8.3.11

चिड़िया



आज महिला दिवस है। प्रस्तुत कविता  हिंद युग्म में और अपने ब्लॉग में भी एक बार ( वर्ष 2009 ) प्रकाशित कर चुका हूँ।  इस ब्लॉग से जुड़े नये पाठकों के लिये जिन्होंने इसे नहीं पढ़ा है, शीर्षक है....

चिड़िया


चिड़ि़या उडी
उसके पीछे दूसरी चिड़िया उड़ी
उसके पीछे तीसरी चिड़िया उड़ी
उसके पीछे चौथी चिड़िया उड़ी
और देखते ही देखते पूरा गांव कौआ हो गया !

कौआ करे कांव-कांव
जाग गया पूरा गांव
जाग गया तो जान गया
जान गया तो मान गया
कि जो स्थिति कल थी वह आज नहीं है
अब चिड़िया पढ़-लिख चुकी हैं
किसी के आसरे की मोहताज नहीं है ।

अब आप नहीं कैद कर सकते इन्हें किसी पिंजडे़ में
ये सीख चुकी हैं उड़ने की कला
जान चुकी हैं तोड़ना रिश्तों के जाल
अब नहीं फंसा सकता इन्हें कोई बहेलिया
प्रेम के झूठे दाने फेंक कर
ये समझ चुकी हैं बहेलिये की हर इक चाल
कैद हैं तो सिर्फ इसलिये कि प्यार करती हैं तुमसे
तुम इसे
इनकी नादानी समझने की भूल मत करना

इन्हें बढ़ने दो
इन्हें पढ़ने दो
इन्हें उड़ने दो
इन्हें जानने दो हर उस बात को जिन्हें जानने का इन्हें पूरा हक़ है ।

ये जानना चाहती हैं
क्यों समझा जाता है इन्हें 'पराया धन' ?
क्यों होती हैं ये पिता के घर में 'मेहमान' ?
क्यों करते हैं पिता 'कन्या दान' ?
क्यों अपने ही घर की दहलीज़ पर दस्तक के लिए
मांगी जाती है 'दहेज' ?
क्यों करते हैं लोग इन्हें अपनाने से 'परहेज' ?
इन्हें जानने दो हर उस बात को
जिन्हें जानने का इन्हे पूरा हक है ।

रोकना चाहते हो
बांधना चाहते हो
पाना चाहते हो
कौओं की तरह चीखना नहीं
चिड़ियों की तरह चहचहाना चाहते हो....
तो सिर्फ एक काम करो
इन्हें प्यार करो

इतना प्यार करो कि ये जान जायँ
कि तुम इनसे प्यार करते हो !

फिर देखना...
तुम्हारा गांव, तुम्हारा घर, तुम्हारा आंगन,
खुशियों से चहचहा उठेगा।

47 comments:

  1. धन्यवाद सुदर प्रस्तुति

    नारी मनुष्य का निर्माण करती है.नारी समाज की प्रशिक्षक है और उसके लिए आवश्यक है कि सामाजिक मंच पर उसकी रचनात्मक उपस्थिति हो

    ReplyDelete
  2. इन्हें बढ़ने दो
    इन्हें पढ़ने दो
    इन्हें उड़ने दो....सुदर प्रस्तुति .

    ReplyDelete
  3. इन्हें प्यार करो....

    इस प्यारी रचना ने सब कुछ तो कह दिया ! हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ..

    ReplyDelete
  5. फिर देखना...
    तुम्हारा गांव, तुम्हारा घर, तुम्हारा आंगन,
    खुशियों से चहचहा उठेगा।...

    बहुत सुन्दर कविता..बहुत सार्थक विचार...
    बधाई।

    ReplyDelete
  6. कवि‍ता भी और असलि‍यत भी, सुन्‍दर रूपक बांधा है।

    ReplyDelete
  7. बहुत खूब ... सार्थक रचना है ... सभी को महिला दिवस की बहुत बहुत शुबकामनाएं ...

    ReplyDelete
  8. बहुत सशक्त रचना पेश की है आपने!
    महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
    --
    केशर-क्यारी को सदा, स्नेह सुधा से सींच।
    पुरुष न होता उच्च है, नारि न होती नीच।।
    नारि न होती नीच, पुरुष की खान यही है।
    है विडम्बना फिर भी इसका मान नहीं है।।
    कह ‘मयंक’ असहाय, नारि अबला-दुखियारी।
    बिना स्नेह के सूख रही यह केशर-क्यारी।।

    ReplyDelete
  9. ये समझ चुकी हैं बहेलिये की हर इक चाल
    कैद हैं तो सिर्फ इसलिये कि प्यार करती हैं तुमसे
    तुम इसे
    इनकी नादानी समझने की भूल मत करना

    बेहतरीन नज़्म !
    बदलते हुए समय का सुन्दर चित्रण !

    ReplyDelete
  10. बहुत खूबसूरत देव बाबू :-)

    आपका अंदाज़ बिलकुल जुदा है दूसरों से .......गहरी बात अपने तरीके से.....चिड़िया और कौव्वा का बिम्ब बहुत अच्छा था......पर पुरुष क्या सच में कौव्वे ही हैं :-) शायद कुछ हंस भी हैं जो बिकुल उजले और सफ़ेद हैं .....क्यों हैं न ?

    ReplyDelete
  11. सुन्दर प्रस्तुति ..

    ReplyDelete
  12. पाण्डे जी , कमाल करते हो । सुन्दर सोच को इतने ही सुन्दर शब्दों में ढाल कर क्या रचना रचते हो ।
    महिला दिवस पर बेहतरीन प्रस्तुति ।
    बधाई ।

    ReplyDelete
  13. देवेंद्र जी!
    कमाल के जज़्बात पिरोये हैं आपने और इतने खूबसूरत सिम्बल! दिल को छूते हुये एह्सास हैं! आभार!

    ReplyDelete
  14. पाण्ड़े जी!
    फ़ालतू के सरकारी स्लोगन आत्मा विहीन होते हैं, मगर जब आप कहते हैं तो शब्दों के शरीर में प्राणप्रतिष्ठा हो जाती है... माटी के चोले को आत्मा मिल जाती है...बहुत ही सुंदर रचना,आज के दिन के लिये!!

    ReplyDelete
  15. बहुत ही सुंदर रचना, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  16. बेढंगे शीर्षक वाली बेहतरीन कविता

    ReplyDelete
  17. कौवों का चीखना बन्द होने की प्रतीक्षा करें, चिड़ियाँ चहक उठेंगी।

    ReplyDelete
  18. बहुत सुंदर रचना, सारे कॊवे ही कॊवे बचे जी, चिडॆ कहां गये?

    ReplyDelete
  19. महिला दिवस के लिए एकदम सटीक....
    ये बात बिलकुल सही है...

    ReplyDelete
  20. आज के दिन को सार्थक करती सशक्त रचना।

    ReplyDelete
  21. बहुत सुन्दर प्रस्तुति. हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  22. चिड़ियों की तरह चहचहाना चाहते हो....
    तो सिर्फ एक काम करो
    इन्हें प्यार करो

    इतना प्यार करो कि ये जान जायँ
    कि तुम इनसे प्यार करते हो !

    वाह..क्या खूब लिखा है आपने।
    लाजवाब है.....

    ReplyDelete
  23. वाकई बेहतरीन...

    ReplyDelete
  24. अब आप नहीं कैद कर सकते इन्हें किसी पिंजडे़ में
    ये सीख चुकी हैं उड़ने की कला
    जान चुकी हैं तोड़ना रिश्तों के जाल
    अब नहीं फंसा सकता इन्हें कोई बहेलिया
    प्रेम के झूठे दाने फेंक कर
    ये समझ चुकी हैं बहेलिये की हर इक चाल
    कैद हैं तो सिर्फ इसलिये कि प्यार करती हैं तुमसे
    तुम इसे
    इनकी नादानी समझने की भूल मत करना
    bahut unchi baat kah daali ,bahut pasand aai rachna ,padhti hi rahi main .

    ReplyDelete
  25. बहुत सुन्दर प्रस्तुति| हार्दिक शुभकामनायें|

    ReplyDelete
  26. वाह भाई जी,गज़ब की रचना ,कहाँ से चले कविजेट आपके ब्लॉग परहाँ तक पहुंचे /मानना पड़ेगा आपकी कलम का जादू ,आज मन खुश हो गया आपकी कविता से /वाकैपत्थर से देव प्रतिमा गढ़ने का हुनर है आपमे /
    मेरे ब्लॉग पर आपका आना सौभाग्य है मेरा /कभी कभी समय निकल समय दे दिया कीजिये/अपने मोबाइल नो मुझे दीजियेगा /बनारस ससुराल है मेरी /वहां आया तो मिलूंगा आपसे /मेरा नो नोट करिए
    ९४२५८९८१३६/आपका ही ,
    डॉ.भूपेन्द्र सिंह रेवा एम् पी

    ReplyDelete
  27. बहुत सुंदर भाव पिरोये है कविता में
    सच कहते है आप कितने ही लोग कांव-कांव
    करे उसे अब उड़ने से कोई नहीं रोक सकता
    महिला दिवस पर सार्थक कविता !
    मेरे ब्लॉग पर हमेशा स्वागत है !
    बहुत बहुत आभार ......

    ReplyDelete
  28. वाह बेहद सशक्त और सार्थक रचना…………बधाई।

    ReplyDelete
  29. कितने सुन्दर ढंग से आपने बात राखी है कि कोई हृदयहीन ही होगा जो इसे नहीं महसूस पायेगा...

    सार्थक सुन्दर..बहुत सुन्दर रचना...

    साधुवाद !!!

    ReplyDelete
  30. कमाल के बिम्ब लेकर रचना गढ़ी है आपने..... गहन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  31. खूबसूरत ख्याल, देवेन्द्र भाई। हमने तो पहली बार ही पढ़ी है यह कविता, बहुत अच्छी लगी।

    ReplyDelete
  32. "अब नहीं फंसा सकता इन्हें कोई बहेलिया
    प्रेम के झूठे दाने फेंक कर
    ये समझ चुकी हैं बहेलिये की हर इक चाल
    कैद हैं तो सिर्फ इसलिये कि प्यार करती हैं तुमसे
    तुम इसे
    इनकी नादानी समझने की भूल मत करना "

    आज के समाज में स्त्री का सही चित्रण....
    आज भी स्त्री प्रेम के आगे ही लाचार हो जाती है..!!
    लेकिन लोग इसे उसकी बेचारगी समझते हैं...!!
    आज भी इनके मन में ढेर सारे प्रश्न हैं जिनके उत्तर नदारत हैं !!
    बहुत खूबसूरती से आपने शब्दों को पिरोया है....
    धन्यवाद.....
    इस सोच के लिए !!
    मेरे ब्लॉग पर आने के लिए भी !!

    ReplyDelete
  33. बहुत अच्छा लगा इसे पढ़कर सिवाय शीर्षक के। चिड़िया शीर्षक शायद ज्यादा अच्छा रहता इस कविता के लिये।

    ReplyDelete
  34. कमाल की रचना
    बधाई ।

    ReplyDelete
  35. काबिले तारीफ है बहुत - बहुत धन्यवाद !

    ReplyDelete
  36. मैं ज़रूरी काम में व्यस्त थी इसलिए पिछले कुछ महीनों से ब्लॉग पर नियमित रूप से नहीं आ सकी!
    बहुत बढ़िया लिखा है आपने ! उम्दा प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  37. शीर्षक पर अरविन्द जी /अनूप जी से सहमत !

    अत्यंत सुन्दर प्रस्तुति !

    ReplyDelete
  38. ...कविता का शीर्षक चिड़िया ही है।

    ReplyDelete
  39. इन्हें बढ़ने दो
    इन्हें पढ़ने दो
    इन्हें उड़ने दो
    इन्हें जानने दो हर उस बात को जिन्हें जानने का इन्हें पूरा हक़ है ।
    बहुत सुन्दर.

    ReplyDelete
  40. फिर देखना...
    तुम्हारा गांव, तुम्हारा घर, तुम्हारा आंगन,
    खुशियों से चहचहा उठेगा।...


    सुन्दर कविता. सार्थक विचार...

    ReplyDelete
  41. कन्याएं कई क्षेत्रों में झंडे गाड़ रही हैं। समय आने वाला है जब पिताओं को "वर-दान" करना पड़ेगा।

    ReplyDelete
  42. फिर देखना...
    तुम्हारा गांव, तुम्हारा घर, तुम्हारा आंगन,
    खुशियों से चहचहा उठेगा।

    सत्य वचन ..इस प्रेरक कविता पर बंधाई स्वीकारें

    ReplyDelete
  43. बेहद प्रभावशाली रचना ...अनूठी !
    आभार ..

    ReplyDelete
  44. कितनी ख़ूबसूरत रचना ...दिल भर आया...चिड़ियों को कैद करना है तो पिंजरे में नहीं प्यार के खुले आकाश में कैद करो देखो तुम्हारे जीवन में कैसी चहचहाहट भर देंगी 👏👏

    ReplyDelete