21.10.12

लंका का मेला

16 comments:

  1. वाह बिन गए ही लुत्फ़ उठा लिया -आभार!

    ReplyDelete
  2. बढ़िया है जी ।

    शुभकामनायें ।।

    ReplyDelete
  3. चेतगंज वाली दिखानी थी न . बहुत दिन हुआ देखे हुए .

    ReplyDelete
  4. वाह, बहुत ही सुन्दर चित्र । आनन्द आता है मेले में ।

    ReplyDelete
  5. वाह ! बहुत ही सुन्दर,हेडर तो लाजवाब है.

    ReplyDelete
  6. गजब फोटू खैंचे हो बाबू !

    ReplyDelete
  7. मेले का चित्र बहुत हि सुंदर लगा....
    :-)

    ReplyDelete
  8. हैडर तो लाजवाब है ही, नक्कटैया मेले की सैर भी हो गई। शुक्रिया!

    ReplyDelete
  9. पर जितना प्रसिद्द चेतगंज की है और कही की नहीं है , लोग कहते है की भारत में कार्निवाल नहीं होता ये वही तो है बस इसका रंग रूप धार्मिक है :)

    ReplyDelete
  10. घर बैठे-बैठे आपके छायाचित्रों के माध्यम से बनारस की सैर हो जाती है.

    ReplyDelete
  11. गज़ब........लंका का मेला ??? ये बनारस में है?जरा समझाइये कृपया.
    तस्वीरें देखकर आनंद आ गया.और वो मिठाई वाली तो उफ़ ....पानी आ रहा है मुंह में.
    ये चेतगंज क्या है ??बड़ी तारीफ़ हो रही है, वह भी दिखाइए न.जमाना हो गया मेला देखे.

    ReplyDelete
    Replies
    1. लंका में ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय है। यह अस्सी से बस एक किमी की दूरी पर है। चेतगंज की नक्कटैया बनारस के लख्खा मेले में शुमार है। वह मेला जिसमें लाखों की भीड़ होती है। अभी उसमें समय है।

      Delete
  12. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  13. वाह! अच्छा लगा ,जन्मदिन की पार्टी यहाँ भी हो रही है ...धन्यवाद ...:-)

    ReplyDelete