11.10.10

लैपटॉप



            आज लैपटॉपआया तो मन हुआ, देखूं कि कैसे इन पर उंगलियाँ चलती हैं ! कठिन लग रहा है ..शब्द भाग रहे हैं। कभी इधर तो कभी उधर। सोच रहा हूँ कि सुविधा के चक्कर में नया झमेला तो नहीं मोल ले लिया सर पर !  कितने संवेदनशील हैं इसके बटन ! जरा सा छुओ तो काम चालू ! घंटे भर में लिखो और चुटकी  मे गोल ! फिर सोचता हूँ, सभी तो लिखते हैं इस पर ! फिर मैं क्यों नहीं लिख सकता..! हाँ, अब कुछ मान रहीं हैं कहना मेरा मेरी उंगलियाँ...जो चाहता हूँ वही लिख रही हैं। हैं ! ये क्या खुल गया अचानक से ! कैसिंल करना पड़ेगा। उंगलियाँ चलाऊँ..चूहा नहीं है। उंगलियों को ही चूहा बनाना पड़ेगा..ये करसर क्यों भाग रहा है ? अरे ! सब गायब ! हाय राम ! इतनी देर से लिखा सब बेकार...! बेटा.s.s. अब क्या करूँ..? सब गायब हो गया.s.s.! सी.टी.आर.एल. प्लस जेड दबाइए पापा..s..s आ जाएगा। ओह, यह तो हमे भी पता था क्या बेवकूफों की तरह पूछने लगता हूँ...!  अरे वाह ! सब आ गया..! उंह कौन सा न आता तो मेरा बड़ा भारी नुकसान होता..! कौन सी बढ़िया बात लिख दी थी मैने ! काम चलाऊ लिख ले रहा हूँ। अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। जीवन में कितना कुछ है सीखने के लिए ! उम्र कितनी कम ! कैसे तो लोग समय बर्बाद करते हैं ! कैसे तो लोग इक दूजे से झगड़ते रहते हैं..! क्या यह भी समय बर्बाद करना नहीं..! मुर्ख, मुर्खता में और बुद्धिमान, बुद्धिमानी में ! वह बुद्धि किस काम की जो किसी काम न आ सके..! जिससे किसी का भला न हो ! लिखने और करने में कितना फर्क है ! कवि जितना लिखता है उतना करता क्यों नहीं ! नहीं करता तो फिर क्यों लिखता है ? दूसरे करें..! दूसरे सुधरें..! जग सुधरेगा पर हम नहीं सुधरेंगे..! मंच पर किस कुशलता से समाज सुधार, कुरीतियों पर कटु प्रभार करते हुए मानवता की शिक्षा देंगे ! मंच से नीचे नीचे उतरते ही, मिलने वाले लिफाफे के लिए एक दूसरे से हाथापाई तक की नौबत ! लोभ, मोह, क्रोधसभी का एक साथ निर्लज्ज प्रदर्शन ! वाह रे उपदेशक ! अभी उस कवि सम्मेलन की  बात है, अपने मधुर गीत से मंच की वाह वाही लूटने वाले गीतकार महोदय, कितनी क्रूरता से  शेष न आए साथी कवि का लिफाफा भी झटकने के लिए आयोजक से उलझ रहे थे ! हास्य रस के कवि कितना क्रोध कर रहे थे ! कह रहे थे, मैं न आता तो तुम सब का करूण क्रंदन सुन, श्रोता श्मशान सिधार गए होते ! आधे माल पर तो मेरा ही हक बनता है। वीर-रस के देश भक्त कवि, देश भक्ति छोड़ कितना घिघिया रहे थे संचालक से ! मेरी पत्नी मेरी बाट जोह रही है, मैं वीरता पूर्वक यहां आपके बुलावे पर आ गया..! ऐसा ना कीजिए..! सोचिए जरा..हास्य रस वाले से कुछ कम ताली नहीं बजी थी मेरी कविता पर !” इक-इक ताली के दाम मांगे जा रहे थे..! अरे, मैं कहाँ भटक गया ! दरअसल कुछ चलने लगी हैं उंगलियाँ लैपटॉप पर। बैठकर लिखना कठिन हो गया था लगता है कुछ बात बन रही है। आज इतना ही अभ्यास काफी है। रात के 12 बज रहे हैं। शनीवार है तो क्या हुआ ! कल सुबह मार्निंग वॉक पर नहीं गया तो डार्लिंग ताने देगी...! बस हो गई आपकी घुमाई ? अब क्या पूछना है ! अब तो लैबटॉप भी कीन लिए ! करते रहिए ब्लॉगिंग रात-रात भर..! अरे ! ई का, वो अभीये आ रही हैं ! जाने कैसे जाग गईं ! भगवान भी चैन की नींद देना भूल गए का.. ई पति भक्त पत्नियों को। बस रात-दिन पतियों की चिंता में घुली जाती हैं ! अरे बंद करो रे.s.s..शुभ रात्रि।

31 comments:

  1. .

    ..इक-इक ताली के दाम मांगे जा रहे थे..

    अफ़सोस !

    नए लेपटोप की बधाई।

    .

    ReplyDelete
  2. जरा सा छुओ तो काम चालू ! घंटे भर में लिखो और चुटकी मे गोल ! फिर सोचता हूँ, सभी तो लिखते हैं इस पर !
    lage rahein. sab haath main aa jaega jald.

    ReplyDelete
  3. नए लैपटॉप की बधाई ......

    " जीवन में कितना कुछ है सीखने के लिए ! उम्र कितनी कम ! कैसे तो लोग समय बर्बाद करते हैं ! कैसे तो लोग इक दूजे से झगड़ते रहते हैं..! क्या यह भी समय बर्बाद करना नहीं..! मुर्ख, मुर्खता में और बुद्धिमान, बुद्धिमानी में ! वह बुद्धि किस काम की जो किसी काम न आ सके..! जिससे किसी का भला न हो ! लिखने और करने में कितना फर्क है ! कवि जितना लिखता है उतना करता क्यों नहीं ! नहीं करता तो फिर क्यों लिखता है ? दूसरे करें..! दूसरे सुधरें..! जग सुधरेगा पर हम नहीं सुधरेंगे..! मंच पर किस कुशलता से समाज सुधार, कुरीतियों पर कटु प्रभार करते हुए मानवता की शिक्षा देंगे ! मंच से नीचे नीचे उतरते ही, मिलने वाले लिफाफे के लिए एक दूसरे से हाथापाई तक की नौबत ! लोभ, मोह, क्रोध, सभी का एक साथ निर्लज्ज प्रदर्शन ! वाह रे उपदेशक !"

    बहुत ही शानदार शब्दों में सब कुछ लिख दिया आपने |

    ReplyDelete
  4. कोई बात नहीं देवेन्द्र जी, जल्दी ही आपकी उंगलियों को आदत बन जाएगी...
    ये की बोर्ड के साइज में फ़र्क होने के कारण है.

    ReplyDelete
  5. मेरे साथ बिल्कुल उल्टा मामला है. मैं शुरू से लैपटाप पर काम करती रही हूँ, इसलिए कम्प्युटर के की-बोर्ड पर मेरी उँगलियाँ दर्द होने लगती हैं.

    ReplyDelete
  6. बधाई ।
    हमने जब कार खरीदी , तो दो साल तक स्कूटर पर ही चलते रहे । आसान लगता था । फिर धीरे धीरे आदत पड़ी । आपके साथ भी यही होने वाला है ।

    ReplyDelete
  7. यह असुविधा आम है. एक-एक यूएसबी/वाइरलैस कीबोर्ड और माउस लेकर अपनी मेज़ पर रख लीजिये. कम से कम उस समय काम करने की आसानी रहेगी.

    ReplyDelete
  8. बधाई हो!
    थोड़े दिन में अभ्यास भी हो ही जायेगा!

    ReplyDelete
  9. सब से पहले तो बधाई हो, फ़िर आप उंगली को माऊस क्यो बना रहे हे, बस एक यूबी एस वाला माऊस लगा ले, बहुत मजा आयेगा, ओर लिखने के लिये तो हाथ बचा कर ही लिखना पडेगा,्कोई कठनाई नही, लेकिन ऊंगली की आदत भी बना ले कभी कभी माऊस नही चला सकते तो उस समय मुश्किल होगी, वेसे ऊंगली का माऊस भी दो दिन मे चलाना आ जाता हे

    ReplyDelete
  10. सिखो फिर हमे सिखाओ । इसी बहाने घर आओ ।

    ReplyDelete
  11. Devender Ji
    Sabse Pehle to Naye Laptop ke liye Badhai, Sunder likhte hain aap aaj ki post padhkar bahut romanch hua dil main 2 mahine pehle maine bhi jab Laptop kharida tha to mujhe bhi is samsya se 2-4 hina pada tha ,Phir bhi ek anand bana rehta hai...!

    Shubhkamnayan

    ReplyDelete
  12. नये लैपटॉप के लिये बहुत बधाई। अभी कुछ दिनों बाद ऊँगलियाँ घोड़ों की भाँति दौड़ेगीं।

    ReplyDelete
  13. अभ्यास करते रहिये और हमें ऐसी बढ़िया पोस्ट पढाते रहिये :) नए लैपटॉप की बधाई .

    ReplyDelete
  14. व्लाग का नाम बेचैन आत्मा ।लेकिन आज अभी हाल ही आपका असली रुप दिखा ,पीपल के बृक्ष के सम्बंध में टिप्पणी में ।बृक्ष के नीचे ध्यान लगने वाली बात बहुत सटीक लगी इसीलिये ज्यादातर साधु संत बृक्ष के नीचे ही घ्यानस्थ होते है ! बोधिबृक्ष

    ReplyDelete
  15. Ha,ha,ha! Maine to laptop pe mouse lagwa liya!

    ReplyDelete
  16. देवेंद्र जी,गोद के बच्चे शैतान होते ही हैं!!!
    समझ जाएंगे कुछ दिन में जनाब,आहिस्ता आहिस्ता!

    ReplyDelete
  17. नए लैपटॉप के बहुत-बहुत बधाई हो.
    मुझे भी कुछ दिन दिक्कत आई थी, लेकिन थोड़े संयम और धैर्य से सब ठीक हो गया.
    अब तो कंप्यूटर को सपने में भी देखने का मन नहीं करता.
    आप बस आगे आगे देखते जाइए, कितना आनंद आयेगा आपको.
    आपको पुन: बधाई.
    धन्यवाद.
    WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

    ReplyDelete
  18. धीरे धीरे आदत पड़ जाती हर चीज़ की ... बस खुश रखें सब को ... पत्नी को भी ...

    ReplyDelete
  19. vastav me patniya patiyon ki shubh -chitak hoti hain.,aakhir jivan sangini hain to aapke sukh-dukh ka va sehat ka bhi dhyan bhi unko rakhna hi padta hai na. vaise jabtak kisi cheej ka abhyas nahi hota to shuru- shuru me thodi dikkat to aati hi hai ,baad me sab sahi ho jata hai.
    poonam

    ReplyDelete
  20. majedar !!!!sabke hi sath hota hai ye sab.pr khud anubhav karne ka maja hi kuch aur hai. hai na ....

    ReplyDelete
  21. bahut bahut badhai.... kuch dinon me dosti ho jayegi... fir is sathi ko hardam sath rakhna chahengen....dekhiyega...

    ReplyDelete
  22. अरे ! ये लैपटाप से शुरू करके कहां कहां घुमा लाए.

    ReplyDelete
  23. मुबारक हो...
    अब घूमिये काँधे पे लटका कर....

    सुन्दर लेखन और नए लैपटॉप ...
    दोनों के लिए फिर से बधाई...

    ReplyDelete
  24. नए लैपटॉप के लिए बहुत बहुत बधाई! बहुत सुन्दर पोस्ट! अब तो लैपटॉप आपका सबसे अच्छा दोस्त बनेगा जिसे लेकर आप हमेशा घूमते रहेंगे!

    ReplyDelete
  25. jara sambhal ke rakhiye...

    Laptop samvedansheel hai aur lekhan ek bar phir se bicharon ke dwandwa main le jata hua. Dono ke liye badhai.

    ReplyDelete
  26. नए लैपटाप की बधाई ! और भाभी अब भी आपकी चिंता करती हैं ये जानकर तसल्ली हुई :)

    ReplyDelete
  27. वाह वाह !
    बधाई !

    ReplyDelete
  28. कभी कभी बेख्याली में ...उनीदे होकर जागते वक़्त लेपटोप बड़ी मदद करता है ......

    ReplyDelete
  29. नये लैपटाप के लिये बधाई। जैसे पत्नि की आदत डाल ली वैसे ही उँगलियों की भी डल जायेगी। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  30. रोचक बातें देवेन्द्र भाई.. मुस्कुराते हुए पढ़ी पूरी पोस्ट, कविसम्मेलन वाले व्यंग्य के पास आकर मुस्कराहट थोड़ी ठिठकी की, ऐसा भी होता है? पर अंतिम पंक्तियों तक आते आते होंठों पर वापस आ गईं. आपको बधाई, बढ़िया पोस्ट और नई लेपटाप के लिए...

    ReplyDelete
  31. नये लैपटॉप के लिये बहुत बधाई।

    ReplyDelete