18.4.12

सब्जी महंगी है न ?


सब्जी बाजार में भटकते-भटकते थक हार कर देर शाम अपनी वाली सब्जी की दुकान से सब्जी खरीदने गया तो देखा सभी हरी सब्जियाँ बिक चुकी थीं। आलू, टमाटर, प्याज के अलावा एक छोटी कटहरी अकेले उदास बैठी थी। मैने लपक कर उसे उठा लिया। दुकानदार से पूछा...इहै बचल हौ ! कित्ते कs हौ?” दुकानदार ने एहसान लादते हुए कहा..सबेरे से तीस मे बेचत रहली, आप बीसे दे दिहा। दाम सुनकर मैं चीखा..नान भरे कs मिर्ची अस कटहरी, बीस रूपैय्या में ! काहे लूटत हउआ मालिक ?” दुकानदार झल्लाकर उसे मेरे हाथ से छीनने ही वाला था कि मैने उसे लपक के अपने झोले मे छुपा लिया। खिसियानी हंसी हंसते हुए संत वचन बोलने लगा, ”ठीके हौ, तोहू का करबss ! जौन भाव मिली तौने भाव न बेचबss !! J वह हंसते हुए बोला.. एक घंटा से बाजार मे घूमत हउआ। जब कुल दुकाने कs सब सब्जी ओरा गयल तs ऐसे पूछत हउआ जैसे हजार दू हजार कs खरीद्दारी करे वाला रहला! चार दाईं त हमहीं बतउले रहली कि नेनुआँ, भिंडी, बोड़ा सब चालिस रूपैय्या कीलो हौ। काहे नाहीं तबे कीन लेहला? लगन शुरू हो गयल, काली से यहू भाव न मिली!”

मैं लौटता तभी वहाँ दूसरा व्यक्ति सब्जी खरीदने पहुँचा। सब्जी न देख बड़का झोला लहराते, आश्चर्य व्यक्त करते हुए बोला...अरे ! इत्ती जल्दी दुकान से कुल सब्जी गायब हो गयल ! सबके पास बहुत पैसा हौ मालिक !! अब हम का खरीदी ? मैने उससे कहा, “आप बहुत भाग्यशाली हैं। कम से कम घर जाकर आत्मविश्वास के साथ यह तो कह सकेंगे नसब्जी नहीं मिली तो क्या करें ? आज आलू प्याज ही बना दो। आज तो मैं बड़ा झोला और पूरे सौ रूपये का नोट लेकर गया ही था सब्जी खरीदने।” J

वह मेरी ओर देख कर मुस्कराने लगा।

मैं खुश हुआ कि उसे मेरी बात अच्छी लगी।

दुकानदार बड़बड़ाया....दुकान बढ़ाव रे रमुआँ ! ई दुन्नो मिला एक्कै कटेगरी कs हउअन। इन्हने के सस्ती सब्जी चाही। सरकार से लड़े कs औकात तs हौ नाहीं, बस हमरे कपारे पे सवार हो जइहें। कोई अपने घरे से तs न न देई। समस्या ई हौ कि अब अइसने गाहक ढेर आवे लगलन ! जिनगी झंड हो गयल।   
..........................................................................................   

31 comments:

  1. वाकयी सब्जी बहुत मंहगी है ...

    ReplyDelete
  2. ठीकै कहत है दुकानदरवा !

    ReplyDelete
  3. गहन बात लिखी है|आम आदमी की मुसीबत तो है ही .....

    ReplyDelete
  4. भाई !!
    सचमुच सब्जी का भाव मुझे नहीं पता है ।
    मुहल्ले में बड़ी हंसी उड़ाई जाती है प्राय: ।
    श्रीमती जी कभी कभी बताती हैं तो अपडेट हो जाता है भाव ।
    जय अन्नपूर्णा ।

    ReplyDelete
  5. बड़ा बवाल है मंहगाई भी। देखिये कभी लिखे थे दोहे:

    1.मंहगाई के दौर में ,मन कैसे हो नमकीन,
    आलू बीस के सेर हैं, नीबू पांच के तीन।

    2.चावल अरहर में ठनी,लड़ती जैसे हों सौत,
    इनके तो बढ़ते दाम हैं, हुई गरीब की मौत।

    3.माल गये थे देखने, सुमुखि सुन्दरी के नैन,
    देखि समोसा बीस का, मुंह में घुली कुनैन।

    http://hindini.com/fursatiya/archives/701

    ReplyDelete
  6. वाह क्‍या मुखर अभिव्‍यक्ति है, सब सरेआम.

    ReplyDelete
  7. दै मरदवा चनवा सट्टी पहुच गयला का ? कटहल दो प्याजा की बधाई .

    ReplyDelete
  8. एक दिन नाटी इमली चौराहे की मंदी मंडी से खरीदल जाय हमें साथ ... :)

    ReplyDelete
  9. इतनी समस्या हो गयी हैं, अब किससे किससे लड़ा जाये। जिसकी जो मन हो, वही सुना देता है..

    ReplyDelete
  10. सब्ज़ियां महंगी हो गई हैं लेकिन फिर भी लोग ख़रीद रहे हैं। इसका मतलब यह है कि भारतीयों पास क्रय शक्ति है।
    महंगाई हमें अपनी शक्ति का अहसास कराती है जैसे कि नौकरी करने वाली औरत को उसकी नौकरी शक्ति का अहसास कराती है।
    देखिए
    आधुनिक लगने वाली महिलाओं के जीवन की त्रासदी दर्शाती यह कहानी पढ़ें-
    http://mankiduniya.blogspot.com/

    ReplyDelete
  11. बढ़िया चुटकी देवेन्द्र भाई...

    ReplyDelete
  12. सब्जियों के भाव दिल्ली के मौसम की तरह बदलते रहते हैं . इसलिए जब मौसम सुहाना हो तो एन्जॉय करें , बाकि समय बस काम चलायें .

    ReplyDelete
  13. सही कहा उसने ... सरकार से लड़ने की औकात किसी के पास नहीं ...
    पर इ मंहगाई डाइन भी तो ससुरी मार रही है ... इब का करें ...

    ReplyDelete
  14. हास्य में व्यंग्य का ज़बरदस्त तड़का.....बाकि जो बचा था महंगाई मर गयी ।

    ReplyDelete
  15. सब्जी पर बढ़िया व्यंग्य ... आभार

    ReplyDelete
  16. बहुत सही कहा है आपने ...

    ReplyDelete
  17. अरे! दिल्ली वालों से पूछिए. कोई सब्जी पचास-साठ के नीचे है ही नहीं, आलू छोड़कर.

    ReplyDelete
  18. असली मनोवैज्ञानिक इहै दोकानदार हव्वन!!

    ReplyDelete
  19. बढ़िया मजेदार व्यंग ...पर वाकई सब्जी बहुत ही महेंगी है

    ReplyDelete
  20. जिन्नगी झंड ही नहीं, खंड खंड भी हो गई है कविवर। ’रोटी कपड़ा और मकान’ में प्रेमनाथ मुट्ठी और थैले में मौजूद सामान की तुलना करते थे, ठीक ही था लेकिन अब लोग महंगाई के अभ्यस्त भी हो गये हैं।

    ReplyDelete
  21. i purchase vegetables... from village... it is fresher and cheaper ...
    good post...

    ReplyDelete
  22. gajabb..ekke kategari ke hauvann :)

    ReplyDelete
  23. इंसान की जान , ईमान के अलावा आजकल कुछ भी सस्ता नहीं है !

    ReplyDelete
  24. बिलकुल सही बात. हँ
    i अब किस किस से लडें.

    ReplyDelete
  25. बहुत बढ़िया....
    वाकई आजकल कुछ भी सस्ता नही है ,...

    MY RECENT POST काव्यान्जलि ...: कवि,...

    ReplyDelete
  26. जी हाँ सब्जी बहुत महंगी हैं... सब तरफ महंगाई की मार है तो सब्जी इससे कैसे बचेगी बेचारी..

    ReplyDelete
  27. कुछ ही दि‍न में सब्‍ज़ि‍यों फलों की तरह कम ही खाई जाया करेंगी

    ReplyDelete
  28. hmmm...sach kaha...par isme sabji valon ka koi dosh nhi..vo to hamse bhi jyada pareshan hai mahangai se

    ReplyDelete
  29. १०० रूप्या में सब्जी खरीदबा ... काहे मजाक करत बाटा

    ReplyDelete
  30. बनारस में तो सब्जी बहुत सस्ती है,यहाँ पोखरा,नेपाल में आइये तो भाव सुनकर कहीं बेहोस न हो जाएँ.निनुआ,सिमी,भिन्डी सब १५० रू.किलो में मिलेंगे.

    ReplyDelete