14.4.11

तनहाई नहीं रहती.............



तनहाई नहीं रहती
जब कोई नहीं होता

सुबह-सबेरे
चहचहाते पंछी
(थोड़ा सा दाना फेंको, पानी का कटोरा भर दो, मस्त हो गीत गाते हैं।)
दिन भर
काफिला बना कर दौड़ते रहने वाली श्रमजीवी चीटियाँ
(चुटकी भर आंटे से नहला दो, कैसे भूत जैसे दिखते हैं ! )
गंदगी से घबड़ाकर हमेशा मुंह धोती रहने वाली
सफाई पसंद मक्खियाँ
किचन में उछलते रहने वाले चूहे
(जिन्हें पकड़कर पड़ोसी के दरवाजे पर चुपके से छोड़ने में कितना मजा आता था!)
शाम होते ही
ट्यूब की रोशनी के साथ
घर में साधिकार घुस आने वाले पतंगे
पतंगों की तलाश में
छिपकली
जाल बुनती मकड़ियाँ
रात भर खून के प्यासे मच्छर
चौबीस घंटे सतर्क रहने वाला पालतू कुत्ता
हरदम मौके की तलाश में
दबे पांव कूदने की फिराक में
पड़ोस के बरामदे से झांकती काली बिल्ली
फुदक-फुदक कर
मेन गेट से घर में घुसकर
कुत्ते को चिढ़ाते रहने वाले शरारती मेंढक
हमेशा बात करते रहने वाले
पेड़-पौधे
और भी हैं बहुत से जीव
जीते हैं डरे-डरे
इंद्रियों के एहसास से परे
जो मुझे खुश रखते हैं
नहीं रहने देते
तनहाँ।

........................................

30 comments:

  1. आदरणीय देवेन्द्र पाण्डेय जी
    नमस्कार !
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति....शुभकामनाएं...आभार

    ReplyDelete
  2. वाह देवेन्द्र जी.. कमाल का लिखते है!!! आनंद आया पढ़कर... बहुत खूब!

    ReplyDelete
  3. पेड़-पौधे
    और भी हैं बहुत से जीव
    जीते हैं डरे-डरे
    इंद्रियों के एहसास से परे
    जो मुझे खुश रखते हैं
    नहीं रहने देते
    तनहाँ।

    ..............wakai kitna kuch saath rahta hai

    ReplyDelete
  4. और भी हैं बहुत से जीव
    जीते हैं डरे-डरे
    इंद्रियों के एहसास से परे
    जो मुझे खुश रखते हैं
    नहीं रहने देते
    तनहाँ...

    बहुत बार अकेले होने पर ध्यान से देखा है इस जीव-जंतुओं को और बिलकुल ऐसे ही कुछ एहसास हैं मेरे।

    .

    ReplyDelete
  5. किसी के न रहने पर भी तनहाँ न रहने के कारणों ने तो अभिभूत कर दिया.
    शायद यह एहसास ही तो तनहाई का शोर है

    ReplyDelete
  6. छोटे छोटे मित्र आपको कहा एकान्त देंगे?

    ReplyDelete
  7. ये जीव जन्तु परिवार का एक हिस्सा बन कर साधिकार हमारे जीवन में प्रवेश कर जाते हैं।

    ReplyDelete
  8. बच्चो कि किलकारियां , फेरीवाले कि पुकार, गाड़ियों से निकली भोंपू कि आवाज़, इत्यादि... इन सबके के होते भी कभी-कभार तनहा ही है हम सब.

    ReplyDelete
  9. ये जीव जन्तु न जाने कब हम्रारे जीवन का एक हिस्सा बन कर हमारी तनहाइयों को हर लेते हैं.. परन्तु जिन्हें हम रोज देखते हैं, और अचानक एक दिन वो दिखाई नहीं देते तो मन वैसे ही दुखी होता जैसे किसी अपने के लिए..
    बहुत गहराई से विचार किया है आपने... उनके बारे में भी जो इंद्रियों के एहसास से परे हैं.. बहुत खूब

    ReplyDelete
  10. तन्हाई का एहसास स्वयं के मन का है वरना कौन कहाँ तन्हा है ? कभी कभी भीड़ में भी तन्हा होने का एहसास होता है

    ReplyDelete
  11. वाह.....वाह.....अदभुत ......शानदार.....कुछ हटकर .....प्रशंसनीय|

    ReplyDelete
  12. apane parivesh ko bahut sookshmata se avlokan karte hai aap....sabke sath hamesha chahalpahal e rahe...

    ReplyDelete
  13. पेड़-पौधे
    और भी हैं बहुत से जीव
    जीते हैं डरे-डरे
    इंद्रियों के एहसास से परे
    जो मुझे खुश रखते हैं
    नहीं रहने देते
    तनहाँ।
    sach kaha kitna kuchh hai aas-paas ,bahut sundar rachna .

    ReplyDelete
  14. सीय राम माय सब जग जानी करहूँ प्रणाम जोरि जुग पानी
    तत त्वम् असि ....
    समग्र नैसर्गिक तंत्र के साथ तादात्म्य बनाकर रखने वाला व्यक्ति कहाँ अकेला रह सकता है भला ?
    बहुत ही सुन्दर कविता

    कीचन=किचन

    ReplyDelete
  15. आदरणीय अरविंद जी,
    ..किचन ..यहाँ तो सुधार ही दिया।
    ..आभार आपका।

    ReplyDelete
  16. और भी हैं बहुत से जीव
    जीते हैं डरे-डरे
    इंद्रियों के एहसास से परे
    जो मुझे खुश रखते हैं
    नहीं रहने देते
    तनहाँ...
    आदमी तनहा कहाँ रहता है यादें कब पीछा छोडती है और जब इन्सान नहीं, कुछ और होता है |शानदार.....

    ReplyDelete
  17. जो बंदा जड़-चेतन में अभिव्यक्त हो रही अभिव्यक्ति को समझने के प्रयास हो वो कभी भी तनहा कैसे रह सकता है. पाण्डेय जी कुछ लोग तन्हाइयों से घबराते हैं और कुछ भीड़ भाड़ से परन्तु मुझे लगता है की आप दोनों ही स्थितियों में सहज रहते होंगे.

    ReplyDelete
  18. @VICHAR SHOOVYA....JI,
    मेरे लिए अकेले में सहज रहना आसान है भीड़-भाड़ में सहज होना भीड़ पर भी निर्भर करता है।

    ReplyDelete
  19. बेजुबान मित्रों की दोस्ती में अकेलापन कहाँ रह सकता है ?

    ReplyDelete
  20. दिन भर
    काफिला बना कर दौड़ते रहने वाली श्रमजीवी चीटियाँ...

    संवेदनाओं से भरी बहुत सुन्दर कविता...
    बधाई....

    ReplyDelete
  21. अगर किसी को ऐसा एकांत मिल जाए तो समाज में खुलेआम घूम रहे दोपाये जानवरों की इस दुनिया में एकांतप्रिय होना ही पसंद करेगा.. आपकी नज़र को दाद देते हैं हम!!

    ReplyDelete
  22. बहुत सुन्दर ।
    कभी फूल को देखा ?
    वह भी बड़ा प्यारा लगता है ।

    ReplyDelete
  23. तेज नज़र है आपकी ! शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  24. Indriyon ke ehsaas se pare ki duniya bahuy hi kam logon ko naseeb hoti hai...aap dhanya hain aur aapki kavita roopi udgaar ati uttam.

    ReplyDelete
  25. ये अहसास सब को कहां होता है ! साधुवाद !

    ReplyDelete
  26. बहुत सुन्दर वर्णन किया है आपने.जीव ही नहीं हवा भी चलती है तो मजा देता है.और टीन के छत वाले घर में रहो और ओले बरसें तो और भी मजा आता है.
    अपने अंदर झांको,ध्यान करो तो और भी मजा आता है.

    ReplyDelete
  27. हमेशा बात करते रहने वाले
    पेड़-पौधे
    और भी हैं बहुत से जीव
    जीते हैं डरे-डरे
    इंद्रियों के एहसास से परे
    जो मुझे खुश रखते हैं
    नहीं रहने देते
    तनहाँ।

    वाह, क्या खूब लिखा है आपने। ये ही तो हमारे वास्तविक सहचर हैं जो हमें खूश रखते हैं।
    बहुत अच्छी कविता।

    ReplyDelete
  28. मुझे भी इनका साथ प्यारा है ...बहुत अच्छी लगी कविता ..बहुत अच्छी......

    ReplyDelete