15.8.11

टूटा मौन


टूटा मौन
पसर गया सन्नाटा
वैसे ही जैसे
थमता है शोर
जब आते हैं गुरूजी
कक्षा में

लड़नी होगी
परिवर्तन की लड़ाई
सुधरेगी तभी
लोकशाही
कहीं लोग
खाने के लिए जी रहे हैं
कहीं लोग
जीने के लिए भी नहीं खा पा रहे हैं
कोई सोचता है
क्या-क्या खाऊँ
कोई सोचता है
क्या खाऊँ?
बढ़ा है भ्रष्टाचार
बढ़ी है मंहगाई
अभी तो है
अंगड़ाई
आगे और है
लड़ाई

दे कर
यक्ष प्रश्नों का बोझ
बता कर
समाधान का मार्ग
चले गये गुरूजी
कक्षा से

पसर गया सन्नाटा
छा गई खामोशी
कहीं यह
तूफान से पहले की तो नहीं ?

ऐसे मौके पर
गाते थे बापू
एक भजन
रघुपती राघव राजाराम
सबको सम्मति दे भगवान।

15 comments:

  1. Nice post .

    और देखिए एक भेंट आपके लिए

    मेंढक शैली के हिंदी ब्लॉगर्स के चिंतन का स्टाइल

    जब तक नेता मेंढक प्रवृत्ति नहीं त्यागेंगे तब तक वे सबके कल्याण की बात सोच ही नहीं सकते।

    ReplyDelete
  2. होहिहें वही जो राम रचि राखा .......

    ReplyDelete
  3. अहंकार के पुतलों को सन्मति
    से क्या लेना? जो हमारे लिये मरने को तैयार रहते हैं, हम उनके जीने की तैयारी में सहयोग कैसे करें, यह भी एक प्रश्न है।

    ReplyDelete
  4. जहां जड़ों में मट्ठे की ज़रूरत है वहां पौधे की ऊपरी छंटाई से क्या होगा !

    ReplyDelete
  5. सबको सम्मति दे भगवान।

    ReplyDelete
  6. सबको सम्मति दे भगवान...
    सच को प्रतिबिम्बित करती बेहतरीन रचना...

    ReplyDelete
  7. गुरूजी पढ़ा और सिखा तो ठीक ही रहे हैं,भ्रस्टाचार के विरोध में जनचेतना अछ्छि तरह जागरूक हो रही है.ये येक अछ्छी बात है.गुरूजी को कैद कर लिया गया है और लोग सड़क पे उतर आये हैं.
    मगर यदि जनलोक्पालबिल ही को पास कर दिया जाय और सरकार इसके तहत सारे देश में अनेक कर्मचारियों की भारती करे,जगह - जगह कार्यालय स्थापना करे और भ्रस्टाचार के खिलाफ कार्यवाही सुरु करे,तो जो भ्रस्टाचार इसके कर्मचारी करेंगे उसको कौन देखेगा ?प्रधानमन्त्री,न्यायाधीश,सांसद सब इसके नीचे रहेंगे.ये येक तानाशाही खुद ही स्थापित कर सकती है.

    ReplyDelete
  8. sarthak baat ...sanmati hi chahiye ab...

    ReplyDelete
  9. sach kaha tufan ke pahle ki khamoshi hai..lekin ab swar sunayi dene lage hain tufan ke.

    ReplyDelete
  10. भगवान तो सम्मति देने को तैयार हैं पर ये लेने को कहां तैयार हैं?

    रामराम.

    ReplyDelete
  11. @@कोई सोचता है
    क्या-क्या खाऊँ
    कोई सोचता है
    क्या खाऊँ?..
    सही बात भाई जी.आभार.

    ReplyDelete
  12. कहीं लोग
    खाने के लिए जी रहे हैं
    कहीं लोग
    जीने के लिए भी नहीं खा पा रहे हैं
    कोई सोचता है
    क्या-क्या खाऊँ
    कोई सोचता है
    क्या खाऊँ?

    यतार्थ को दर्शाता गहरा कटाक्ष.........बहुत ही सुन्दर |

    ReplyDelete
  13. सन्मति ..हाँ! भगवान् सबको दे .

    ReplyDelete