बेटियों को पढ़ाने से पहले
सोच लो तुम
पढ़ गयीं तो
ज्ञान की बातें करेंगी रोज तुमसे
सुन सकोगे?
सोच लो तुम
पढ़ गयीं तो
ज्ञान की बातें करेंगी रोज तुमसे
सुन सकोगे?
सूर्य को देवता कहते हो तुम तो
आग का गोला कहेंगी!
मान लोगे?
आग का गोला कहेंगी!
मान लोगे?
चांद को देवता कहते हो तुम तो
धरती का पुछल्ला कहेंगी!
मान लोगे?
तुम कहोगे
हम सवर्ण!
ढूंढकर पात्र को ही
दान देंगे!
वे कहेंगी
आदमी तो आदमी है
क्या है हिन्दू, क्या है मुस्लिम
शूद्र औ ब्राह्मणों में फ़र्क क्या है?
हम सवर्ण!
ढूंढकर पात्र को ही
दान देंगे!
वे कहेंगी
आदमी तो आदमी है
क्या है हिन्दू, क्या है मुस्लिम
शूद्र औ ब्राह्मणों में फ़र्क क्या है?
मान लोगे?
भारत का संविधान
हमने भी पढ़ा है
दान का अधिकार तुमको
किसने दिया है?
क्या तुम्हारी संपत्ति हैं हम?
मान लोगे?
हमने भी पढ़ा है
दान का अधिकार तुमको
किसने दिया है?
क्या तुम्हारी संपत्ति हैं हम?
मान लोगे?
हो गई शादी तो पति की
हर बात को स्वीकार वे कैसे करेंगी?
व्रत धरो, पूजा करो,
हम परमेश्वर! मालिक तुम्हारे!
क्या सहज ही मान लेंगी?
या कहेंगी..
मूर्ख हो तुम!
हक यह तुमको किसने दिया है?
मित्र बन कर रह सको तो रह लो वरना
तलाक देती हूं तुम्हें,
राह कोई और देखो!
साथ फिर भी बेटियों का
दे सकोगे?
हर बात को स्वीकार वे कैसे करेंगी?
व्रत धरो, पूजा करो,
हम परमेश्वर! मालिक तुम्हारे!
क्या सहज ही मान लेंगी?
या कहेंगी..
मूर्ख हो तुम!
हक यह तुमको किसने दिया है?
मित्र बन कर रह सको तो रह लो वरना
तलाक देती हूं तुम्हें,
राह कोई और देखो!
साथ फिर भी बेटियों का
दे सकोगे?
बेटियों को पढ़ाने से पहले
मजबूत कर लो अपना कलेजा
खोल लो
आंखें भी अपनी
सोच लो
जान जाएंगी बड़ी होकर
बेटियां
सत्य क्या, अधिकार क्या है!
मजबूत कर लो अपना कलेजा
खोल लो
आंखें भी अपनी
सोच लो
जान जाएंगी बड़ी होकर
बेटियां
सत्य क्या, अधिकार क्या है!
बेटियों को पढ़ाने से पहले
धर्म और जाति की
दीवारें गिरा दो
पीढ़ियों से आ रही
कुरीतियां मिटा दो
आदमी को बाटने वाले सभी
नारे मिटा दो
धर्म और जाति की
दीवारें गिरा दो
पीढ़ियों से आ रही
कुरीतियां मिटा दो
आदमी को बाटने वाले सभी
नारे मिटा दो
छूटते ही कैद से
क्या रुकेंगी?
पंख उनको मिल गए तो
क्या थमेंगी?
क्या रुकेंगी?
पंख उनको मिल गए तो
क्या थमेंगी?
नई हवा में झुलस कर
जब गिरेंगी
दर्द उनका फिर भला
कैसे सहोगे?
जब गिरेंगी
दर्द उनका फिर भला
कैसे सहोगे?
बेटियों को पढ़ाने से पहले
सोच लो तुम
ज्ञान की बातें करेंगी रोज तुमसे
सुन सकोगे?
.............
सोच लो तुम
ज्ञान की बातें करेंगी रोज तुमसे
सुन सकोगे?
.............
आपकी लिखी रचना "साप्ताहिक मुखरित मौन में" शनिवार 22 सितम्बर 2018 को साझा की गई है......... https://mannkepaankhi.blogspot.com/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteआभार आपका।
Deleteवाह
ReplyDeleteधन्यवाद जोशी जी।
Deleteकविता आज के आधुनिक समय में समय से कुछ पीछे रह जाने वाले माता पिता की मानसिकता को प्रकट करती है कुछ सवाल पूछने के बहाने...
ReplyDeleteमन के बहुत करीब लगी...
साधुवाद!
आभार आपका कविता से जुड़ने के लिए।
Deleteसही कहा आपने। हमारे यहाँ भी गाँव में सब यही कहते हैं कि लड़कियां पढ़कर तोर-मोर करती हैं, जिससे शादी की जाय उसमें खोट निकालती हैं। इसलिए पढ़ाओ तो बिलकुल ही नहीं।
ReplyDeleteउसी को लेकर लिखने के लिए प्रेरित हुआ।
Deleteकन्या को शिक्षित करने का अर्थ है - नारी-उत्थान. और नारी-उत्थान का अर्थ है - पुरुष द्वारा स्त्रियों को कुचलने के युग का अंत. और पुरुष द्वारा स्त्रियों को कुचलने के युग के अंत का अर्थ है - लैंगिक-असमानता का अंत, सृजन, सृजन और सृजन !
ReplyDeleteशिक्षा और सामर्थ्यवान होने के बाद भी उत्थान के लिए कठिन संघर्ष देखता हूं।
Deleteब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 21/09/2018 की बुलेटिन, जन्मदिन पर "संकटमोचन" पाबला सर को ब्लॉग बुलेटिन का प्रणाम “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
ReplyDeleteआभार आपका।
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteSorry
Deleteबिल्कुल सटीक ...बहुत लाजवाब...
ReplyDeleteवाह!!!
धन्यवाद।
Deleteबेटियों को पढ़ाने से पहले
ReplyDeleteसोच लो तुम
पढ़ गयीं तो
ज्ञान की बातें करेंगी रोज तुमसे
सुन सकोगे?
सूर्य को देवता कहते हो तुम तो
आग का गोला कहेंगी!
मान लोगे?
अनुपम कविवर waahhhhhh।।
धन्यवाद।
Deleteवाह बहुत सुंदर रचना
ReplyDeleteकविता से जुड़ने के लिए धन्यवाद।
Deleteवाह ! बेटियों के दिल की बात कितनी सरलता से कह दी आपने..बेटियों के बहाने हर स्त्री के मन की बात..
ReplyDeleteप्रशंसा के लिए आभार आपका।
Deleteसार्थक रचना
ReplyDeleteधन्यवाद।
Deleteबहुत ख़ूब ...
ReplyDeleteइस समाज की बेड़ियों जो नहि काट सकते वो बेटियों को पढ़ा लिखा कर इतना मज़बूत कर देंगे की वो अपने आप इन बेड़ियों को तोड़ देंगी
प्रभावी तरीक़े से रखा है विषय को ... लाजवाब ...
आभार।
Deleteआभार आपका। कल देखते हैं।
ReplyDeleteतगड़ी कविता. सो गया था, फिर याद आया कि दिन में आपकी ये पोस्ट बादमें पढ़ने के लिए छोड़ी थी, तो जागकर पढ़ने आया :)
ReplyDeleteइन पंक्तियों को हटा भी दिया जाय या इन्हें एडिट किया जाय तो काम टंच हो जाय !
तोड़ना चाहते हो कफ़स को
तो पहले
इस धरा से प्रदूषण मिटा दो
अरे वाह! इत्ते मेहनत से पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपके सुझाव पर विचार करता हूं।
Deleteहटा दिया।
Deleteआग का गोला हो तो भी जीवनदाता ही है, देवता तो रहेगा ही
ReplyDeleteकविता से जुड़ने के लिए आभार।
Deleteह्र्दय की गहराई से निकली अनुभूति रूपी सशक्त रचना
ReplyDeleteधन्यवाद।
Deleteअच्छी कविता सोच को विकसित करने के लिए ...कम से कम आँखें तो खुल जी जायेंगीं बेटियों की पढ़ाई के बहाने
ReplyDeleteधन्यवाद।
Deleteसोचने वाली बात है .
ReplyDeleteसचमुच एक एक वाक्य सत्य है सत्य के सिवा कुछ नहीं।
ReplyDeleteलाज़वाब रचना सर
सादर।
हो गई शादी तो पति की
ReplyDeleteहर बात को स्वीकार वे कैसे करेंगी?
व्रत धरो, पूजा करो,
हम परमेश्वर! मालिक तुम्हारे!
क्या सहज ही मान लेंगी?
या कहेंगी..
मूर्ख हो तुम!
हक यह तुमको किसने दिया है?
मित्र बन कर रह सको तो रह लो वरना
तलाक देती हूं तुम्हें,
राह कोई और देखो!
साथ फिर भी बेटियों का
दे सकोगे?
जैसे मेरे ही मन की बात…बहुत सुन्दर कविता- उषा किरण
बुद्धिमान नारी को सम्भाल्रना उसके साथ जीवन बिताना आसान नहीं 🙏🙏
ReplyDeleteवाह! बहुत सुंदर सराहनीय 👌
ReplyDeleteसत्य वचन, बेहतरीन सृजन 🙏
ReplyDelete