13.9.10
आग
नदी के किनारे
'और' आग तलाशते
एक युवक से
बुझी हुई राख ने कहा-
हाँ !
बचपन से लेकर जवानी तक
मेरे भीतर भी
यही आग थी
जो आज
तुम्हारे पास है।
बचपन में यह आग
दिए की लौ के समान थी
जो 'इन्कलाब जिंदाबाद' के नारे को
'तीन क्लास जिंदाबाद' कहता था
और समझता था
कि आ जाएगी एक दिन 'क्रांति'
बन जाएगी अपनी
टपकती छत !
किशोरावस्था में यह आग और तेज हुई
जब खेलता था क्रिकेट
शहर की गलियों में
तो मन करता था
लगाऊँ एक जोर का छक्का
कि चूर-चूर हो जाएँ
इन ऊँची-ऊँची मिनारों के शीशे
जो नहीं बना सकते
हमारे लिए
खेल का मैदान !
युवावस्था में कदम रखते ही
पूरी तरह भड़क चुकी थी
यह आग
मन करता था
नोंच लूँ उस वकील का कोट
जिसने मुझे
पिता की मृत्यु पर
उत्तराधिकार प्रमाणपत्र के लिए
सात महिने
कचहरी का चक्कर लगवाया !
तालाब के किनारे
मछलियों को चारा खिलाते वक्त
अकेले में सोंचता था
कि बना सकती हैं ठहरे पानी में
अनगिन लहरियाँ
आंटे की एक छोटी गोली
तो मैं क्यों नहीं ला सकता
व्यवस्था की इस नदी में
उफान !
मन करता था
कि सूरज को मुठ्ठी में खींचकर
दे मारूँ अँधेरे के मुँह पर
ले !
चख ले धूप !
कब तक जुगनुओं के सहारे
काटेगा अपनी रातें !
हाँ
यही आग थी मेरे भीतर भी
जो आज
तुम्हारे पास है।
नहीं जानता
कि कब
किस घाट पर
पैर फिसला
और डूबता ही चला गया मै भी।
जब तक जिंदा रहा
मेरे गिरने पर
खुश होते रहे
मेरे अपने
जब मर गया
तो फूँककर चल दिए
यह बताते हुए कि
राम नाम सत्य है।
(हिंद-युग्म में प्रकाशित)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आंटे की एक छोटी गोली
ReplyDeleteतो मैं क्यों नहीं ला सकता
व्यवस्था की इस नदी में
उफान !
मन करता था
कि सूरज को मुठ्ठी में खींचकर
दे मारूँ अँधेरे के मुँह पर
ले !
चख ले धूप !
कब तक जुगनुओं के सहारे
काटेगा अपनी रातें ..
वक्त के हाथों क्यों हो जाति है यह आग शांत ? बहुत बढ़िया लिखा है ...एक एक शब्द मन मस्तिष्क को झिंझोड़ता हुआ ...
बहुत आग है भाई । एक बेहद संवेदनशील रचना । वक्त के थपेड़ों को दर्शाती और सच बयान करती । अति सुन्दर ।
ReplyDeleteexcellent.
ReplyDeletei liked it.
thanks.
WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM
तालाब के किनारे
ReplyDeleteमछलियों को चारा खिलाते वक्त
अकेले में सोंचता था
कि बना सकती हैं ठहरे पानी में
अनगिन लहरियाँ
आंटे की एक छोटी गोली
तो मैं क्यों नहीं ला सकता
व्यवस्था की इस नदी में
उफान !
बहुत अच्छी रचना है देवेन्द्र जी.
इतनी लम्बी कविताओं में कथ्य को बनाये रखना बड़ा कठिन होता है ....पर आप आदि से अंत तक कविता का साथ पूरा न्याय करते हैं ....
ReplyDeleteऔर ये पंक्तियाँ तो माशालाह गज़ब की कही हैं .....
मन करता था
कि सूरज को मुठ्ठी में खींचकर
दे मारूँ अँधेरे के मुँह पर
ले !
चख ले धूप !
कब तक जुगनुओं के सहारे
काटेगा अपनी रातें !
सशक्त कविता .....!!
प्रयोग अभिनव ।
ReplyDeleteशिल्प वैशिष्ट्य ।
प्रशंसनीय ।
"आग" में आपकी 'आत्मा की बेचेनी' महसूस हुई.
ReplyDeleteकभी कहीं यूं पढना याद आ रहा है [हो सकता है कोई शब्द छूता या बदल भी गया हो!]
"मैं भी डूब के चुप हो रहता,
नामो के गहरे,
जिस्मों के ठन्डे,
और लज्ज़त के काले दरियाओं में,
काश कि मैरा दिल भी तेरे
दिल कि तरह पत्थर होता.
काश यह आग आज के नोजवानो मै हो ओर अच्छॆ के लिय्रे हो, देश के लिये तो बात बने, अति सुंदर रचना.
ReplyDeleteसुन्दर रचना
ReplyDeleteराख की बात भी सत्य
राम का नाम परम सत्य
मन करता था
ReplyDeleteकि सूरज को मुठ्ठी में खींचकर
दे मारूँ अँधेरे के मुँह पर
ले !
चख ले धूप !
कब तक जुगनुओं के सहारे
काटेगा अपनी रातें !
देवेन्द्र भाई बस एक शब्द ...अदभुत !
जबरदस्त रचना!!
ReplyDeleteहिन्दी के प्रचार, प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है. हिन्दी दिवस पर आपका हार्दिक अभिनन्दन एवं साधुवाद!!
aapke aag ki tapish dikh rahi hai rachna me.......subhkamnayen......:)
ReplyDeleteआक्रोश का यह सागर,
ReplyDeleteकुछ तो कविता बन कर बहा,
उसका क्या, जो मन में ही रहा।
जब तक जिंदा रहा
ReplyDeleteमेरे गिरने पर
खुश होते रहे
मेरे अपने
जब मर गया
तो फूँककर चल दिए
यह बताते हुए कि
राम नाम सत्य है ...
आक्रोश ... आग .. ज्वाला ... दिल में आग का होना ज़रूरी है .... पर ये भी याद रखना की राम नाम सत्य है ....
अच्छी रचना है बहुत ही ...
जब तक जिंदा रहा
ReplyDeleteमेरे गिरने पर
खुश होते रहे
मेरे अपने
जब मर गया
तो फूँककर चल दिए
यह बताते हुए कि
राम नाम सत्य है।
....यही जीवन का सत्य है ......
..बहुत सुन्दर प्रस्तुति
... हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
जब तक जिंदा रहा
ReplyDeleteमेरे गिरने पर
खुश होते रहे
मेरे अपने
जब मर गया
तो फूँककर चल दिए
यह बताते हुए कि
राम नाम सत्य है।
आग ज़रूरी है .आपकी ये कविता उसी आग में पकी है
क्या आप ब्लॉग संकलक हमारीवाणी.कॉम के सदस्य हैं?
ReplyDeleteहमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि
बढ़िया.
ReplyDeleteजब तक जिंदा रहा
ReplyDeleteमेरे गिरने पर
खुश होते रहे
मेरे अपने
जब मर गया
तो फूँककर चल दिए
यह बताते हुए कि
राम नाम सत्य है।
bitter truth !
.
ek bar kahin padha tha (agar thik se yad hai to ramdhari singh 'dinkar' ji ki rachna hai)-
ReplyDeleteswarg ke samrat ko jakar khabar kar de.
roz hi akash chadhte aa rahe hain ye
rokiye jaise bane in swapna walon ko
swarg ki hi or badhte aa rahe hain ye...
tab soch nahi paya tha, tukbandi achhi lagi thi bas yad ho gayin thi panktiyan.
aj samajhne ki koshish kar raha hoon ki akrosh, swapna aur aag,kaise swarg ki seema ko apni mutthi main kheench lene ki takat rakhte hain...
ek achhi rachna ke liye badhai...
अप्रतिम रचना...आपका शब्द कौशल और भावाभिव्यक्ति कमाल की है...बधाई
ReplyDeleteनीरज
येक अति-सुन्दर रचना के लिये बधाई.शायद हर जवान के दिल में यैसी-ही आग जल रही होती है.
ReplyDeleteऔर यही आग प्रौढ़ होने पर सृजनात्मक हो जाती है.
मगर येक लाइन मेरी समझ के बाहर लगी-"मेरे गिरने पर खुस होते रहे मेरे अपने" ? अगर गिरने पर खुस होते हैं तो वो अपने कैसे हुये ?
बहुत सुन्दर संवेदनशील काव्य ।
ReplyDeleteSundar rachna. shubhkaamnaye
ReplyDeleteसंवेदनशील रचना ..
ReplyDeleteप्रशंसनीय.......
ये पंक्तियाँ तो गज़ब हैं .....
मन करता था
कि सूरज को मुठ्ठी में खींचकर........
वाह !वाह!
वाह!
बहुत सुन्दर, शानदार और लाजवाब रचना लिखा है आपने जिसके बारे में जितना भी कहा जाए कम है! इस उम्दा रचना के लिए बधाई!
ReplyDeleteउफ्फ्फ , कहाँ से लाते हो ऐसी सोच...बहुत बहुत अच्छी लगी आपकी ये रचना भी.
ReplyDeleteयुवावस्था में कदम रखते ही
ReplyDeleteपूरी तरह भड़क चुकी थी
यह आग
मन करता था
नोंच लूँ उस वकील का कोट
जिसने मुझे
पिता की मृत्यु पर
उत्तराधिकार प्रमाणपत्र के लिए
सात महिने
कचहरी का चक्कर लगवाया !
बहुत सुंदर...आज इसी आग की जरूरत है...बहुत सुंदर अभिव्यक्ति
http://veenakesur.blogspot.com/
आज पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ.......वो भी आपके ब्लॉग के नाम ने आकर्षित किया "बेचैन आत्मा" .................वाकई दिल से कहता हूँ ....बहुत ही बढ़िया लिखा है आपने ..............अभी से आपको फॉलो करता हूँ .............शुभकामनाये |
ReplyDeleteकभी फुर्सत में हमारे ब्लॉग पर भी आयिए-
http://jazbaattheemotions.blogspot.com/
http://mirzagalibatribute.blogspot.com/
http://khaleelzibran.blogspot.com/
http://qalamkasipahi.blogspot.com/
एक गुज़ारिश है ...... अगर आपको कोई ब्लॉग पसंद आया हो तो कृपया उसे फॉलो करके उत्साह बढ़ाये|
मन करता था
ReplyDeleteकि सूरज को मुठ्ठी में खींचकर
दे मारूँ अँधेरे के मुँह पर
ले !
कमाल है देवेन्द्र जी, बस कमाल..
kash aisee chingariyo ko havaa miltee rahe samay samay par .
ReplyDeletegarmahat paidaa kar jane walee garmagarm rachanaa........
Aabhar
...आग एक महान शक्ति है!...बुझने के बाद यह राख में तब्दिल होती है....फिर इसे हवा भी उडा कर ले जा सकती है!...जीवन की सच्चाई से अवगत कराती रचना!
ReplyDeleteएक एक शब्द जकड गयी मन मस्तिष्क को.....
ReplyDeleteऔर तो क्या कहूँ....नमन आपकी लेखनी को !!!
मन करता था
ReplyDeleteकि सूरज को मुठ्ठी में खींचकर
दे मारूँ अँधेरे के मुँह पर
ले !
चख ले धूप !
कब तक जुगनुओं के सहारे
काटेगा अपनी रातें !
मन को बहुत कुछ सोचने के लिए मजबूर कर देने वाली सशक्त रचना ...सुन्दर प्रस्तुति के लिए बहुत बधाई
मन करता था
ReplyDeleteकि सूरज को मुठ्ठी में खींचकर
दे मारूँ अँधेरे के मुँह पर
ले !
चख ले धूप !
कब तक जुगनुओं के सहारे
काटेगा अपनी रातें !
बहुत सुन्दर प्रतिमान. धिक्कारना अंधेरे को... बहुत सुन्दर. आक्रोश और जोश से लबरेज़ रचना. यही आग तो कुछ कर दिखाने की क्षमता रखती है.
तालाब के किनारे
ReplyDeleteमछलियों को चारा खिलाते वक्त
अकेले में सोंचता था
कि बना सकती हैं ठहरे पानी में
अनगिन लहरियाँ
आंटे की एक छोटी गोली
तो मैं क्यों नहीं ला सकता
व्यवस्था की इस नदी में
उफान !
कमाल की रचना देवेन्द्र जी ,बस इसी अज़्म की ज़रूरत है ,अपने अंतर में जो आग है उस को सही दिशा देने की ज़रूरत है
बहुत दिनांे तक आपको पढने से वंचित रहा और जब बेचैन आत्मा को पढने के लिये मेरी आत्मा खुद बेचैन होने लगी तो हाजिर हो गया ।तमाशा देख रहे थे जो डूवने का मेरे
ReplyDeleteमेरी तलाश में निकले है कश्तियां लेकर
और
जो रात दिन मेरे मरने की कर रहे थे दुआ
वो रो रहे है जनाजे पे हिचकिया लेकर यही संसार का नियम है
एक शानदार रचना के लिए बधाई
ReplyDeleteइसका शिल्प आकर्षक है
ReplyDeleteआग से राख तक की कहानी कमाल लिखी है आपने..बेहतरीन और सहज.
ReplyDeleteबिल्कुल कड़वा सच है यह। हम सोचते रह जाते हैं ओर जीवन की आग जलते-जलते न जाने कब ठंडी पड जाती है पता ही नहीं चलता और अन्त में यही सत्य सामने आता है कि "राम नाम सत्य है"।
ReplyDeleteजब तक जिंदा रहा
ReplyDeleteमेरे गिरने पर
खुश होते रहे
मेरे अपने
जब मर गया
तो फूँककर चल दिए
यह बताते हुए कि
राम नाम सत्य है।
बहुत अच्छी रचना है पूरी ज़िन्दगी का सव। धन्यवाद।
संवेदनशील बेहद खूबसूरत भाव की रचना
ReplyDelete