21.7.12

मधुबन

यह काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में 'महिला महाविद्यालय' के पास स्थित  'मधुबन' है। जिसे हम विद्यार्थी जीवन में 'पिया मिलन सेंटर' के नाम से जानते थे। कुछ लोग  इसे शराफत से PMC भी कहते थे।:) यहाँ पकृति और कला का सुंदर मिश्रण देखने को मिलता है। यहाँ मूर्तिकला के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी सुंदर मुर्तियाँ तो हैं ही, एक कॉफी हाउस भी है जहाँ प्रायः संगीत के छात्रों का गीटार पर अभ्यास देखा/सुना जा सकता है। आइये दूर की उस मूर्ति को  पास से देखें...


नारी, प्रकृति और यह सुंदर कलाकृति 


एक यह भी।



18 comments:

  1. पीपल के पत्ते दिखे , लत्ते बिना शरीर ।

    सुन्दरता मनभावनी, पी एम् सी के तीर ।

    पी एम् सी के तीर, पीर लेकर हैं लौटे ।

    कितने रांझे-हीर, यहीं पर छुपे बिलौटे ।

    सौन्दर्य उपासक शिष्य, खाय के सैंडिल चप्पल ।

    धूनी रहे रामाय, बुद्धि का दाता पीपल ।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हा हा हा...बहुत खूब.. कविवर, रविवकर जी।

      Delete
  2. अदक्ष हाथों की अनगढ़ मूर्तियाँ -लान तो अच्छा है ....

    ReplyDelete
  3. हाथ कैमरा आपके ,करता रहे धमाल,
    मूरत,सूरत ताकता ,करता नए सवाल !

    ReplyDelete
    Replies
    1. करता नए सवाल, ज़वानी कहाँ गई जी?
      साथी वही कमाल, जनानी कहाँ गई जी?:)

      Delete
  4. मूर्तियों की शिल्प में कवि की शिल्प मिलकर नशा सा कर रही हैं .
    बढ़िया .

    ReplyDelete
  5. हाय...हमने PMC को प्रत्यक्ष क्य़ूं नही देखा? कोई बात नही, आपकी नजर से ही सही.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. अच्छा फ़ोटो खैंचा !

    ReplyDelete
  7. ये तो बड़ी सुन्दर जगह मालूम होती है..
    'पिया मिलन सेंटर'.. बड़ा क्रिएटिव नाम है.. ;)

    ReplyDelete
  8. पुरानी यादें ताज़ा हो गयी |

    ReplyDelete
  9. ये सब तो शानदार है ही, PMC के संस्मरण भी सुनाइये कभी|

    ReplyDelete
  10. पी एम् सी का दृश्य उम्दा है संजय जी की बात से सहमत हूँ कि कोई संस्मरण भी देते तो चार चाँद लग जाते.

    ReplyDelete
  11. जय हो संजय जी के प्रस्ताव का मेज़ थपथपा के अनुमोदन किया जाता है जी । हमें भी PMCके किस्से सुनने हैं ..किस्से होंगे नहीं जे बात हम नहीं मान सकते । फ़ौरन शुरू हो जाइए

    ReplyDelete
    Replies
    1. PMC के किस्से! हम्म..ब्लॉगिंग करना और सुखी रहना आसान नहीं है।:)

      Delete
    2. Bahut suna hai hamne PMC Ke baare mein. ab likh hi dijiye :)

      Delete
  12. बेचैन आत्मा लगता है सचमुच बेचैन है.

    ReplyDelete