बौद्धायन सोसाइटी का बुजुर्गों को
समर्पित प्रकल्प " बोधिश्री
27 फरवरी 2025
आज हम बोधिश्री के सदस्य सारनाथ स्थित कुष्ठाश्रम गए। उनके जीवन और समस्याओं से अवगत हुए। शिवचर्चा में शिव के स्वरूप, शिवत्व पर चर्चा हुई। अभी बुजुर्गों से मिलने , देखने, जुड़ने का क्रम चल रहा है।
आश्रम के मुखिया रमेश चंद्र श्रीवास्तव जिस लगन निष्ठा से आश्रमवासियों की सेवा कर रहे हैं उसकी तुलना नही कर सकते ।सभी आश्रम के लोग माताएं जो उपस्थित थीं ।उन लोगों ने भजन गाया।
इस अवसर पर बौद्धायन के डाॅ अभय कुमार.जैन,देवेन्द्र पाण्डेय, शिवपूजन मौर्य, सौरभ सिंह,राकेश जायसवाल, श्रीमती शशि श्रीवास्तव, योगेन्द्र नाथ सिन्हा और मैं साक्षी बने।
अल्पाहार के साथ सुखद सम्मिलन गोष्ठी ने विराम लिया । उत्तम संयोजन के लिये शिवपूजन मौर्य जी का हार्दिक आभार।
सभी को धन्यवाद, आभार।
डाॅ मञ्जरी पाण्डेय
सचिव, बौद्धायन।