बाहर
लाख अँधेरा हो
उजाला है
लोहे के घर में
लाख अँधेरा हो
उजाला है
लोहे के घर में
मौन हैं
अंधेरे में डूबे हुए खेत
हलचल है
घर में
अंधेरे में डूबे हुए खेत
हलचल है
घर में
बाहर भी
श्रमिक थे, किसान थे
जब तक
सूरज था
सूरज के डूबते ही
मौन हो गये खेत
श्रमिक थे, किसान थे
जब तक
सूरज था
सूरज के डूबते ही
मौन हो गये खेत
उजाले के साथ
शोर का
अँधरे के साथ
मौन का
गहरा नाता दिखता है!
शोर का
अँधरे के साथ
मौन का
गहरा नाता दिखता है!
मौन थे
बुद्ध भी
जब तक अँधेरा था
बुद्ध भी
जब तक अँधेरा था
अँधेरा हो
तो चुप रहना चाहिये
अँधरे में
परिंदे भी
खामोश रहते हैं
मेंढक, झिंगुर के अलावा
कोई शोर नहीं करता।
तो चुप रहना चाहिये
अँधरे में
परिंदे भी
खामोश रहते हैं
मेंढक, झिंगुर के अलावा
कोई शोर नहीं करता।