ना पलटें !!

    ReplyDelete
  18. हम नर्मदा किनारे वाले भी यही महसूस करते हैं।

    ReplyDelete
  19. अर्थ पूर्ण कटाक्ष करती रचना -हर गंगे हर हर गंगे ,एक हमाम और सब नंगे ,हाथ लिए सब तिरंगे ...

    ReplyDelete
  20. आजाये चैन की जिस दिन मिल जाएगी माँ गंगे....मेरे लिए तो यही पंक्ति अवशयक है क्यूंकि शाद आपको यह जानकर आश्चर्य हो मगर सच यही है की मैंने आज तक, या यौम कहिए की अभी तक माँ गंगा को देखा ही नहीं हाँ गंगा जल का सेवन ज़रूर किया है मगर गंगा नदी को नहीं देखा...खूबसूरत भाव संयोजन से सजी सार्थक रचना.... समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है http://mhare-anubhav.blogspot.co.uk/

    ReplyDelete
  21. झट पहुंचा दूँगी तल में,
    गर लेगा मुझसे पंगे....
    मगर इंसान है कि पंगे लेना छोडता ही नहीं, लिहाज़ा कभी ऋण तो कभी धन जल से मरता है।

    ReplyDelete
  22. ... फणीश्वर रेणु के जुमले में बोले तो!!

    ReplyDelete
  23. क्या बात हैं पाण्डेय जी आज तो आपने गंगा जी के दर्शन करा दिए :)

    ReplyDelete
  24. इंसान मैया गंगे से पंगे लेने से बाज नहीं आता, लिहाज़ा कभी ऋण तो कभी धन जल से मरने को अभिशप्त है।

    ReplyDelete
  25. अद्भुत गंगा दर्शन
    और फिर दिग्दर्शन भी

    ReplyDelete
  26. दोनों ही चित्र गंगा के रूप हैं ... सबका सोचती है गंगा ...

    ReplyDelete
  27. आप का जलवा है भाई ...आपके पास गंगा है!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. गंगा तो सबकी है। मेरा सौभाग्य है कि मैं गंगा किनारे बसा हूँ । मेरा कर्तव्य है कि जो देखा सबसे साझा करूँ...

      Delete
  28. दुखद है सर!
    जब जब घर जाता हूँ, मन हहर उठता है।

    ReplyDelete