15.8.13

आजादी का पर्व

जैसे होली के रंगों में, मस्ती से तुम गाते हो,
जैसे ईद मनाते हो औ. सबको गले लगाते हो,
जैसे क्रिसमस के पेड़ों से भेंट अनोखे पाते हो,
जैसे विजया दशमी का तुम हर्षित पर्व मनाते हो,
जैसे दीवाली में घर को दीपों से सजाते हो,
वैसे ही क्या आजादी का उत्सव भी मनाते हो ?

कौन झूमता है मस्ती से अपने घर आंगन में?
क्या उत्सव होते हैं कभी किसी देवालय में?
खाली फ़र्ज समझकर तुमने राष्ट्र ध्वज फहराया है
राष्ट्रीय पर्व को केवल सरकारी पर्व बनाया है
धन्य-धन्य हे भारत माँ के अमर शहीद जवानो
तुमने ही बस देश का सोया अभिमान जगाया है।

आओ! आजादी के दिन कुछ ऐसा माहौल बनाएं हम
सब पर्वों की खुशियाँ चुनकर अपना देश सजाएं हम
प्रातः लगे होली-सी, दिनभर खुशियाँ ईद सरीखी हों
शाम को क्रिसमस, रात रौशनी, दीवाली सी तीखी हो
बड़े चाव से, बड़ी खुशी से, आजादी का पर्व मनाएं 
इस पावन पंद्रह अगस्त को सबसे उत्तम पर्व बनाएं।

..............................

14 comments:

  1. आज़ादी के पर्व की मुबारकबाद !आप का यह गीत अति श्रेष्ठ !

    ReplyDelete
  2. hats off
    kamal!
    jashne Azadi mubarak

    ReplyDelete
  3. अतिसुन्दर ,स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  4. देश के स्वरूप को पूजें, आज के दिन।

    ReplyDelete
  5. यैसा ही होना तो चाहीये ,मगर होता क्यों नहीं ये सोचकर अजीब लगता है.हर देश में वहाँ का राष्ट्रीय दिन पर्व की ही तरह मननी चाहीये मगर किसी भी देश में यैसा होता हो तो मालूम नहीं.हाँ ,उत्तरी कोरिया में किम इल सुंग की धूम-धडाके के साथ पूजा-आजा होती है.

    ReplyDelete
  6. बिल्कुल...सबसे बढ़ा पर्व है यह|
    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ !!

    ReplyDelete
  7. सार्थक और सुन्दर प्रस्तुति।
    सभी भारतवासियों को 66वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय हिंद।।

    नये लेख : 66वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ब्लॉग या वेबसाइट से कमाई के लिए AdsOpedia का उपयोग कैसे करें?

    ReplyDelete
  8. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  9. आज़ादी का पर्व अब एक छुट्टी से ज्यादा कहां रह गया है ...
    सतान्त्रता दिवस की बधाई और शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  10. सचमुच अब ऐसे कम लोग हैं जो इस पर्व को दीपावली या ईद की तरह मनाते हों । मेरे विचार से तो यह हर त्यौहार से बडा पर्व है । यह 67वां पर्व है । सभी को हार्दिक बधाइयाँ ।

    ReplyDelete
  11. स्वतंत्रता दिवस मात्र झंडा फहराना और छुट्टी मनाना रह गया है,

    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,

    RECENT POST: आज़ादी की वर्षगांठ.

    ReplyDelete
  12. सम सामयिक सुंदर रचना, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. बहुत ही सुन्दर रचना.....
    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ...
    :-)

    ReplyDelete
  14. Afsos ki ye din ham holi,diwali,eed kee tarah nahi manate.....anek shubhkamnayen!

    ReplyDelete