12.12.15

फर्क

जब कोई दूसरा रास्ता न हो...
आसान है
राह में झरे फूलों को देख हर्षित होना
और...
रौंदते हुए निकल जाना!
कठिन है
ठहरना,
झुकना,
पंजों के बल बैठ
एक-एक फूलों को
हौले-हौले चुनना
और उन्हें
दोनों हाथों से
अंजुरी-अंजुरी उठाकर
एक किनारे
माटी को सुपुर्द करने के बाद
आगे बढ़ना।
रौंद कर चले जांय या सहेज कर
आपकी मर्जी
फर्क
न फूलों पर पड़ेगा
न पौधों पर।

3 comments:

  1. फूलों को रौंदने के लिए पत्थर का दिल चाहिए..और सहेजने के लिए...

    ReplyDelete
    Replies
    1. मनुष्य का क्योंकि मनुष्य में दिल और सोच दोनों होने की सबसे ज्यादा संभावना है।

      Delete