2.10.10

सबसे अच्छे बापू...!


बापू
मैं जब भी आपकी तश्वीरें देखता हूँ
आप मुझे उतने अच्छे नहीं लगते वकील के कोट में
जितने अच्छे लगते हैं
धोती या लंगोट में !

दिल की बात सच-सच कह दूँ बापू !
आप सबसे अच्छे लगते हैं
पाँच-दस नहीं,
सौ-पचास भी नहीं,
पाँच सौ भी,
जब आते हैं....
हजार रूपए के नोट में !  

32 comments:

  1. सबके मन की बात कही आपने

    ReplyDelete
  2. हज़ार रूपये के नोट और धोती लंगोट ।
    वाह क्या मेल किया है ।
    बहुत सुन्दर विरोधाभास ।

    ReplyDelete
  3. बापू कहाँ -कहाँ अच्छे लगते हैं ...
    वाह ! क्या बात कही !!

    ReplyDelete
  4. सुन्दर भाव...
    गांधी जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  5. गांधी जयंती में तो छोड़ देतें बापू जी को जनाब !

    चुटीली रचना, लिखते रहिये ...

    ReplyDelete
  6. :)
    gahri soch............yahin manav mann hai!!
    bapu ko naman!!
    aur aapko bhi dhanyawad!!

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर। राष्ट्रपिता को नमन।

    ReplyDelete
  8. ये अंदर की बात है देवेंद्र जी!!

    ReplyDelete
  9. बापू की सादगी आज कहाँ है .... १००० के नोट में डाल कर वो सादगी ही ख़त्म कर दी नई सरकार नें .... ये नेता भी तो बापू के नाम पर खा रहे हैं ...

    ReplyDelete
  10. दो अक्टूबर को जन्मे,
    दो भारत भाग्य विधाता।
    लालबहादुर-गांधी जी से,
    था जन-गण का नाता।।
    इनके चरणों में श्रद्धा से,
    मेरा मस्तक झुक जाता।।

    ReplyDelete
  11. आज सभी बापू के राग गा रहे है , जो सही नेता है उसे सब भुल गये.... आज के दिन ही जन्मे थे हमारे लालबहादुर-गांधी जी जो एक सच्चे नेता थे,आज के दिन मेरा इन दोनो को शत शत नमन

    ReplyDelete
  12. बापू के फोटो वाली हजार रुपये के नोटों की बरसात हो तो क्या कहने !

    ReplyDelete
  13. रूपये बापू के बिन भी अच्छे ही लगेंगे ! पर बापू कब ...?

    ReplyDelete
  14. वाह क्या बात कही । आज तो यही सच है। बापू जी व लालबहादुर शास्त्री जी को शत शत नमन। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  15. एकदम सटीक व्यंग...... यही सच्चाई है.....
    बापू व शास्त्री जी को शत शत नमन। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  16. क्या बात कही देवेन्द्र जी।

    वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जब भी वोडाफोन के कैश पेमेंट के लिए कियोस्क पर जाता हूं तो वह बिना गाँधी वाली तस्वीरों को अंदर लेने में मना कर देता है...जैसे ही कोई दस का नोट या पांच सौ का नोट जिस पर गाँधी हों...ये तुरंत ले लेता है।

    मशीन भी गाँधी को मानती है शायद :)

    ( दरअसल वोडाफोन के कियोस्क में सेटिंग है कि बिना गाँधी वाली नोटों को एक्सेप्ट न करे, ताकि नकली नोट की संभावना कम से कम रहे )

    ReplyDelete
  17. बहुत ही भावपूर्ण रचना .... प्रस्तुति के लिए बधाई

    ReplyDelete
  18. मतलब यह है कि बिना गांधीजी का नाम लिए तो हमारा कोई भी काम नहीं चलता। आपकी रचना पढ़कर याद आया कि हिन्‍दुस्‍तान में रिश्‍वत भी गांधी को साक्षी मानकर ही दी जाती है। और लोग कहते हैं कि हमने गांधी को भुला दिया। वे तो हमारी रग रग में बसे हैं। उनकी फोटू वाले कागज ही तो हमें सब कुछ देते हैं।

    ReplyDelete
  19. सार्थक कविता. मै भी समर्पित करता हूँ अपनी ये लाइनें-
    देखता हूँ चुनावों में बंटते आपके फोटो वाले नोट,
    वह भी जेब में रखकर चलता है आपको ,
    जिसके दिल में है खोट.
    यह सब देख कर
    हम जैसों के दिलों को
    बार-बार लगती है चोट !

    ReplyDelete
  20. अच्‍छी प्रस्‍तुति .. बहुत सही !!

    ReplyDelete
  21. राष्ट्रपिता को शत शत नमन ।

    ReplyDelete
  22. वाह क्या बात...!!! राष्ट्र की मानसिकता ही लिख डाली आपने...! बहुत आभार.. देवेन्द्र भईया आपकी अक्वारियम घडी आपका भाई शेयर कर ले?

    ReplyDelete
  23. बहुत अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  24. @S.M.HABIB..
    शौक से..मेरी कहाँ है...मैने भी किसी के ब्लॉग से उड़ाई है।

    ReplyDelete
  25. इस तमाचे की आवाज भी नही आती..बस गाल सहलाता खड़ा हूँ..गाँधी मुझे भी बार-बार याद आते हैं..एटीएम से निकलते गाँधी..डांस-बारों मे बरसते गाँधी..ईएमआई मे बंटते गाँधी..लाल गाँधी, हरे गाँधी, काले गाँधी..टेबल के ऊपर गाँधी..टेबल के नीचे गाँधी..बेड के नीचे बिछे गाँधी..स्विटजरलैंड मे हवा खाते गाँधी..सारा देश अब गाँधीमय हो गया है...मगर कोई बूढ़ा है जो अभी भी रात मे गलियों मे कहीं रोता है..बस आवाज नही आती...

    ReplyDelete
  26. आपने नोट से संबंधित जो जो बातें लिखी है सब नोट (NOTE) कर ली गई है .आभार

    ReplyDelete
  27. zabardast.........ye baat koi bechain aatma hi kah sakti thi.

    ReplyDelete
  28. :))

    http://liberalflorence.blogspot.com/

    ReplyDelete
  29. धोती और लंगोट फिर एक हजार का नोट ! ठीक ही है ............

    ReplyDelete
  30. बापू की "तारीफ़" में लिखा गया ये ब्लॉग मुझे पसंद आया.
    देख रहे हो बापू????
    धन्यवाद.
    WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

    ReplyDelete
  31. बापू की तारीफ़ बहुत अच्छी कविता है।
    पढकर बहुत अच्छा लगा
    हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    मालीगांव
    साया
    लक्ष्य

    ReplyDelete