27.2.11

शिव दर्शन



बात उन दिनो की है जब मैं भी बाबा का अंधभक्त हुआ करता था। महाशिवरात्रि के पावन  पर्व पर प्रस्तुत है एक संस्मरण जो अपने स्वभाव के अनुरूप  व्यंग्यात्मक हो गया है।


महाशिवरात्रि का दिन, प्रातःकाल छः बजे का समय और बाबा विश्वनाथ के मंदिर का नियमित मार्ग बंद । दर्शन करने के लिए ज्ञानवापी मार्ग से घूमकर जाना था। प्रवेश द्वार के बहुत पहले बांस-बल्ली लगाकर हाथों मे लाठी लेकर घूमते पुलिस प्रशासन को देखकर अनायास तुलसी बाबा औऱ रामचरित्र मानस का सुंदर कांड याद आ गया। जै हनुमान ज्ञान गुन सागर। जै कपीस तिहूँ लोक उजागर ।। तुम सर्वशक्तिमान थे। लंका जाकर माँ सीता के दर्शन कर लिये ! हम निर्बल मंदमति। अपने ही शहर में बाबा के दर्शन नहीं कर पा रहे..! बाहर सड़क पर चीटियों की लम्बी कतार की तरह लाइन लगाये, एक के पीछे एक चिपके, दूर दराज से आये श्रद्धालुओं को एक दूसरे को धकियाते देख, अंतिम सिरे की तलाश में भटकता मैं फिर गोदौलिया चौराहे पर आ खड़ा हुआ। जैसे थे। एक घंटे में यही जान पाया कि कितनी भीड़ है ! कहाँ से शुरू करना है ! दर्शन कब होगा इसका ज्ञान तो उन्हें भी नहीं था जो लाईन में लगे थे ! मुझे क्या होता ! भीड़ देख भई हताशा ! मर ना जाऊँ भूखा-प्यासा !! दर्शन करने की इच्छा कपूर की तरह जल कर खाक हो चुकी थी। “जीयो खिलाड़ी वाहे-वाहे…!” की तर्ज पर “बोल बम ! बोल बम ! तोहरे में ढेर दम !” भुनभुनाता घर वापस आया और खा-पी कर सो गया !

शाम को अस्सी चौराहे पर मित्र दलों की भांग-ठंडाई, घाट किनारे की लंठ-ढीठाई, चर्चा-परिचर्चा के बीच उभरते महाकवियों के काव्यपाठ ने शरीर में ऐसा जोश भरा कि पुनः शिव दर्शन की इच्छा तीर्व हो उठी। जामवंत की तरह एक वीर रस के कवि बार-बार जोश दिला रहे थे……का चुप साधी रहा बलवाना ! हमने भी आव देखा न ताव । लंगोटी कसी और फिर से चल पड़े प्रभु दर्शन के दुरूह मार्ग पर। हम केहू से नाहीं कम ! बोल बम ! बोल बम ! रास्ते में शिव-बरात देखकर तो मन इस कदर हर्षित हुआ कि हम भी बराती हैं और शादी अपने लंगोटिया यार की ही हो रही है।

सुबह के कटु अनुभव को भूल कर मैने बांसफाटक के पास अवतरित एक पुष्प विक्रेता की दुकान पर अपना चप्पल यह कहते हुए उतार दिया कि शीघ्र ही वापस आ रहा हूँ देखते रहना। उसने हँसते हुए कहा, “हमहीं न देखब ! दूसर के देखी ? आज लौट के अइबा तब न !”( मैं ही न देखूंगा, दूसरा कौन देखेगा ! आज लौट कर आयेंगे तब न…! ) मैने पलटकर पूछा, “क्या मतलब ?” उसने फिर कहा, “जा मालिक, हम जबले रहब चप्पल यहीं धरल रही।“ ( जाओ भैया, हम जब तक रहेंगे चप्पल यहीं रहेगा ! ) भांग के नशे में सब बात अच्छी लगती है। कोई दगा दे रहा हो तो भी लगता है कि दुवा दे रहा है ! मैं भी हा..हा..ही..ही..करता लाइन में लग गया। रात्रि का समय था या भांग का जादू कि ज्ञानवापी मस्जिद तक तो कोई परेशानी नहीं हुई। मैं वैसे ही बढ़ता रहा जैसे कारगिल मोर्चे की नीची पहाड़ियों पर सैनिक बढ़ रहे थे। जैसे ही ज्ञानवापी मैदान पर पहुँचा तो वहाँ लोहे की बैरिकेटिंग्स को देख आँखें खुली की खुली रह गईं !   अखबार के साप्ताहिक परिशिष्ट पर बच्चों के लिए छपने वाले वर्ग पहेली के चित्र का नजारा याद आ गया जिसमें आड़ी-तिरछी लाइनें खींची रहती हैं और नीचे लिखा रहता है….“चूहे के घर वापस लौटने का सही मार्ग ढूंढिए !” मैं उसी चित्र के चूहे की तरही फंसा उस घड़ी को कोस रहा था जब मैंने बाबा के दर्शन का संकल्प लिया था । संतोष की बात यह थी कि मैं अकेला नहीं था । मुझे रह-रह कर वीर रस के उस जामवंत पर क्रोध आ रहा था जिसने मुझे मेरा बल याद कराकर मुझमें ताव का संचार किया था। भांग के नशे की तरह मेरी मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही थीं। कुछ समय पश्चात दंड हिलाते सरकारी दंडी ने पर्साद स्वरूप दंड सुनाया कि दर्शन इस लाइन से नहीं उस लाइन से होगा !  भीड़ वर्षा से पूर्व निकलने वाले टिड्डों की तरह कूदती-फाँदती, हाँफती-उड़ती दूसरी लाइन में धक्कम-मुक्कम के साथ चपचपा गई।

मैने कुछ नहीं किया। बस भीड़ का हो गया। वैसे भी भीड़ में आप के पास करने के लिए कुछ नहीं रहता। भीड़ में शामिल व्यक्ति सिर्फ भीड़ ही रहता है। आदमी नहीं रह जाता। वही करता है जो भीड़ करती है। वही सोचता है जो भीड़ सोचती है। वैसे ही हाँका जाता है जैसे भीड़ को हाँका जाता है। भीड़ और भेंड़ में दो और चार पायों का ही फर्क शेष रह जाता है। बाद में एक और चमत्कार हुआ ! पहली वाली लाइन का दरवाजा पहले खुल गया और वहाँ बहुत बाद में आये श्रद्धालु भी घुसते चले गये ! लोग बाग भजन करना छोड़ एक दूसरे को गरियाते ही रह गये। किसी का दूध छलक कर गिर गया था तो किसी की फूल-माला।

घंटों की धक्कामुक्की, हर हर बम बम, हर हर महादेव के नारों के बीच जब भीड़ का वह अंश मंदिर द्वार से भीतर घुसा जिसमें मैं भी शामिल था तो लगा कि बाबा का दर्शन अब हुआ तब हुआ। मगर गर्भ गृह के द्वार का दृष्य देखकर दिल ऐसे बैठ गया जैसे परीक्षा में अपना रोल नम्बर न पाने पर विद्यार्थी का बैठ जाता है। जैसे मिलन का दिन और समय निर्धारित होने पर आशिक के पैर की हड्डी टूट जाय ! गर्भ गृह के द्वार पर खड़ा एक सिपाही श्रद्धालु भक्तों के दरवाजे पर आते ही ऐसे धकेल रहा था मानो किसी ने एक मिनट रूक कर भीतर झांक भी लिया तो अनर्थ हो जायगा ! झुका नहीं कि गर्दन पकड़कर बाहर। शिवलिंग का तो नहीं हाँ, पुजारियों-विशिष्ट अतिथियों की चकाचौंध. प्रशासनिक मजबूरी और अपने दुर्भाग्य का भरपूर दर्शन हुआ। लौटते वक्त गलियों के बीच एक पतली गली से एक पंडे द्वारा कुछ विशेष तीर्थ यात्रियों को लेकर मंदिर में घुसते देख आँखें फटी की फटी रह गईं। दर्शन तो नहीं हुआ लेकिन एक ज्ञान जरूर हो गया कि भगवान को भीड़ में नहीं खोजना चाहिए। थक हार कर वहाँ से जब वापस लौटा तो अपने चप्पल की याद हो आई। रात्रि के बारह बज चुके थे। बांसफाटक के पास न पुष्प था पुष्प विक्रेता । उसकी दुकान मेरी श्रद्धा के साथ गुम हो चुकी थी। मुझे होश आया। उसने कहा था- “जा मालिक, हम जबले रहब चप्पल यहीं धरल रही………!”

                 .......................................................................................................................................

37 comments:

  1. बहुत सुंदर दर्शन यात्रा लिखी आप ने, हम तो दुर ही रहते हे ऎसी भीड भाड से

    ReplyDelete
  2. "भगवान को भीड़ में नहीं खोजना चाहिए।"
    खासकर जब भीड का प्रबन्धन सरकारी/पुलिसिया तंत्र कर रहा हो।

    ReplyDelete
  3. अच्छा व्यंग कसा. भवन और भगवान दर्शन पर. सुबह सुबह शिवरात्रि की याद ताज़ा कर दी.

    ReplyDelete
  4. जब मस्ती में लाइन में लग ही गए थे तब घडी क्यों देख रहे !बाबा का प्रसाद एक लोटा भर साथ ले लेते तो शायद उतनी परेशानी नहीं झेलते ! :-)
    हम तो शिवरात्रि में घर पर ही झूम लेते हैं
    जय जय शिव शंकर ...
    कांटा लगे न कंकर

    ReplyDelete
  5. भाई पाण्डे जी , इस अलौकिक दर्शन से आपकी ही नहीं हमारी भी ऑंखें खुल गई ।
    भीड़ में तो क्या छीड़ में भी नहीं ढूंढना चाहिए ।

    वैसे यहाँ ऐसे अंधभक्तों की कोई कमी नहीं ।

    ReplyDelete
  6. ७-८ वर्ष पूर्व ,शिवरात्रि के अवसर पर लखनऊ के 'मनकामेश्वर' मंदिर में भीड़ द्वारा अपनी मृत्यु कों साक्षात देख चुकी हूँ । उसके बाद से भक्ति का मार्ग बदल गया ।

    ReplyDelete
  7. धन्य हुये हम पोस्ट पढ कर इसी मे दर्शन हो गये भोले बाबा के। अच्ची पोस्ट के लिये बधाई।

    ReplyDelete
  8. आपने खूब व्यंग कसा है अंध भक्तों पर.
    सलाम.

    ReplyDelete
  9. सरल, सुन्दर तीर्थ यात्रा, दर्शन यात्रा वृत्तान्त।

    ReplyDelete
  10. भीड में जाना और भाड में जाना एक समान ।

    ReplyDelete
  11. बाबा के दर्शन का एक ऐसा प्रयास बसंत पंचमी पर भी किया था ..पर हिम्मत जवाब दे गई थी

    ReplyDelete
  12. जय भोले नाथ एक उम्दा पोस्ट लिखा गए तारनहार !
    अब किसने काहा था की बाबा को क्लांत कीजिये !

    ReplyDelete
  13. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (28-2-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर पोस्ट..आजकल लगभग सभी प्रसिद्द मंदिरों में यही हालात हैं..

    ReplyDelete
  15. आदमी नहीं रह जाता। वही करता है जो भीड़ करती है। वही सोचता है जो भीड़ सोचती है। वैसे ही हाँका जाता है जैसे भीड़ को हाँका जाता है। भीड़ और भेंड़ में दो और चार पायों का ही फर्क शेष रह जाता है।
    अच्ची पोस्ट के लिये बधाई।

    ReplyDelete
  16. सुन्दर तीर्थ यात्रा, दर्शन यात्रा वृत्तान्त.........भई भीड़ से तो हम भी बहुत डरते हैं...

    ReplyDelete
  17. दिलचस्प संस्मरण...रोचक प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  18. मजा आ गया देवेंद्र भाई! इसी कारण से सावन में बाबा के दर्शन करने नहीं गए कभी.. और न माई बिंध्यवासिनी के दरबार में नवरात्रि के समय!! मगर ऊ ससुरा कासी के पाँड़े के चटिया लेकर कईसे चम्पत हुई गवा!! घोर कलजुग!!

    ReplyDelete
  19. भीड़ और भेंड़ में दो और चार पायों का ही फर्क शेष रह जाता है।

    क्या बात कही है आपने....अहा...

    ऐसा जीवंत और रोचक वर्णन किया है कि...ओह..ओह...ओह..

    एकदम लाजवाब !!!

    ReplyDelete
  20. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रस्तुत संस्मरण .......
    करारा व्यंग.

    ReplyDelete
  21. देवेन्द्र जी ,
    बिल्कुल सच लिखा है आपने ,शब्दश:सच । इस तरह के आयोजन
    आस्था के न हो कर हमारी सहनशक्ति की परिक्षा के अधिक होते हैं।

    ReplyDelete
  22. भीड़ और भेड़ में दो पाये और चार पाये का ही अंतर:)
    देवेन्द्र भाई, सड़कें ठीक हो गई दिखती हैं, हा हा हा।

    ReplyDelete
  23. जय हो बाबा भोलेनाथ की,बहुत सुन्दर पोस्ट.

    ReplyDelete
  24. देवेन्द्र जी,

    आप बीती बढ़िया रही......ठोकर खाकर ही अक्ल आती है जी.....कोई नहीं देर आयद दुरुस्त आयद.......व्यंग्य अच्छा बन पड़ा है |

    ReplyDelete
  25. हर बड़े मंदिर का यही नज़ारा होता है..घंटो लाइन में खड़े रहो...और दर्शन दो मिनट का भी नहीं हो पाता..फिर भी श्रद्धालु हर वर्ष यह सारी प्रक्रिया झेलते ही हैं...

    बहुत ही दिलचस्प संस्मरण...

    ReplyDelete
  26. अछ्छा अनुभव बताया आपने.जो इसको पढाने के बाद भी शिवरात्री को भोलेबाबा का दर्शन करने जाएगा उसके सभी पाप दूर हो जायेंगे.

    ReplyDelete
  27. @इमरान भाई...
    आपकी बेहतरीन गज़ल पढ़कर लौटा हूँ । उसके आगे सब फीका लग रहा है।

    ReplyDelete
  28. बहुत ही रोचक शैली में यात्रा वृतांत संस्मरण |"भगवान तो ऐ बन्दे इन्सान में मिलेगा वो खेत में मिलेगा खलिहान में मिलेगा"ये पंक्तिया याद हो आई |
    फिर आप तो इतने भगवानो के बीच ही तो थे ?

    ReplyDelete
  29. इस वक्त देवघर में हूं जो बाबा की श्रद्धा का विशेष केंद्र है। कह सकता हूं कि स्थितियां अब भी और लगभग सर्वत्र वही हैं।

    ReplyDelete
  30. वाह भाई ! ये तो अद्भुत दर्शन किया आपने. कमाल का वर्णन है.

    ReplyDelete
  31. Baba jise darshan dete hain vahi paata hai :-)

    ReplyDelete
  32. सही कहा आपने "भगवान को भीड़ में नहीं खोजना चाहिए, ऐसे ही एक सबक मुझे भी मिला था बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में,तब से मैंने भी कान पकड़ लिया कि भीड़ का हिस्सा नहीं बनूंगी,🙏

    ReplyDelete
  33. यही हाल है कमोबेश हर देवालय का | सत्य को आइना दिखाता लेख |

    ReplyDelete
  34. दर्शन नहीं पर ज्ञान बहुत बड़ा हुआ आपको..और इस ज्ञान को सभी को प्रसाद स्वरूप देने हेतु आभार आपका।
    लाजवाब संस्मरण।

    ReplyDelete