19 जनवरी, 2025 को राजकीय लाइब्रेरी, एल.टी. कॉलेज वाराणसी में नवगीत कुटुंब समूह के बैनर तले पुस्तक लोकार्पण एवं राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
समारोह में दो पुस्तकों 'नवगीत अर्द्ध शतक भाग -1' और 'एक मुट्ठी भात' का लोकार्पण हुआ जिसके सम्पादक एवं कृतिकार श्री शिवानंद 'सहयोगी' हैं। इसके अलावा 'नवगीत दिशा एवं दशा' इस विषय पर एक परिचर्चा भी हुई जिसमें राजा अवस्थी, डॉ भुवनेश्वर दुबे, डॉ चंद्रभाल सुकुमार, डॉ रणजीत पटेल, गणेश गंभीर जैसे विद्वान वक्ताओं ने अपने सारगर्भित विचार रखे। मुख्य अतिथि डॉ गंगा प्रसाद शर्मा 'गुणशेखर'जी रहे।
प्रसिद्ध गीतकार आदरणीय डॉ बुद्धिनाथ मिश्र जी का अध्यक्षीय उद्बोधन यादगार रहा। इस अवसर पर उन्होने दो गीत भी सुनाए।वीडियो का लिंक... https://youtu.be/nSYiay7sW64?si=3sM-jYYdc6VmD2Kl