मन बहुत बेचैन मेरा
तू मिले तो चैन आए।
तू धरा में तू गगन में
जर्रे-जर्रे में छुपा तू
है पढ़ा हमने भी लेकिन
वही दिन औ रैन आए!
मन बहुत बेचैन मेरा
तू मिले तो चैन आए।
मूर्तियाँ तेरी अनेकों
और अनगिन प्रार्थनाएँ
रूप हैं तेरे अनेकों
दे दरश! अब नैन छाए।
मन बहुत बेचैन मेरा
तू मिले तो चैन आए।
इन खिलौनों पर नज़र
मेरी कहीं टिकती नहीं है
गाँठ बाँधा है तुम्ही ने
दूसरा कैसे छुड़ाए!
मन बहुत बेचैन मेरा
तू मिले तो चैन आए।
.........................