29.6.12

पहिये


रस्ते में
दिखते हैं रोज ही
कांपते/हाँफते/घिसटते/दौड़ते
अपनी-अपनी क्षमता/स्वभाव के अनुरूप
सड़कों पर भागते
पहिये।

इक दूजे पर गुर्राते/गरियाते
पीछे वाले के मुँह पर
ढेर सारा धुआँ छोड़/भागते
बस, ट्रक या ट्रैक्टर के

गिलहरी की तरह फुदकते
छिपकली की तरह
चौराहे-चौराहे सुस्ताते
ग्राहक देख
अचानक से झपटते
आटो के

चीटियों की तरह
अन्नकण मुँह में दबाये
सारी उम्र
पंक्ति बद्ध हो रेंगते
रिक्शों के

आँखों में सिमटकर
गालों पर फूलते
खिड़की के बाहर मुँह निकालकर
पिच्च से थूकते/पिचकते
हारन बजाकर
बचते बचाते भागते
कारों के

बचपन के किसी मित्र को
पिछली सीट पर लादे
इक पल ठिठकते, रूकते, कहते..
"कहिए, सब ठीक है न?"
दूसरे ही पल
गेयर बदल, चल देते
स्कूटर के

या फिर
आपस में गले मिलकर
ठठाकर हँसते
देर तक बतियाते
साइकिल के
पहिये।

रस्ते में
चलते-चलते
इन पहियों को
देखते-देखते
यकबयक
ठहर सा जाता हूँ
जब सुनता हूँ...
'राम नाम सत्य है!'

काँधे-काँधे
बड़े करीब से गुज़र जाती है
बिन पहियों के ही
अंतिम यात्रा।

............................

39 comments:

  1. हर पहिया को इस अंतिम सत्य के चक्के का पता हो तो गाते-गरियाते-इतराते पहिए भी अपनी रफ़्तार की हद में रहें।

    अगर सहमति हो तो इस पहिए को हम आंच पर लें।

    ReplyDelete
  2. यहीं तक काम देंगे ,इस दुनिया से आगे कहाँ चल पायेंगे ये पहिये !

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब है आप की सुंदर रचना पहिए .

    इसी तरह से छंद में आगे कविता कहिये ..

    ReplyDelete
  4. हर तरह के पहिये बस ज़िंदगी में ही साथ देते हैं ..... मौत तो बिना पहियों के ही ले जाती है ...

    काँधे-काँधे
    बड़े करीब से गुज़र जाती है
    बिन पहियों के ही
    अंतिम यात्रा।

    बहुत गहन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  5. कवि हृदय कवि की एक और उत्कृष्ट संवेदनशील रचना .

    ReplyDelete
  6. उड़ते से चलने वाले मुसाफिरों , तुम भी एक पहिया ही हो !
    श्रेष्ठ रचना !

    ReplyDelete
  7. सांस है तो जीवन हैं ...
    जीवन है ...तो तन है मन है ...
    मन है तो बुद्धि है विवेक है ...विचार है ....
    विचार है तो संचार है ....अनवरत चलती जीवन यात्रा है ...!!
    जब सांस ही नहीं तो परिवार है ...कम से कम चार कंधे तो हैं ... अंतिम यात्रा के पहिये ...!!

    मनुष्य जैसे साजिक प्राणी की जीवन यात्रा ....बहुत सुंदर ...गहन अभिव्यक्ति ...हार्दिक बधाई इस रचना के लिये ...!!

    ReplyDelete
  8. साइकिल के पहिये सबसे सहज और नैसर्गिक लगे....हम स्वयं में भागते पहिये बन गए हैं.हम जैसे पहियों से कहीं ठीक यंत्रचालित पहिये हैं जिनपर हमारा नियंत्रण है पर हमारे पहियों पर हमारा भी नहीं !

    ReplyDelete
  9. यह सत्यार्थ केवल बनारस में ही अनुभव गम्य हो सकता है !
    आपने तो यहाँ के जीवन की एक तस्वीर ही रख दी ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप सही कह रहे हैं। बनारस में न होता तो यह अनुभव सहज न होता। बाबा, मुझ जैसे मूढ़ से भी कुछ लिखवा ही लेते हैं।

      Delete
  10. शहरी सड़कों का दृश्य जीवंत हो गया!

    ReplyDelete
  11. ये सारे पहिये जिंदगी भर चलते - घिसटते रहते हैं, फिर वक़्त का पहिया घूमता है और ले जाता है अंतिम यात्रा पर वह भी बिना पहियों के, कितनी अजीब बात है जहाँ जिंदगी बिना पहियों के एक कदम भी नहीं चलती मंजिल बिना पहियों के मिल जाती है... गहन अभिव्यक्ति... आभार

    ReplyDelete
    Replies
    1. शानदार प्रतिक्रिया के लिए आभार संध्या जी।

      Delete
  12. रोड पर किया गहन अध्ययन झलक रहा है कविताई में.

    साधुवाद.

    ReplyDelete
  13. DEEPAK BABA SE SAHMAT

    ISE BHI PADHEN:-
    "कुत्ता घी नहीं खाता है "
    http://zoomcomputers.blogspot.in/2012/06/blog-post_29.html
    अपने अकेलापन को दूर करने के लिए आपको कितने लोंगो की आवश्यकता पड़ेगी?.....अरशद अली
    http://dadikasanduk.blogspot.in/2012/06/blog-post.html

    ReplyDelete
  14. ये पहिये ही शाम कों घर आ के ऐसे सुस्त पड़ जाते हैं जैसे मुर्दे ...
    पर जब चलते हैं तो किसी की पर्व नहीं करना चाहते जीवन की आंधी की तरह ...

    ReplyDelete
  15. जीवन का पूरा चक्र समा दिया पहिये में.....वाह बहुत शानदार।

    ReplyDelete
  16. आपकी कविता का पहिया चलता रहे।

    ReplyDelete
  17. वाह ! बहुत सुन्दर रचना.बधाई हो.रास्ते पर चलते हुये भी कवि जागा हुआ है.

    ReplyDelete
  18. वाह! जीवन के इस सत्य को इतनी सरलता से उजागर कर दिया.
    पहिये से गति तो मिलती है पर वह अबाध गति तो कंधो पर ही होती है

    ReplyDelete
  19. वैचारिक पहिये चले, सधा-संतुलित वेग |
    प्रगट करें पहिये सही, ऊँह उनमद उद्वेग |

    ऊँह उनमद उद्वेग, वेग बढ़ता ही जाए |
    समय फिसलता तेज, मनुज भागे भरमाये |

    बिन पहियों के सफ़र, करे जब सबसे लंबा |
    लगे ना फिर चक्कर, सहायक होना अम्बा ||

    ReplyDelete
  20. बिन पहियों के अंतिम यात्रा ,सब खेल धरा रह जाएगा ...सब छोड़ मुसाफिर जाएगा .
    .पहियों पर ज़िन्दगी ,बिन पहियों के मौत ...बढ़िया प्रस्तुति .

    ReplyDelete
  21. पहियों पर नित दौड़ती सभ्यता..विकास..गति..

    ReplyDelete
    Replies
    1. ठहरना, हताश होना, अपनी कुंद मति...?

      Delete
  22. आपकी अंतिम पंक्तियों ने चमत्कृत कर दिया

    ReplyDelete
  23. अद्भुत दृष्टि... अंतिम पंक्तियाँ तो हतप्रभ कर जाती है....
    सादर बधाई स्वीकारें इस उत्तम सृजन के लिए।

    ReplyDelete
  24. यक्ष ने पूछा - किं आश्चर्यम ? :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. धर्मराज ने तो बता ही दिया है। मैं कोई नई बात थोड़े न लिखा हूँ। जरा सा घुमा के लिखा हँ कि धर्मराज की बात याद आ जाय। :)

      Delete
  25. खूबसूरत कविता है। आंच से होते हुए यहां तक पहुंची। अंतिम पंक्तियां बहुत असरदार हैं...

    ReplyDelete
  26. इत्तेफाक आज ही "आंच "पर पहिये की कसावदार समीक्षा भी पढ़ी ,सब खेल धरा जाएगा अजब छोड़ मुसाफिर जाएगा ,अकड फाकड ,पहिये की हवा , यहाँ भी पधारें -
    ram ram bhai
    बृहस्पतिवार, 30 अगस्त 2012
    लम्पटता के मानी क्या हैं ?

    ReplyDelete
  27. जीवन अर्थों को बिम्बों से संजोती एक बेहतरीन कविता है पाण्डेय जी, आपकी रचनाधर्मिता को बधाई

    ReplyDelete
  28. beautiful lines with emotions and feelings

    ReplyDelete
  29. उत्तम सार गर्भित रचना है देवेन्द्र जी !

    ReplyDelete
  30. गहन अभिव्यक्ति !!! प्रभावपूर्ण कविता...जीवन की आपाधापी और रेलम-पेल में सड़क का नजारा और जीवन का सत्य...आपाधापी में शायद पहियों की जरूरत रहती है लेकिन जीवन के अंतिम सत्य के लिए नहीं...

    ReplyDelete
  31. कल से अब तक तीसरी बार टिप्पणी लिखने जा रहा हूँ, लिखकर जैसे ही पब्लिश करता हूँ कि नेट बाबा अंतर्धान। हम भी आज ज़िद कर लिये हैं कि देखते हैं जोर कितना बाज़ुये कातिल में है। टिप्पणी लिख के जब ब्लैक होल में समा जाता है तो लगता है जइसे कउनो भरा थाल सामने से खीच लिया हो ...सच्ची ..बहुत खराब लगता है। दुबारा-तिवारा टिप्पणी लिखने में हर बार परिवर्तान होइये जाता है। अस्तु, अब प्रारम्भ होता है टिप्पणी लिखने का तृतीय सत्र ...
    लोक-जीवन से प्रारम्भ होकर जीवन-दर्शन के द्वार तक ले जाने वाली यह कविता जीवन की आपाधापी के प्रति पाठक को चिंतन के लिये विवश करती है। कविता वही जो चिंतन की ओर ले जाये...इस उद्देश्य को पूर्ण करती ऐसी कवितायें यूँ ही नहीं लिखी जातीं। संसार को देखने के लिये जिन विशिष्ट चक्षुओं की आवश्यकता होती है उनके स्वामी ही लिख पाते हैं ऐसी कवितायें....सूक्ष्मावलोकन ...और फिर गहन चिंतन ....तभी लेखनी से निकलती हैं ऐसी रचनायें। कविता में पाण्डेय जी ने पहले तो अवलोकन किया और फिर एक संकेत करके छोड़ दिया पाठक के लिये कि अब आप चिंतन कीजिये। उन्होंने कोई निष्कर्ष नहीं दिया ...बल्कि चिंतन के लिये एक आधारभूमि प्रस्तुत करदी....कोई विचार लादा नहीं ...बल्कि पाठकों को अपने-अपने अनुसार चिंतन के लिये स्वतंत्र छोड़ दिया ....और यही इस कविता का सौन्दर्य है।
    पाण्डेय जी की श्रेष्ठ रचनाओं में से एक है यह। मनोज भइया को बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसी रचनाओं को आँच पर रखकर उन्हें और भी निखारने के लिये ...।
    कविता तो बहुतये नीमन है बाकी एगो सिकायत है। जब ऊपर बाला कैमरे का समझ देइये दिया है त दू-चार गो रिलिवेंट फ़ुटुवा डाल देने में का बिगड़ा जा रहा था पाण्डॆय जी का? अइसन कामचोरी काहें?

    ReplyDelete