2.5.12

गंगा चित्र-4

सुनिये ! क्या कहते हैं गंगा घाट के ये परिंदे।








देखा न ! हमारा परिवार कितना बड़ा है !! कितने बड़े महल में रहते हैं हम !!! तुम शायद नहीं जानते। यह महाराजा चेतसिंह का किला है। इसका निर्माण काशी राज्य के संस्थापक राजा बलवंत सिंह ने कराया था। घाट और महल शिवाला मोहल्ले में है इसलिए इसे शिवाला घाट भी कहते हैं। 1781 में अंग्रेजों से युद्ध में हारकर काशी नरेश चेतसिंह किला छोड़कर भाग गये थे। तब से लगभग सवा सौ साल तक यह अंग्रेजों के अधीन रहा। फिर 19वीं शती के उत्तरार्द्ध में महाराजा प्रभु नारायण सिंह ने यह किला पुनः प्राप्त कर लिया। है न शानदार ? सैकड़ों वर्षों से गंगा की बाढ़ झेल रहा है मगर जस का तस खड़ा है। तुमने वृक्षों को काट दिया। अब गंगा के घाट हमारे घर बने हैं। सुना है तुम सब गंगा मैया के भी पीछे पड़े हो ! कितने मूर्ख हो !! यह नहीं रहेंगी तो हम क्या, तुम भी नहीं बचोगे। 



30 comments:

  1. बात तो पते की है ...

    ReplyDelete
  2. सुंदर तस्वीरे और बढ़िया जानकारी किले के बारे में....आभार देवेंदर जी

    ReplyDelete
  3. हमारा परिवार बहुत ही बड़ा है और हम ऐसे ही महलो में रहते है

    ReplyDelete
  4. बढ़िया |
    आभार भाई जी ||

    ReplyDelete
  5. हमने उनकी आवाज़ सुनी है,उनके दर्द को जाना है,पर वही बहाना --हम क्या कर सकते हैं ?

    ReplyDelete
  6. चित्र भी सुन्दर हैं और पक्षियों की सीख भी।

    ReplyDelete
  7. पाण्डेय जी,
    इतिहास का विद्यार्थी नहीं रहा कभी.. लेकिन इतना पढ़ा है कि दुनिया की समस्त समृद्ध सभ्यताएं नदी किनारे ही विकसित हुईं, चाहे नील नदी की सभ्यता हो या सिंधु घाटी की.. मेरा अपना मानना है कि नदियों के साथ हुए दुर्व्यवहार ने सभ्यता के पतन का भी पथ प्रशस्त किया है.. गंगा जी को नाला बना दिया और हमारी संस्कृति नाले से भी बदतर हो गयी..
    परिंदों के माध्यम से इतिहास की झलक और एक प्रश्न/चुनौती सचमुच संवेदनशील है!!

    ReplyDelete
  8. गंगा मां और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर हमने अपना जीवन ही न रहने लायक बना दिया है, और इन पंछियों के मारफ़त से आपने जो संदेश देना चाहा है वह बहुत ही सार्थक है। संदेश के साथ इतिहास की रोचक जानकारी भी मिली।

    ReplyDelete
  9. बहुत सारगर्भित ...प्रभावशाली आलेख ,,,!
    जो बात मनुष्य नहीं समझ पाए ...पक्षी जल्दी समझ जाते हैं ....!!

    ReplyDelete
  10. किला तो बहुत ही भव्य दिख रहा है...पर इतिहास जानकर मन दुखी हो गया...

    गंगा के जिक्र पर तो खुश होने का मौका कब आएगा...पता नहीं.

    ReplyDelete
  11. अपने लिए न सही , कम से कम हमारे लिए ही सही -- गंगा मैया को बचाओ !
    निवेदन --- किला चेत सिंह गंगा घाट परिंदा एसोसिएशन . :)

    ReplyDelete
  12. इतिहास की धरोहर और गंगा दोनों को ही बचाना है तभी हम भी बचेंगे.

    ReplyDelete
  13. सच में बस यही इतिहास कहते होंगे गंगा के परिन्दे।

    ReplyDelete
  14. आपके ब्लॉग के माध्यम से बनारस के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला....आभार आपका ।

    ReplyDelete
  15. यही कह रहे हैं ये परिंदे, हम नहीं गंगा मैया ना रही तो तुम भी ना रहोगे, और बिन गंगा के कैसे तरोगे...?

    ReplyDelete
  16. यह नदी के किनारे के परिंदे ...अपनी अपनी बात कहते हैं हर तरह से ..लेकिन सुनता कौन है इनकी ...?

    ReplyDelete
  17. बहुत बारीक नज़र है आपकी ... और आपके कैमरे की
    बहुत खूबसूरत

    ReplyDelete
  18. banane wale bilkul bhi kisi tarah ki milawat ya kuch bhi ulta sulta jodkar nahi banate the tabhi to aaj bhi we majboot hai.... aaj to majbooti ko koi guaranti hai hi nahi..
    bahut badiya prasuti..aabhar!

    ReplyDelete
  19. परिंदों को तो आशियाना फिर भी मिल जाएगा लेकिन यह मूर्ख इंसान कहां जाएगा?

    ReplyDelete
  20. महानगर ने फैंक दी ,मौसम की संदूक ,

    पेड़ परिंदों से हुआ ,कितना बुरा सुलूक .

    मधुमख्खियाँ भी पुरखों की विरासत पे लौट लौट के छत्ता ,बी हाइव बनाती हैं .कमाल है सब फेरोमोंस का .हो सकता है पक्षी भी ऐसा करते हों .कैसे छोड़ें इस किले को अब यही आखरी सहारा है .जैसे गौरैया गई कबूतर भी एक दिन चले जायेंगे .सब चले जायेंगे .पर्यावरण जो chheez rahaa है ,.टूट rahaa है

    इस दौर में पर्यावरण पारितंत्र टूट रहें हैं नीड़ का निर्माण अब न हो सकेगा .
    लम्बी तान के ,सोना चर्बी खोना

    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/2012/05/blog-post_02.हटमल
    आरोग्य समाचार :

    ReplyDelete
  21. बचना ही तो कोई नहीं चाहता, बचकर भागने की ही तो सारी कवायत है, जबकि जानते सबहीं है कि जिससे भाग कर जा रहे हैं ये रोड वहीँ बंद होती है, तभी कह रहा हूँ, दिल से तो बचना कोई नहीं चाहता, बस एक नाटक सा किये जा रहे हैं.

    सुंदर पोस्ट के लिए साधुवाद.

    ReplyDelete
  22. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    आज चार दिनों बाद नेट पर आना हुआ है। अतः केवल उपस्थिति ही दर्ज करा रहा हूँ!

    ReplyDelete
  23. सूचनार्थ: ब्लॉग4वार्ता के पाठकों के लिए खुशखबरी है कि वार्ता का प्रकाशन नित्य प्रिंट मीडिया में भी किया जा रहा है, जिससे चिट्ठाकारों को अधिक पाठक उपलब्ध हो सकें। 

    ReplyDelete
  24. पक्षी और इमारतें चीख चीख कर दे रही चेतावनी !
    सुन्दर चित्र !

    ReplyDelete
  25. इंसान ने प्रकृति को उजाड़ने का सिलसिला शुरू किया और फिर अपने लिए कांक्रीट के आशियाने बनाये ! परिंदों के लिए विकल्प क्या शेष रहा ?

    इंसानों ने अपने स्वार्थ के लिए जो भी किया , परिंदों की हक़तलफी की है !

    ReplyDelete
  26. ...वैसे ही जैसे गाँव के हरे भरे आँगन से उखड़ कर आदमी झुग्गियों मैं, माचिसनुमा फ्लेटों में सर छुपाने की जगह ढूँढता है।

    ReplyDelete
  27. पंछियों के माध्यम से जो आपने गंगा चिंतन किया है काबिले तारीफ़ है ... चित्र भी लाजवाब और वर्णन भी रोचक ...

    ReplyDelete
  28. सुन्दर चकाचक फोटो और कमेंटरी।

    ReplyDelete
  29. काश लोग सुनें और समझे परिंदों की ये बात!!

    ReplyDelete