शुभकामनाएँ मुझे
कि कुरुक्षेत्र में भी
ढूँढता रहूँ
सुख के द्वार
हरपल
मिलता रहे आनन्द
शुभकामनाएँ तुम्हें
कि सदा खुश रहो तुम भी
शेयर करूँ तुमसे
आनन्द के पल
तो तुम्हें
और भी खुशी मिले
शुभकामनाएँ मजदूरों को
कि हर दिन
मिलता रहे काम
शुभकामनाएँ मालिकों को
लाभ हो इतना
कि बाँट सकें, बोनस भी
शुभकामनाएँ किसानों को
रहने के लिए
झोपड़ी
ओढ़ने के लिए
पूस की रात में कम्बल
और..
खाने के लिए रोटी से आगे बढ़े
उनकी गाड़ी
मिल सके
उपज का उचित मूल्य
शुभकामनाएँ गुरुजन को
सफल हों विद्यार्थी
शुभकामनाएँ विद्यार्थियों को
काम आए डिग्रियाँ
शुभकामनाएँ उन पंछियों को
जिनके घोसले
विकास ने उजाड़ दिए
शुभकामनाएँ
लुप्त हो रही सभी नदियों को
शुभकामनाएँ उन मछेरों को
जो तूफानों में भी
खोल देते हैं अपनी कश्तियाँ
शुभकामनाएँ देश के सभी
वीर सैनिकों को
जिनके कारण हम
फहरा पाते हैं
तिरँगा,
सिपाहियों को
जिनके कारण हम
रहते हैं सुरक्षित
शुभकामनाएँ
सभी साहित्यकारों को
जो हो पाए प्रकाशित,
उनको भी
जो लिखते हैं निरन्तर
बिना प्रकाशित हुए
और उन प्रकाशकों को भी
जो लाभ के साथ
समझते हैं
प्रकाशक का धर्म
शुभकामनाएँ फिल्मी कलाकारों को
और उनको भी
जो नहीं हैं फिल्मी लेकिन
कलाकार हैं
शुभकामनाएँ
क्रिकेट के सभी खिलाड़ियों को
और उनको भी
जो नहीं हैं
क्रिकेट के खिलाड़ी
शुभकामनाएँ देश के सभी नेताओं को
जिन्होंने समर्पित कर दिया है
हमारी भलाई के लिए
अपना जीवन
करते हैं रहते हैं संघर्ष
सड़क से संसद तक और..
टी.वी. पर भी!
नववर्ष की शुभकामनाएँ
उन सभी को
जिनके कारण
आनन्द से कट रहा है
हमारा जीवन।
....@देवेन्द्र पाण्डेय।
कि कुरुक्षेत्र में भी
ढूँढता रहूँ
सुख के द्वार
हरपल
मिलता रहे आनन्द
शुभकामनाएँ तुम्हें
कि सदा खुश रहो तुम भी
शेयर करूँ तुमसे
आनन्द के पल
तो तुम्हें
और भी खुशी मिले
शुभकामनाएँ मजदूरों को
कि हर दिन
मिलता रहे काम
शुभकामनाएँ मालिकों को
लाभ हो इतना
कि बाँट सकें, बोनस भी
शुभकामनाएँ किसानों को
रहने के लिए
झोपड़ी
ओढ़ने के लिए
पूस की रात में कम्बल
और..
खाने के लिए रोटी से आगे बढ़े
उनकी गाड़ी
मिल सके
उपज का उचित मूल्य
शुभकामनाएँ गुरुजन को
सफल हों विद्यार्थी
शुभकामनाएँ विद्यार्थियों को
काम आए डिग्रियाँ
शुभकामनाएँ उन पंछियों को
जिनके घोसले
विकास ने उजाड़ दिए
शुभकामनाएँ
लुप्त हो रही सभी नदियों को
शुभकामनाएँ उन मछेरों को
जो तूफानों में भी
खोल देते हैं अपनी कश्तियाँ
शुभकामनाएँ देश के सभी
वीर सैनिकों को
जिनके कारण हम
फहरा पाते हैं
तिरँगा,
सिपाहियों को
जिनके कारण हम
रहते हैं सुरक्षित
शुभकामनाएँ
सभी साहित्यकारों को
जो हो पाए प्रकाशित,
उनको भी
जो लिखते हैं निरन्तर
बिना प्रकाशित हुए
और उन प्रकाशकों को भी
जो लाभ के साथ
समझते हैं
प्रकाशक का धर्म
शुभकामनाएँ फिल्मी कलाकारों को
और उनको भी
जो नहीं हैं फिल्मी लेकिन
कलाकार हैं
शुभकामनाएँ
क्रिकेट के सभी खिलाड़ियों को
और उनको भी
जो नहीं हैं
क्रिकेट के खिलाड़ी
शुभकामनाएँ देश के सभी नेताओं को
जिन्होंने समर्पित कर दिया है
हमारी भलाई के लिए
अपना जीवन
करते हैं रहते हैं संघर्ष
सड़क से संसद तक और..
टी.वी. पर भी!
नववर्ष की शुभकामनाएँ
उन सभी को
जिनके कारण
आनन्द से कट रहा है
हमारा जीवन।
....@देवेन्द्र पाण्डेय।