17.1.12

अधिकारी

एक सरकारी बाबू ने
ज्योतिषी को अपना हाथ दिखाया
पूरा एक सौ एक  चढ़ाया
और पूछा...
बाबा !
मैं हूँ एक अदना सा कर्मचारी
बोलिए !
कब होगी तरक्की ?
कब बनुँगा अधिकारी ?

बाबा मुस्कुराए
बोले...
बिलकुल ठीक समय पर आए
आप शीघ्र ही बनेंगे
उच्चाधिकारी
आपके अण्डर में होंगे
तीन-तीन अधिकारी
यात्रा के लिए मिलेगी
बड़ी सी सवारी
एक दिन
जनता करेगी आपका सम्मान
भीड़ की शक्ल में आकर
देगी
भरपूर दान !

सुनते ही वह
बाबा के चरणों में
नतमस्तक हो गया
उठा
तो उनके भारी तोंद की तरह
गदगद हो गया

बाबा थे महान
बाबा थे ज्ञानी
सोलह आने सच हुई
उनकी भविष्यवानी
दूसरे दिन ही आ गया
सरकारी फरमान
आपको कराना है
चुनाव में मतदान
आप हैं
लोकतंत्र के
सर्वोच्च पीठ पर आसीन
जी हाँ !
बना दिए गये हैं
पीठासीन !

आपके अण्डर में हैं
तीन-तीन मतमान अधिकारी
और बूध तक ले जाने के लिए
ट्रक की सवारी

आदेश पढ़ते ही
उसका ह्रदय तार-तार हो गया
दौड़कर
बाबा के सीने पर सवार हो गया
बोला..
बाबा !
आपने यह क्या कर दिया ?
मांगा था वरदान
शाप दे दिया !!

बाबा हँसते हुए बोले..

अधिकार सिर्फ
मजे लूटने का नाम नहीं है
वह अधिकारी क्या
जिसे कर्तव्य का ज्ञान नहीं है !

जाइये
ठीक से चुनाव कराइये
समय से जाइये
समय से आइये
कर्तव्य से यूँ न घबड़ाइये
बीच में
उड़न छू
न हो जाइये

किस्मत से मिली है
यह जिम्मेदारी
अब आपको दिखाना है
कि आप हैं
एक अच्छे अधिकारी।
.............................

66 comments:

  1. vaah adhikari ki ajib vidmbna hai bhtrin chitran .....akhtar khan akela kota rajsthan

    ReplyDelete
  2. वाह ...भरपूर हास्य भी और सन्देश भी ...
    बहुत सुंदर रचना ...

    ReplyDelete
  3. जमाना बदल गया है। चुनाव की ड्यूटी के पहले बन्दे को अपना जीवन बीमा करा लेना चाहिये?!

    ReplyDelete
    Replies
    1. यह काम तो चुनाव आयोग कर ही रहा है।

      Delete
  4. जय जय लोकतन्त्र बाबा..

    ReplyDelete
    Replies
    1. बाबा को लोकतंत्र की संज्ञा देकर आपने कविता को बढ़िया अर्थ दिया।

      Delete
  5. बैचेन आत्‍मा का यह बैचेन अधिकारी। जय हो।

    ReplyDelete
  6. अर्दली तीन-तीन,
    और खुद पीठासीन !! :)

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर व्यंग| जय हो बाबा की|

    ReplyDelete
  8. ये सरकारी बाबु सहानुभूति के पात्र हैं .

    ReplyDelete
  9. क्या बात है जी! आजकल चुनाव ड्यूटी से जो बच जाये समझ लीजिये उसकी पहुंच तगड़ी है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जिसकी तगड़ी नहीं है उन पर बाबा की ऐसी ही कृपा है:)

      Delete
  10. इस पंक्ति के लिए सलाम आपको........अधिकार सिर्फ मज़े लूटने का नाम नहीं .......बहुत सुन्दर|

    ReplyDelete
    Replies
    1. कविता का मर्म चुना आपने..धन्यवाद।

      Delete
  11. सारे अधिकारी ..अधिकार के साथ अपना कर्तव्य भी समझ लें... फिर क्या बात है...
    अर्थपूर्ण कविता

    ReplyDelete
  12. वाह ...बहुत खूब
    कल 18/01/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्‍वागत है,जिन्‍दगी की बातें ... !

    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  13. ऐसे चुनाव आयोग की बलिहारी
    जिसने बाबू बना दिया अधिकारी :)

    इस अधिकारी से कहिये धार में बहे
    जनता संग कलेक्टोरेट के नखरे सहे :)

    ये अधिकार एक दिन में सिमट जायेंगे
    शो बाजी की तो बुरी तरह निपट जायेंगे :)

    भिश्ती की मिसाल से सबक लेना है
    तटस्थ रहके वहां से खिसक लेना है :)

    सच जान लें उन्हें पुनः मूसको भव होना है
    बीबी बच्चे तज फिर से ब्लागिंग में खोना है :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. पुनः मुसको भवः नहीं, यहां तो पुनः ठाठ भवः होना है।

      Delete
    2. हम तो आपके लिये गणपति की सवारी वाले ऐश (ज्ञान+लड्डू) सोचे थे पर आपको खाली ठाठ चाहिये तो फिर वही भव :)

      Delete
    3. वह तो आपसे रोज लेते हैं, लेते रहेंगे, तभी तो ठाठ से रहेंगे। सोचे थे का क्या मतलब! मेरे लढ्ढू किसी दूसरे पंडित जी को मत खिला देना..:)

      Delete
  14. वाह ... गज़ब की राक्स्हना है ... व्यंग तो नहीं कहूँगा हाँ अपने कर्तव्यों की याद दिलाती लाजवाब रचना है ...

    ReplyDelete
  15. अधिकारी...? अरे हुज़ूर, उस लोकतन्त्र की जचगी सम्पन्न कराने वाली दाई कहिए जिसके पैर जब तब भारी हो जाते है!!

    ReplyDelete
  16. बाबू को काबू में करने का
    मौका मिलता है पाँच साल में,
    फिर भी सौ रूपये में
    दो दिन की अफसरी बुरी नहीं है,
    वह मुई रकम भी
    बाबू की नहीं है !

    ReplyDelete
    Replies
    1. हकीकत तो यह है कि इस महायज्ञ में सभी को खूब श्रमदान करना होता है।

      Delete
  17. कहने से ही नहीं, साबित भी करना होगा इसे जजमान!

    ReplyDelete
  18. वाह ...क्या खूब लिखा हैआपने

    ReplyDelete
  19. सरकारी बाबुओं का क्या है बस यही डिज़र्व करते हैं (विश्वास न हो तो किसी भी मीडिया वाले से पूछ लो)

    ReplyDelete
    Replies
    1. पाकीजा का यह गीत याद आया...
      इन्हीं लोगों ने लूटा दुपट्टा मेरा..हमरी न मानो रंगरेजवा से पूछो..

      Delete
  20. sach ka paath padha diya baba ne lekin aam janta roti to hai lekin apni baari aati hai to ji churati hai apni hi jimmedari se.

    sateek prastuti.

    ReplyDelete
  21. हाय दैया कौने मुँह से बताएं कि आपके ई बाबा की हम पर भरपूर कृपा हो गयी है और जीवन में पहली बार पीठासीन और वह भी अधिकारी बना दिए गए है ! ......हम भी है भारी मन से आभारी !!

    ReplyDelete
  22. Replies
    1. इसके पहले वाली और भी सही थी सर जी।

      Delete
  23. पांडे जी!
    बाबा की महिमा अपरम्पार... अच्छा आशीर्वाद फला!!

    ReplyDelete
  24. waah devendra jee padhkar hansi aa gai.thanks.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने पढ़ा मुझे भी आनंद आ गया।

      Delete
  25. haasya ras ka put dete hue aaj ki sachchaai ko bayaan kiya hai.bahut rochak rachna.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका इस ब्लॉग में स्वागत है। धन्यवाद।

      Delete
  26. वाह! क्या बात है। संदेश और व्यंग्य एक साथ..

    ReplyDelete
  27. बहुत ही बढ़िया सर!


    सादर

    ReplyDelete
  28. हास्य के साथ सर्थक सन्देश देती बढ़िया रचना

    ReplyDelete
  29. बेहद धार दार व्यंग्य -हमें मालूम है जन्नत (पीठासीन अधिकारी )की हकीकत लेकिन आधी साँस अन्दर आधी बाहर से आई r है .हमने ये ड्यूटी सरकारी सेवा में रहते बारहा भुगताई है .रेत धोने वाले ट्रक मेंdड्राईवर के साथ वाली सीट हथियाई है .जीर्ण शीर्ण इमारत में अकसर ड्यूटी निपटाई है .

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सर जी। इसी अहसास को ध्यान में रखकर रची गई रचना।

      Delete
  30. :-))

    बहुत बढ़िया....सही है ....सरकारी नौकरी में अधिकार, हमेशा मज़े लेने के लिए नहीं मिलते हैं...
    वैसे सरकारी सिस्टम ऐसा है कि सारा दोष अधिकारियों को भी नहीं दे सकते...
    मनोरंजक रचना...

    ReplyDelete
  31. वाह........

    :-) बेहतरीन कविता.

    ReplyDelete
  32. वाह...
    बेहतरीन व्यंग,,,
    :-)

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं प्रायः कमेंट मॉडरेशन में नहीं रखता इसी वजह से आप को तीन बार कमेंट करना पड़ा होगा। अभी व्यस्तता है इसीलिए कमेंट बॉक्स मॉडरेट में रखा है। कभी कभी टिप्पणियाँ भी बवाल पैदा कर देती हैं।
      आप जब तक नेट पर आते हैं तब तक देर हो जाती है। असुविधा के लिए खेद है।

      Delete
  33. अच्छा व्यंग्य पाण्डेय जी बहुत -बहुत बधाई |

    ReplyDelete
  34. बहुत सुंदर करारी मजेदार रचना ,बेहतरीन प्रस्तुति,......
    welcome to new post...वाह रे मंहगाई
    मै समर्थक बन रहा हूँ आपभी बने तो हादिक खुशी होगी

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका समर्थन तो नेता जी के वादे की तरह मौखिक लग रहा है! मतलब आप दिखाई नहीं दे रहे:)
      ..स्नेह के लिए आपका आभारी हुआ।

      Delete
  35. धार दार व्यंग के साथ सार्थक सन्देश...जय हो पाण्डेय जी

    ReplyDelete
  36. बहोत अच्छा लगा पढकर

    नया हिंदी ब्लॉग

    http://http://hindidunia.wordpress.com/

    ReplyDelete
    Replies
    1. ब्लॉग की जानकारी देने के लिए धन्यवाद।

      Delete