10.2.13

ब्लॉगर को सम्मान

जनसंदेश टाइम्स, बनारस के 6 फरवरी 2013 को एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनीवार, 9 फरवरी को बनारस के होटल आइडियल टॉवर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीईआरटी के पूर्व चेयरमैन श्री जगमोहन सिंह राजपूत थे। इनके अलावा असम के डीजीपी, विद्यापीठ के पूर्व वाइस चांसलर प्रो0 एस एस कुशवाहा, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री सुरेंद्र पटेल, विधायक श्री अजय राय, श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव, श्री दीपक मधोक, सम्मानित मेयर समेत बनारस के कई विशिष्ट और गणमान्य लोगों की मौजूदगी ने आयोजन को भव्य बना दिया।  इस कार्यक्रम में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें विषय था-काशी के विकास में मीडिया की भूमिका। सभी वक्ताओं ने विषय  केद्रित अपने सारगर्भित विचारों से आयोजन को पूर्णतया सफल बनाया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में अखबार के बनारस यूनिट में बेहतर काम करने वाले मीडिया कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। 


मेरे लिए इस आयोजन का सबसे सुखद पल तब आया जब ब्लॉग जगत में सभी के अत्यधिक प्रिय ब्लॉगर डा0 अरविंद मिश्र जी का नाम पुकारा गया। उन्हें यह सम्मान विज्ञान लेखन में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया। 


डा0 अरविंद मिश्र अपने मित्र के साथ सम्मान प्राप्त कर मंच से नीचे उतरते हुए । मैने कहा..ठहरिये महाराज !कहाँ चले जा रहे हैं, बिना फोटू खिंचाये?  कहना न होगा कि मुझे वहाँ पा कर वे अतिप्रसन्न हुए।


भोजनोपरांत मित्र के साथ फुरसत और सुकून के दो पल। 



26 comments:

  1. हार्दिक बधाई .....शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  3. ....अरे ! बधाई हो गुरुवर :-)

    ReplyDelete
  4. अरविन्द जी को हार्दिक शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  5. हार्दिक बधाई ||

    सादर

    ReplyDelete
  6. हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  7. हमारी ओर से अतिशय बधाइयाँ अरविन्द जी को..

    ReplyDelete
  8. वाह ! ब्लॉगर्स यूँ ही सम्मानित होते रहें।
    अरविन्द जी को बधाई। और आपको भी वहां होने के लिए।

    ReplyDelete
  9. बहुत-बहुत बधाइयाँ अरविंद जी को ......

    ReplyDelete
  10. अरविंद जी को बहुत बहुत बधाई .... बढ़िया रिपोर्ट

    ReplyDelete

  11. शुभकामनायें आदरणीय ||

    ReplyDelete
  12. ब्लोगर को भी सम्मान मिलने की खबर येक सुखद बात की शुरुवात है.इसका मतलब हुआ कि हम भी बेकार का काम नहीं कर रहे.

    ReplyDelete
  13. बधाई अरविन्द जी को ... आपको भी ... मुलाक़ात का बहाना तो मिला ..

    ReplyDelete
  14. वाह! बधाई और शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  15. वाह ... हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें स्वीकार करें !

    बुद्धिमान बनना है तो चुइंगम चबाओ प्यारे - ब्लॉग बुलेटिनआज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  16. BAHUT BAHUT BADHAI

    JAI BABA BANARAS....

    ReplyDelete
  17. हार्दिक बधाई।

    कृपया मेरी नयी कविता "प्रकृति की गोद में" को भी पढ़े।

    ब्लॉग यूआरएल :- kavitasankalan.blogspot.com

    ReplyDelete
  18. वाह जी बहुत बढ़िया (मंच पर गुब्बारे !)

    ReplyDelete
  19. अरविंद जी को हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  20. ब्लॉगर महोदय को बहुत बधाई एवं शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  21. अरविन्द जी को बहुत बहुत बधाई !!

    ReplyDelete
  22. मुबारकां जी मुबारकां.

    रामराम.

    ReplyDelete
  23. Thanks to all from core of the heart! :-) <3

    ReplyDelete