29.1.26

बोधिश्री

 आज 28 जनवरी 2026 को अपराह्न "  बौद्धायन सोसाइटी "   संस्था के  प्रकल्प 'बोधिश्री' (बुजुर्गों को भावनात्मक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से गठित संस्था) के बैनर तले मासिक बैठक हुई  जिसका नाम 'चिड़ पिड़ चूँ चूँ' दिया गया। इसका उद्देश्य बोधिश्री के अंग देवेन्द्र पाण्डेय जी की सद्य:प्रकाशित व्यंग्य पुस्तक 'चिड़ पिड़ चूँ चूँ' " के लिये बधाई  और प्रथम कैलेण्डर वर्ष का अभिनन्दन  करना था जिसके लिये बैठक में  डॉ अभय जैन,वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल सिंह,  योगेन्द्र सिन्हा ,श्री शिवपूजन मौर्य,देवेन्द्र पाण्डेय  ,श्री राजीव गौड़ ,श्रीमती शशि श्रीवास्तव  शामिल थे। 

इस अवसर पर  वरिष्ठ सदस्य डाॅ अभय जैन  जी ने देवेन्द्र पाण्डेय जी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया ।  पाण्डेय जी की पुस्तक  का जनार्पण भी हुआ। स्वादिष्ट अल्पाहार के पश्चात पुस्तक पर थोड़ी 'चिड़ पिड़ चूँ चूँ'  मतलब चर्चा हुई। अगली बैठक में पुस्तक पर विस्तृत चर्चा/समीक्षा होने की उम्मीद है।

अगले महीने भ्रमण पर जाने का प्रस्ताव भी रखा गया । 

सभी का हार्दिक धन्यवाद 

डाॅ मञ्जरी पाण्डेय 

सचिव, बौद्धायन