1.10.12

आज की सुबह



सामने सूरज नहीं है, पूनम का चाँद है। थककर सोने जा रहा है। 


सूरज तो यहाँ है। इन गायों के पीछे।


खेत में जाते-जाते गुर्राने लगा।


नहाता भी है। नदी, तालाब जो भी मिले।


22 comments:

  1. ऐ जाते हुए चाँद,ज़रा मुस्करा के देख,
    कोई और भी तुम्हारे साथ डूब रहा है !

    ReplyDelete
  2. चल उठ अभिसार का वक्त ख़त्म हुआ !

    ReplyDelete
    Replies
    1. कैमरा उठा फोटो खींच सेहत बना :)

      Delete
    2. बलॉग में डाल! यह क्यों छोड़ दिया?:)

      Delete
  3. लगता है आसमान में सूरज का पेड़ है, रोज़ एक निकल आता है ,
    दिन भर आँखें दिखाता ,डोलता ,शाम पड़े समुंदर में डूब जाता है !

    ReplyDelete
  4. नारी-गौतम को छला, छले आज भी सोम ।

    राह दिखाना ढोंग है, ताके पूरा व्योम ।
    ताके पूरा व्योम, डरे नहिं राहु-केतु से ।

    प्रणय-कक्ष में झाँक, रहा वह नित्य सेतु से ।

    रविकर आओ शीघ्र, भगाओ तम-व्यभिचारी ।

    यह पापी निर्लज्ज, आज भी ताके नारी ।।

    ReplyDelete
  5. omnipresent ...सर्वव्याप्त ...चाँद की उस आभ मे भी वो ही है ....!!

    ReplyDelete
  6. वाह ...अनुपम प्रस्‍तुति।

    ReplyDelete
  7. वाह... गज़ब के फोटोग्राफ्स....

    ReplyDelete
  8. इतनी साफ सुथरी और चौड़ी सड़क बनारस में ? अशोका होटल के सामने वाली सड़क है का?

    ReplyDelete
    Replies
    1. काशी हिंदू विश्वविद्यालय की सड़क है। खेत भी वहीं का कृषि विभाग है। गायें भी वहीं की हैं।

      Delete
    2. अगर कोई वहां का नहीं है तो वो हैं कैमरामैन :)

      Delete
  9. बस एक शब्द ....अतिसुन्दर.

    ReplyDelete
  10. वाह ! खूबसूरत! आपके बहाने हम भी नज़ारा कर लेते हैं.

    ReplyDelete
  11. ज़ेहन खूबसूरत नज़र खूबसूरत और तो और अंगुली के इशारे पे नाचती नहाती कुदरत ;-)

    ReplyDelete
    Replies
    1. यहाँ फेसबुक वाले लाइक की कमी खल रही है। आपका कमेंट लाइक किया।:)

      Delete
  12. वाह, अति सुन्दर!

    ReplyDelete
  13. सुन्दर है जी! अतिसुन्दर भी!

    ReplyDelete
  14. बहुत खूबसूरत चित्र !

    ReplyDelete